5
(1)

रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी की तिथि समाप्ति के बाद जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या से कुल 27 पंच उम्मीदवार तो वही सधुआ पंचायत के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 और 7 से पंचायत समिति उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हुए हैं। जो पंच निर्विरोध घोषित हुए हैं, वह है जहांगीरपुर बैसी ग्राम कचहरी पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 और 5, बनिया वैसी पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3, 5 और 6, भवानीपुर पंचायत पंच के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3, 4 और 8, मदरौनी पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6, 7 और 8, मुरली पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 और 8, रंगरा पंचायत के।

पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 और 9, सधुआ चापर पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1, 3, 7, 11, 16 और 18, तीनटंगा दियारा उत्तर के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4, तीनटंगा दियारा दक्षिण के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 और कोशकीपुर सहोरा पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3, 4 और 8 हैं। जबकि सधुआ पंचायत के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 से प्रवीण कुमार उर्फ पवन यादव तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 से संजीव कुमार उर्फ मोती यादव निर्विरोध घोषित हुए हैं।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र से सधुआ पंचायत के 06 और 07 निर्वाचन क्षेत्र से दो-दो प्रत्याशयों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। परंतु नाम वापसी की प्रक्रिया में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक व्यक्ति ने नाम वापसी ले लिया। जिसके बाद शेष बचे दोनों प्रत्याशी प्रवीण कुमार यादव उर्फ पवन यादव और संजीव कुमार उर्फ मोती यादव को निर्विरोध घोषित कर दिया गया। बताते चलें कि पंचायत समिति पद के लिए निर्विरोध घोषित हुए दोनों प्रत्याशी निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य थे। संजीव कुमार उर्फ मोती यादव रंगरा प्रखंड प्रमुख थे तो वहीं प्रवीण कुमार उर्फ पवन यादव रंगरा प्रखंड के उप प्रमुख थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: