Month: November 2021

कोरोना की तीसरी लहर में भागलपुर ने लगाई डवल सेंचुरी ||GS NEWS

कोरोनाबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार भागलपुर में डबल सेंचुरी लगाई है और यह मंगलवार को बढ़ कर 210 तक पहुंच गई है, संक्रमितों में 37 शहरी हैं, जिनमें मायागंज अस्पताल के चिकित्सक, छात्र, जीआरपी और थाने के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, वैसे तो गाइडलाइन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है, लेकिन नागरिक ही उसमें पलीता लगा रहे हैं, वहीं खतरे की घंटी के बीच सिविल सर्जन उमेश प्रसाद शर्मा ने बताया तीसरी लहर के संक्रमण से निपटने के. लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयार है, कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में सौ बेड का वॉर्ड पूरी से तैयार है, सभी बेड […]

गोपालपुर जिलापरिषद पद पर प्रेमलता देवी को मिला रेल इंजन छाप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर जिला परिषद पद पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी जिलापरिषद प्रत्याशी प्रेमलता देवी को रेल का इंजन छाप चुनाव चिन्ह मिला है । वही मौके पर उनके प्रतिनिधि देवर सुभाष यादव बिजली मिस्त्री ने बताया कि क्षेत्र के मुद्दे एवं हुए विकास को लेकर वे अपने भाभी को चुनावी मैदान में उतारी हैं । उन्होंने प्रत्येक पंचायत में गांव गांव जाकर घुमा है वह बिजली मिस्त्री है इसलिए उनका हर परिवार हर तबके के लोगों से जुड़ाव है लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है और यह निर्णय भी प्रखंड के लोगों का था कि वे चुनाव मैदान में उतरे । मौके पर श्री सुभाष ने बताया क्यों प्रेमलता देवी गणेश पहलवान की पुत्रवधू हैं और […]

बोले पप्पू यादव : काहे का बधाई.. जिला पार्षद बने हैं जनता का सेवा करिये ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

दुबारा जिला पार्षद बनी जाप की नेत्री शबाना आजमी के रंगरा स्थित घर पर पहुंचे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जिलापार्षद को बधाई देने की बात कर कहा की काहे का बधाई, जनता ने सेवक चुना है, जनता का सेवा करिये । एमपी, एमएलए और जिलापार्षद बधाई देने लेने के लिये नहीं, सेवा के लिए बनते हैं । पप्पू यादव ने शराबबंदी कानून पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शराबबंदी पर सख्ती करने की आवश्यकता है. छोटे लोग पकड़ा जाते हैं और बड़े लोग बाहर घूम कर आसानी से कानून तोड़ते हैं । उन्होंने कहा जो शराब पीते हैं उन्हें चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित कर देना चाहिए, जो शराब के माफिया हैं उनका आधार […]

नवगछिया में खाद की किल्लत, किसानों में हाहाकार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में खाद की कमी से किसानों में हाहाकार मचा हुआ हैं। मकई व गैंहू की खेती का मुख्य समय हैं। किसान समय से फसल बाेना चाह रहे हैं। किंतु दुकान में खाद का आभाव हैं। बाजार में पोटाश व डीएपी नहीं हैं। लाइसेंसी दुकान में खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान खाद व बीज अधिक रूपये देकर दूसरे जगह से खरीद रहे हैं। गोपालपुर कालूचक के किसान जयप्रकाश सिंह, महेश सिंह, उमेश सिंह ने बताया कि ब्लैक में खाद उपलब्ध हो जाता है।परन्तु उचित मूल्य पर नहीं मिल पाता है। पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार कहते हैं कि पोटाश व डीएपी की कमी के कारण किसान परेशान हैं। नवगछिया, गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों में किसानों को उचित […]

नवगछिया पहुँचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

पूर्व सांसद जाप सुप्रीमों पप्पु यादव ने रंगरा जिलापरिषद के आवास पर सरकार व विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को सबसे पिछड़ा प्रदेश बताया गया हैं। इसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार दोनो जिम्मेदार हैं। वहीं जदयू के द्वारा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल को बेमिसाल बताए जाने पर तंज करते हुए कहा कि हां पिछले 15 वर्षों में हत्या, लूट ,बलात्कार और अपराध का ग्राफ बढ़ा है। वहीं नीतीश कुमार के शराब बंदी के फेल बताते हुए कहा कि शराब का धंधा करने में पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय गुंडे के साथ मिलकर काम कर रही हैं। जो शराब 150 रूपये में […]

नवगछिया के गोपालपुर इस्माईलपुर जिलापरिषद पद के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह आवंटित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने पंचायत चुनाव के लिए गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड में जिला परिषद के पद पर चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। इस संबंध में एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्माइलपुर प्रखंड के. मालपुर दियारा निवासी आशुतोष कुमार को चक्की छाप, इस्माइलपुर निवासी कमलेश्वरी मंडल को लेडी पर्स, नारायणपुर नेवादास टोला निवासी बिरबल कुमार उर्फ आदित्य रत्नम दास को लेटर बाक्स, भिट्ठा निवासी मीना देवी को ताला और चाबी, मालपुर दियारा निवासी विपिन कुमार मंडल को मक्का, संतोष कुमार सुमन को प्रेशर कुकर , सविता देवी को रेल का इंजन चुनाव चिन्ह दिया गया हैं। वहीं गोपालपुर प्रखंड […]

नवगछिया : स्नातक पार्ट वन के छात्रों को प्रायोगिक विषयों की छूटी परीक्षा का मौका 1 दिसम्बर से ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक पार्ट वन 2020 के प्रायोगिक विषयों की छुटी परीक्षा 1 दिसम्बर से लिये जाने की विश्वविद्यालय द्वारा घोषणा की गयी है। यह जानकारी सराफ कालेज के प्राचार्य मो नईम उद्दीन के हवाले से कालेज के प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि सभी परीक्षायें भागलपुर स्थित महाविद्यालय में ली जायेंगी। उन्होंने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बोटनी और जूलॉजी तथा साइक्लोजी की परीक्षा मारवाड़ी कालेज में, गृह विज्ञान और संगीत की परीक्षा एसएम कालेज में ली जायेगी। भूगोल और फंक्सनल हिन्दी की परीक्षा टीएनबी कालेज और फिश एन्ड फिशरीज की परीक्षा जीबी कॉलेज नवगछिया में 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर के बीच ले ली जायेगी। जिन छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा छूट गई है उनके […]

गोपालपुर में 15 उम्मीदवारों नें नामांकन लिया वापस ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के दिन विभन्न पदों के 15 उम्मीदवारों ने अपनी नाम के पर्चे वापस लिये।बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि मुखिया के लिये आठ, पंचायत समिति के लिये एक, सरपंच के लिये एक, वार्ड सदस्य को लिये पांच लोगों ने अपनी नामजदगी के पर्चे वापस लिए। नाम वापसी के बाद मुखिया के 87,पंचायत समिति के 93,सरपंच पद के लिये 65,वार्ड सदस्य पद के लिये 633 व पंच पद के लिये 151 उम्मीदवार चुनावी दंगल में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को मंगलवार को प्रतीक आवंटित कर दिया जायेगा। DESK 04