Month: October 2021

नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे को दी गई विदाई ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

शुक्रवार को नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे को विदाई दी गई। बता दें कि उनका स्थानांतरण मुजफ्फरपुर हो गया है। जिसके बाद उन्हे विदाई दी गई है। विदाई के मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार , दंडाधिकारी रेल सहित स्टाफ मौजूद थे। उनकी जगह पर नवगछिया आरपीएफ में दानापुर से मृणाल कुमार पद ग्रहण करेंगे । बता दें कि अपने कार्यकाल में स्पेक्टर पीएस दुबे ने कई बड़े बड़े मामलों का उद्भेदन भी किया है । उनके रहते कई मामले सुलह हुए हैं। विदाई समारोह के मौके पर आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ द्वारा उन्हें बुके और अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई । वहीं नवगछिया एसपी ने भी उन्हें विदाई देते हुए आगे के लिए […]

नवगछिया : विशेष चेकिंग अभियान में 215 आदमी से लिया गया जुर्माना ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियानवगछिया स्टेशन पर रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी के उपस्थिति में टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें , 215 ऐसे यात्री को मौके पर किराया एवं जुर्माना देने में सक्षम थे वैसे यात्रियों से कुल चौंसठ हजार पाँच सौ रुपये वसूल कर आगे यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई , एवं आठ व्यक्ति को न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिनसे कुल 65 सौ रूपये वसूल किया गया ।टिकट जांच अभियान प्रातः 08 बजे से 14 बजे तक विभिन्न गाडिय़ों में एवं प्लेटफॉर्म पर जारी रहा । न्यायाधीश तेजकुमार प्रसाद ने अधिकारियों से भी मुलाकात की। DESK 04

नारायणपुर के निवर्तमान प्रमुख औऱ प्रमुख पति पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर में शुक्रवार को भवानीपुर ओपी में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार के आदेश पर नगरपारा उत्तर पंचायत के सेक्टर पदाधिकारी शिवेंदु कुमार चंदन ने नारायणपुर प्रखंड की निवर्तमान प्रमुख रिंकु देवी और उसके पति मंटू यादव पर कपड़ा का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट कराने के मामले को सही पाते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामला में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि मधरापुर बाजार के मॉल में खाना खिलाकर महिलाओं को कपड़ा का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए कहा गया।जिसका जाँच किया गया तो पाया गया कि दो महिला को मॉल में खाना खिलाकर साड़ी दिया गया है।दिये गए साड़ी को जप्त करके महिला से […]

गाँव की सियासत को ले हुई सरगर्मी तेज, भावी उम्मीदवार सोशल मिडिया पर झोंक रहें हैं अपनी ताकत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

आगामी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के द्वारा पंचायत के चुनावी मैदान में उतरकर तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। चुनावी समर में भावी उम्मीदवार अपने को औरों से बेहतर और मजबूत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं। राजनीतीक शतरंज के बिसात पर सभी उम्मीदवार अपना मोहरा सटीक बैठना चाह रहा है। परन्तु इस बार मतदाता बहुत हीं ज्यादा चौकन्ना हो गया है। वो भी उम्मीदवारों की तरह अपना रंग ढंग बदल रहें हैं। चौक चौराहों पर और जहां कहीं भी चार लोग एकत्रित नजर आते हैं पंचायत चुनाव की ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं। गाँव की सियासत को लेकर लोगों के बीच सरगर्मी काफ़ी तेज गई […]

कल रविवार को नवगछिया के निराला हेल्थ केयर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, जानकारी के लिए डायल करें 7258814055 ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया में पहली बार नाक, कान, गला, नेत्र, गूंगापन, बहरापन, फिजियो थेरेपी, स्पीच थेरेपी का जांच शिविर शहर के राजेन्द्र कॉलोनी में कल रविवार को लगाया जा रहा हैं । शिविर का आयोजन निराला हेल्थ केयर सेंटर राजेंद्र कॉलोनी में कल 3 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा । जिसके बाबत शिविर के चिकित्सक डॉ अमरकांत रवि नें बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को लगनें वाले स्वास्थ्य शिविर में डॉ० आलोक कुमार, डॉ० मो० जुनेद आलम, डॉ० रत्नेश कुमार, डॉ अमरकांत रवि, डॉ० हिमांशु कुमार अपनें टीम के साथ उपस्थित रहेंगे जो अलग अलग रोगों व समस्याओं के विशेषज्ञ हैं । ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अमरकांत जो कान, गूंगापन, बहरापन रोग विशेषज्ञहैं नें बताया कि […]

सर्राफ कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष को दी गई भावभीनी विदाई ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

स्थानीय बनारसीलाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में 1987 से कार्यरत हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो गोवर्धन दास को महाविद्यालय परिसर में ही गुरुवार को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही साथ उन्हें सेवान्तलाभ भी प्रदान कर दिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो नईम उद्दीन, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, सचिव रामानन्द सिंह, प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह, लेखपाल विनोदानंद मंडल, वरिष्ठ प्राध्यापक अनिल मंडल, श्याम सुंदर शर्मा, रमेश कुमार, अवधेश कुमार वैद्य सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने सेवानिवृत्त प्रो गोवर्धन दास को माला पहनाकर इनके कार्यकाल की भरपूर प्रशंसा की। वहीं सेवानिवृत्त प्रो गोवर्धन दास को शिक्षक संघ सचिव रामानंद सिंह ने अंगवस्त्र और शिक्षक संघ अध्यक्ष अनिल यादव ने रामायण से सम्मानित किया। […]

नवगछिया में आगामी 3 अक्टूबर को लगनें वाले शिविर को लेकर तैयारी शुरू ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया में पहली बार नाक, कान, गला, नेत्र, गूंगापन, बहरापन, फिजियो थेरेपी, स्पीच थेरेपी का जांच शिविर शहर के राजेन्द्र कॉलोनी में लगाया जा रहा हैं । शिविर का आयोजन निराला हेल्थ केयर सेंटर राजेंद्र कॉलोनी में आगामी 3 अक्टूबर रविवार को लगाया जा रहा हैं । जिसके बाबत शिविर के चिकित्सक डॉ अमरकांत रवि नें बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को लगनें वाले स्वास्थ्य शिविर में डॉ० आलोक कुमार, डॉ० मो० जुनेद आलम, डॉ० रत्नेश कुमार, डॉ अमरकांत रवि, डॉ० हिमांशु कुमार अपनें टीम के साथ उपस्थित रहेंगे जो अलग अलग रोगों व समस्याओं के विशेषज्ञ हैं । ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अमरकांत जो कान, गूंगापन, बहरापन रोग विशेषज्ञ हैं नें बताया कि शिविर में आकर लोग अपना जांच करवा सकतें […]

नवगछिया : जनसंपर्क में रंगरा के जहाँगीपुर बैसी पहुँचे जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हिया मंडल, लोगों नें सुनाई अपनीं समस्या ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखण्ड के जहाँगीपुर बैसी में जनसंपर्क करनें हेतू जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हिया कुमार अपनें समर्थक के साथ पहुँचें । वही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या से प्रत्याशी प्रतिनिधि को रूबरू कराया । मौके पर जहांगीरपुर बैसी के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं लेकिन कभी किसी का ध्यान इस पर नहीं जाता है वो लोग कोसी का दंश कोसी के बाढ़ के समय में झेलतें हैं । वही मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल तथा उनके साथ में. मनोज कुमार मंडल व अन्य नें ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से उनके भी समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा […]

बिहपुर : युवक को पीटकर किया घायल ,छीने रूपये ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा निवासी गोपाल कुमार ठाकुर ने गले में गमछा लगाकर देशी कट्टे के बट से पीटकर रुपया छीन लेने का आरोप लगाते हुये थाने में केस दर्ज कराया हैं जिसमें उसने गांव के ही वार्ड नंबर दस निवासी सत्यम चौधरी को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 29 सितंबर की शाम सात बजे राशन खरीदने बजार जा रहा था इसी दौरान उपरोक्त नामजद शराब के नशे में मुझसे टकरा गया और गाली गलौज करने लगा एवं जब मैने मना किया तो गले में गमछा लगाकर देशी कट्टा तान दिया । उसने गमछे को इतनी जोर से खीचा की मेरी सांस रुकने लगी । मैने बचने का प्रयास किया तो कट्टे के […]