Month: June 2021

नवगछिया : वैक्सिनेशन के लिए जागरूकता गीत का लोकार्पण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

वैक्सिनेशन के लिये गांव गांव जा कर जागरूकता अभियान चलाएंगे गुलशन कुमार नवगछिया – इलाके में वैक्सिनेशन को लेकर हावी अफवाह के विरूद्ध गुलशन राजा प्रोडक्शन के बैनर तले वैक्सिनेशन जागरूकता गीत रिलीज किया गया है. गीत के गीतकार गुलशन कुमार हैं और गायिका स्नेहा झा हैं. जबकि संगीत म्यूजिक वर्ल्ड नवगछिया के उमेश कुमार ने दिया है. लोकार्पण के अवसर पर गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि इलाके में वैक्सिनेशन को लेकर तरह तरह की भ्रांति है जिसे देखते हुए स्थानीय कलाकारों की टीम द्वारा इस गीत को तैयार किया गया. गुलशन कुमार ने कहा वे कलाकारों और समाजसेवियों की एक टीम के साथ मंगलवार से ही गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों […]

नवगछिया पीएचसी में हुई प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स टीम की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार मौजूद थे। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों एवं चिकित्सक शामिल हुए। बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग अनुदान राशि का अस्पताल के विकास को लेकर समीक्षा की गई। वैश्विक करुणा महामारी के इस दौर में बचा हेतु टीकाकरण एवं जांच सेम्पलिंग के संबंध में भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डॉ बरुण कुमार ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए आधारभूत व्यवस्था होगी। उन्होंने इसके साथ ही टीकाकरण को लेकर जो भी लोगों में भ्रांतियां हैं उसे दूर करते हुए […]

नवगछिया : हत्या एवं लूट कांड में वांछित अपराधी हथियार गोली के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया पुलिस ने हत्या लूट जैसे जघन्य अपराधिक मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी रोहित यादव उर्फ रंजन यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं चार गोली बरामद किया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित उर्फ रंजन यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराध के मामलों में यह वंचित रहा है। बीते मार्च माह में रोहित उर्फ रंजन यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ने रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मुरली व मदरौनी के बीच में एसबीआई कर्मी निखिल कुमार का लैपटॉप मोबाइल व नगदी लूट लिया था। इस घटना […]

नवगछिया : फौजी की पत्नी ने पति की हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए एसपी से लगाई गुहार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी फौजी अजय यादव हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी पत्नी अपने सभी बच्चों के साथ सोमवार को एसपी एसपी से मिलकर गिरफ्तारी की मांग की। नवगछिया एसपी एसके सरोज ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि 10 से 15 दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पीड़ित परिवार ने एसपी से कहा कि अपराधी तरफ से केस उठाने व जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं। एसपी ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि उनके परिवार को किसी भी तरह के परेशानी या अप्रिय घटना नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी हमारी पुलिस की होगी। वहीं मृतक की पत्नी ने पत्रकारों से बात […]

नवगछिया : कदवा की मूल धरती महादलित टोला बेलसंडी को किसी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का नहीं मिला सहयोग ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

सैकड़ों वर्षों से सड़क के लिए उपेक्षित ग्रामीणों ने खुद मिलकर बनाने लगे सड़क. बाढ़ व बरसात के दिनों टापू में तब्दील हो जाते थे खैरपुर पंचायत के बेलसंडी गांव. वर्षों से एक सड़क के लिए उपेक्षित नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा के मूल धरती महादलित टोला बेलसंडी के प्रति वहां के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की उदासीनता रही है. वहां के लोगों की पीड़ा जब किसी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने नहीं सुनी तो, गांव से फोरलेन सड़क तक एक सड़क के लिए तरस खा रहे बेलसंडी के दर्जनों ग्रामीणों ने खुद मिलकर, सोमवार को करीब तीन सौ मीटर सड़क के निर्माण कार्य में लग गए. लोग खुद कुदाल व टोकडी़ से सड़क पर मिट्टी डाल रहे थे. ग्रामीणों प्रवेश […]

भागलपुर के जिलाधिकारी ने आम लोगों से राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने की अपील की ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर : बिहार सरकार के द्वारा कोरोना के कहर पर अंकुश लगाने के लिए 8 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, हालांकि राज्य सरकार के द्वारा इस दौरान कुछ रियायत ने भी दी गई है, जिसके बाद अब 2 जून से 8 जून तक शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के दुकान और प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक खुले रहेंगे, साथ ही सरकारी कार्यालयों को 25% की उपस्थिति के साथ खोलने और दूध, फल, सब्जी, मांस-मछली की दुकानों के अलावा, कृषि संयंत्र की दुकानों को प्रतिदिन खोलने और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान के अलावे सभी तरह की दुकानें को अल्टरनेट डे खोलने की बात राजय सरकार के द्वारा की गई है, जिसके बाद भागलपुर के जिला […]

भागलपुर : भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित किया गया रक्तदान शिविर ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर : इन दिनों पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटना, घर-घर जाकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा शहर के एक निजी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्वेता सिंह ने कहा कि भागलपुर के इतिहास में पहली बार भाजपा महिला मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है, रक्त की कमी भी है […]

नवगछिया : 85 लाख की लागत से मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट के भवन का होगा निर्माण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

डीएस के साथ संवेदक ने स्थल का किया निरीक्षण फोटो भी है। नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल परिसर में मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट को लेकर भवन निर्माण कारी की प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होगा। भवन निर्माण को लेकर निविदा की प्रकिया पूरी कर ली गई है। भवन निर्माण को लेकर स्थल का चयन कर लिया गया है।भवन का निर्माण अनुमंडल अस्पताल के पुराने बिल्डिंग के पीछे किया जाएगा। भवन का निर्माण 85 लाख की लागत से किया जाएगा। भवन की चौड़ाई 15 मीटर एवं लंबाई 20 मीटर की होगी। छह माह तक मदर बेबी केयर यूनिट के भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य है।शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक एवं भवन निर्माण करने वाले संवेदक के द्वारा […]