Month: November 2021

लत्तीपुर के सब्जी मंडी गए कदवा के युवक की मोटरसाइकिल चोरी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की सुबह करीब 8:15 बजे लत्तीपुर के सब्जी मंडी, सब्जी खरीदने गया कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र विनोद कुमार सिंह की एक मोटरसाइकिल बीआर नंबर 10 एए 8509 की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इसकी लिखित शिकायत विनोद ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर किया है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि- गाड़ी मालिक ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है लेकिन, जब घटना स्थल की जांच-पड़ताल की गई तो वह खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है. जब आवेदक से पुनः बात की गई तो, उन्होंने बताया कि- दोनों थाने खरीक व बिहपुर में आवेदन देकर शिकायत की गई है लेकिन, दोनों थाने की पुलिस एक दुसरे के […]

ढोलबज्जा में, जमीन कब्जा कर घर बना रहे अतिक्रमणकारियों व सीओ के खिलाफ बाजार बंद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारDESK 040

जमीन मालिकों ने अपने समर्थकों के साथ थाना गेट के सामने किया धरना प्रदर्शन. ढोलबज्जा: ढोलबज्जा में, बीते शुक्रवार से हीं भू-दान की जमीन बता वहां के दर्जनों महादलित परिवारों ने करीब 80 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर घर बना रहे हैं. जिसके विरोध में जमीन मालिक विन्देश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को बाजार बंद कर सुबह करीब आठ बजे थाना गेट के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि जमीन मालिक द्वारा यह धरना प्रदर्शन उनके जमीन पर कब्जाधारियों व नवगछिया सीओ के खिलाफ किया जा रहा था. धरना पर बैठे राजेश कुमार ने बताया कि- जिस जमीन पर महादलित परिवारों ने कब्जा कर घर बना […]

गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया उम्मीदवार धनंजय कुमार उर्फ़ दमदम यादव को मिला टेम्पू छाप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

अंतिम 11वें चरण में 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव को चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप मिला है । वहीं इस बाबत धनंजय कुमार नें बताया कि चुनाव चिन्ह उनका सबसे जाना पहचाना हैं बच्चा बच्चा टेम्पू को जानता पहचानता हैं ग्रामीण हो या शहरी हर जगह टेम्पू दिखता हैं इसलिए भी मतदाताओं को EVM में खोजनें में परेशानी भी बिल्कुल नहीं होगी । EVM के 4 नंबर पर टेम्पू छाप रहेगा जहाँ मतदाता वोट कर भारी मतों से विजयी बनाएंगे । वहीं मौके पर उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

गोसाईं गाँव पंचायत समिति दक्षिणी से राजीव उर्फ़ अशोक यादव टेंट वाले को मिला चुनाव चिन्ह कुदाल छाप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण 11वें में हो रहें चुनाव में गोपालपुर प्रखण्ड के गोसाईं गाँव पंचायत के पंचायत समिति पद दक्षिणी भाग के उम्मीदवार राजीव कुमार राय उर्फ़ अशोक यादव टेंट वाले को कुदाल छाप चिन्ह मिला हैं । वहीं इस बाबत उनके पुत्र अमित कुमार नें बताया कि घर घर में उपयोग होने वाले सामग्री कुदाल को हर कोई पहचानता हैं । उनका चुनाव चिन्ह एक ऐसा समान हैं जो हर किसान व परिवार में उपलब्ध होता हैं इसलिए भी प्रचार करनें में काफ़ी सहूलियत होगा । वहीं मौके पर प्रत्याशी राजीव कुमार राय उर्फ़ अशोक यादव, उनके भाई जगत लाल यादव, अमित कुमार, अजिताभ कुमार सहित कई समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को मिला सिलाई मशीन छाप

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदपंचायत चुनाव 2021Barun Kumar Babul0

अंतिम 11 में चरण में 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है । वही चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रूपम प्रिया राज देवी ने कहा कि हर घर में सिलाई मशीन का कार्य होता है महिलाएं अपना ब्लाउज पेटीकोट का निर्माण करती हैं । साड़ी का फॉल इत्यादि से शुरुआत करती है सिलाई मशीन एक ऐसा मशीन है जिसे सब लोग जानते हैं और पहचानते हैं । इसलिए भी गोपालपुर के मतदाता सोच समझकर सही प्रत्याशी का चयन करेंगे । एक ऐसा प्रत्याशी जो आपके लिए आपके सुख दुख में आपके साथ हिम्मत बना कर रहे […]

उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का नवगछिया स्टेशन पर कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद नवगछिया स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत किया। ज्ञातव्य हो कि उपमुख्यमंत्री भागलपुर से कार्यक्रम कर पटना जाने के दौरान नवगछिया स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत बुके व फूल माला देकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने लक्ष्मीपुर जाने वाली जर्जर सड़क की स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द निर्माण कराने की मांग की। वहीं भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा ने नवगछिया शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभर्थियों की समस्याओं को रखा। जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा और नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल नगर महामंत्री प्रवेश यादव ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातों को रखा। सभी मुद्दों पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द निदान की बात कही। DESK 04

एक ही वाहन से ले जा रहे 32 पशु,पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 5 धराये ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के रंगरा ओपी पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पांच आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित कटिहार जिला के गेड़ावारी निवासी मु. निहाल, कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के सिमरिया निवासी मु. फैसुल हक, मु. शाकिम, अक्खत अली, रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी रंजीत कुमार यादव को गिरफ्तार किया। सभी आरोपित मानसी पशु हाट से पशु को खरीद कर कटिहार जा रहे थे। एक ही गाड़ी पर 32 पशु थे। पशु क्रुडता अधिनियम के तहत नवगछिया सर्किल इंसपेक्टर मार्कडेय सिंह ने एक एक ट्रक, 32 जानवर, 1300 रूपया बरामद कर रंगरा ओपी पुलिस को सौंपा दिया। इस संबंध में रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। DESK […]

नवगछिया में चला मास्क और वाहन जाँच अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला में मास्क एवं वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोलबज्जा थाना की पुलिस बीना मास्क पहने हुए पांच लोगों व इस्माइलपुर थाना की पुलिस भी पांच लोगों को बीना मास्क के गतिविधि सार्वजनिक स्थानों पर पाए गए। इन लोगों से ढ़ाई ढ़ाई सौ रूपये का जुर्माना किया गया। वहीं वाहन जांच में नवगछिया थाना की पुलिस एक वाहन जांच से एक हजार रूपया, गोपलापुर थाना की पुलिस एक वाहन चालक से एक हजार रूपया, ढोलबज्जा थाना की पुलिस एक वाहन चालक से पांच सौ रूपया, परवत्ता थाना की पुलिस एक वाहन चालक से एक हजार रूपया, झंडापुर ओपी पुलिस ने एक वाहन चालक से […]