Month: July 2022

प्रभात खबर ने सिंगल प्लास्टिक पर रोक को लेकर चलाया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – आज से सिंगल प्लास्टिक पर रोक है. इसको लेकर कई सरकारी कार्यक्रम व प्रक्रियाएं जारी हैं. इन सबसे इतर जनसरोकार के लिए जाने जानेवाले आपके अपने दुख-सुख के साथी प्रभात खबर ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इस क्रम में नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में. बड़ी संख्या में छात्र छत्राओं ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली. इस दौरान बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और अपने माता-पिता व साथियों को भी सजग करने की शपथ ली. कार्यक्रम में प्रबंध समिति के समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रूंगटा, प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं की भी सराहनीय भागीदारी रही. DESK 04

प्रशासन की लापरवाही के कारण मध्यान भोजन खाने से बच्चे बीमार हुए : अरुण यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत झल्लू दास दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय के लगभग दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र मध्यान भोजन (मिड डे मील) खाने से बीमार होने की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. श्री यादव ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि मध्यान भोजन के तहत स्कूली बच्चों को दिए जाने वाला भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है. अगर स्कूली बच्चों को शुद्ध भोजन मिलता तो आज बच्चे बीमार नहीं पड़ते. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जोकि राजद […]

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वां शाखा सम्मेलन संपन्न ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रवि बने इस्माइलपुर शाखा के मंत्री नवगछिया – इस्माइलपुर के सामुदायिक भवन में कामरेड अनिल यादव की अध्यक्षता में पार्टी का 22 वां शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया. सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया फिर पार्टी के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने झंडा गीत गाया. इस अवसर पर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और दिवंगत साथियों के लिये दो मिनट का मौन भी रखा गया. उद्घाटन भाषण कामरेड बोधनारायण मंडल ने दिया जबकि कामरेड पटवारी यादव, मनोज कुमार ने भी अपना उद्गार व्यक्त किया. इसके बाद शाखा मंत्री का चुनाव किया गया, जिसमें रवि कुमार को शाखा मंत्री, अनिल यादव को सहायक शाखा सचिव सर्व सम्मति से चुना गया. मौके पर कामरेड सच्चिदानंद मंडल, पंकज भगत, नागेश्वर मंडल, महेंद्र […]

विहिप बजरंग दल द्वारा निकाला गया आक्रोश मार्च और फूंका पुतला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बीते मंगलवार को उदयपुर,राजस्थान में कन्हैया की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा स्टेशन पार्किंग परिसर से मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए मक्का तकिया चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर पुतला दहन किया गया. आक्रोश में बजरंग दल आरएसएस जिला प्रमुख गौरव कुमार, जिला संयोजक प्रह्लाद कुमार , नगर संयोजक शुभम पोद्दार, प्रखंड संयोजक चितरंजन कुशवाहा, सोशल एक्टिविस्ट सह बजरंग दल कार्यकर्ता प्रिंस गुप्ता,सूरज कुमार, ओम कुमार, राहुल शर्मा, कृष्णा कुमार, बिट्टू कुमार,आयुष खेमका, मानस चिरानिया, शिवम झा सहित अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद थे. चप्पे-चप्पे पर दिखी पुलिस मुस्तैद-कार्यक्रम के शुरुआती से अंत तक नवगछिया इंस्पेक्टर भरत भूषण के साथ कई अन्य पुलिस जवान आक्रोश मार्च के साथ साथ चल रहे थे.  […]

अनुमंडल अस्पताल के साइकिल मैन को दी गयी भावपूर्ण विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के साइकिल मैन के नाम से मशहूर वार्ड एटेंडेंट गोपाल हरिजन के अवकाश ग्रहण करने के बाद उन्हें अस्पताल परिसर में एक समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण विदाई दी गयी.  इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अस्पताल कर्मियों द्वारा उन्हें अंग वस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.  डॉ सिन्हा ने कहा कि गोपाल जी हर वर्ग के लोगों के लिये प्रेरणास्रोत हैं. डॉ सिन्हा ने गोपालजी के फिटनेस की भी तारीफ की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर अस्पताल उपकधीक्षक डॉ अरुण सिन्हा, नवगछिया पीएचसी के प्रभारी डॉ बी दास, डॉ विनय कुमार, परामर्शी अजय कुमार सिंह, प्रवीण जगन्नाथ, सोनू कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.  […]

नारायणपुर : प्रभारी प्रधानाध्यापक का विदाई समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय मधुरापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विपिन लाल पासवान का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विद्यालय परिवार की ओर से बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.जिसमें विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता ने कहा अपने कार्य से विद्यालय को सम्मान दिलाया. सम्मान समारोह का संचालन शिक्षक कुमार विवेकानन्द कर रह थे. समारोह की शुरुआत स्वागत गान से और अंत विदाई गीत से किया गया. मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिका आशीष, उमेश, जितेंद्र, संस्कृति, लीना भारती, निशा, निशा रानी, राजीव, राकेश , कुंदन, कृष्ण , नीतु , खुशबु , तालीमी मरकज नबीब उल्लाह, सज्जाद, रात्रि प्रहरी सद्दाम सभी छात्र-छात्राएँ मौजूद थी. DESK 04

सदस्यता अभियान को लेकर नवगछिया राजद कार्यालय में बैठक का किया गया आयोजन ||GS N3WS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सदस्यता अभियान को लेकर राजद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अध्यक्षता में की गई. बैठक का संचालन मनोज कुमार मंडल उर्फ फौजी साहब कर रहे थे. बैठक में सदस्यता अभियान में गति लाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर अकलियत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, वरिष्ठ राजद नेता नंदू यादव, मजदूर प्रकोष्ठ के गौरी शंकर यादव, केदार शर्मा, लड्डू दास, सुबोध यादव, इंद्रदेव पासवान, कपिल देव मंडल, विभाष चंद्र यादव, दिनेश शर्मा, गुलाब सिंह, मोहम्मद रफीक आलम समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04