Month: November 2022

नवगछिया थाना रोड में ट्रेक्टर के धक्के से टोटो सवार तीन छात्रा और चालक घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना रोड पर मंगलवार सुबह एक ट्रेक्टर के धक्के से टोटो पर सवार तीन छात्रा और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. घायलों में मुरली निवासी मोती दास की पुत्री काजल कुमारी, सधुवा चापर निवासी डोली कुमारी, हरनाथचक निवासी आरती कुमारी और टोटो चालक धरहरा निवासी अभिषेक कुमार है. काजल कुमारी को बेहतर इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी मिली है कि तीनों छत्राएं ट्यूशन पढ़ने नवगछिया आ रही थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टोटो और ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है जबकि दोनों वाहनों के चालकों को […]

बीएलएस कॉलेज के कर्मी के घर भीषण चोरी, चोरों ने उड़ाया नगदी समेत साढ़े चार लाख रुपये का सामान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बीएलएस कॉलेज के कर्मी मुरलीधर झा के घर से सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी, जेवरात समेत कुल साढ़े चार लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली है. करीब चार दिनों से गृहस्वामी समेत पूरा परिवार अपने एक संबंधी के यहां शादी समारोह में नवगछिया के ही सिमरा गांव गए थे. सुबह गृहस्वामी मुरलीधर झा को उसके पड़ोसियों ने मकान का कमरा खुला होने की सूचना दी. जिसके बाद गृहस्वामी घर पहुंचे तो पता चला कि उसके घर में चोरी हो गयी है. चोरों ने मुख्य गेट समेत सात कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की […]

आचार्य का विदाई समारोह || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, बलाहा नारायणपुर के प्रांगण में अवकाश प्राप्त आचार्य चक्रधर प्रसाद सिंह सम्मान सह विदाई समारोह संपन्न हुआ.कार्यक्रम विद्यालय के संरक्षक सियाराम यादव की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया. प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा ने आभार प्रकट करते हुए,आचार्य की कार्यकुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा किए .अन्य वक्ताओं में श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा , सुशील पंडित और रानी दीदी ने अपना अपना विचार प्रकट किया. बहनों ने आचार्य के सम्मान में विदाई गीत गाया.आचार्य चक्रधर ने अपना उद्गार प्रकट कर कहा कि शिक्षक एवं सड़क दोनों यथावत रहते हैं तथा वाहन और बच्चे आगे बढ़ जाते हैं अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि शिष्य को महान बनाने के लिए गुरु […]

जीविका दीदी की चार बकरी चोरी || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी जीविक दीदी बेबी देवी की बकरी देर रात बदमाशों ने चोरी कर लिया. पीड़िता की सास चांदनी देवी ने बताया कि चार- पांच की संख्या में बदमाश सोये हुये अवस्था में आँख पर टार्च जलाकर बकरी चोरी हथियार से लैस हो कर लिया. राजेश दास बतातें है कि चोर हथियार लहराते हुए रायपुर की तरफ स्कार्पियो से भागे. जिसकी सूचना पीड़ित परिजन ने भवानीपुर पुलिस को लिखित में दिया है. वार्ड सदस्य अनिल रविदास ने कहा कि पूर्व में मोबाइल चोरी की घटना भी हुई. पुलिस की गश्ती लगातार हो रही है. फिर भी चोर बेखौफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने बताया कि […]

स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या प्रसाद का निधन ,इलाके में शोक की लहर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के औलियाबाद वार्ड नंबर 9 निवासी 99 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या प्रसाद मोदी का मंगलवार की दोपहर को निधन हो गया.वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।अयोध्या बाबू को 1943 में आजादी के आंदोलन के दौरान भागलपुर सेंट्रल जेल में छह माह रखा था।अयोध्या प्रसाद मोदी अपने पीछे एक भरापूरा परिवार छोड़ गये है. तीन लड़के शिव रतनकुमार मोदी ,देवरत्न प्रसाद मोदी ,और अनिल कुमार है.उनके पोते आकाश , प्रियांशु और पोती खुशबू है। सभी परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है.इनके निधन की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहपुर ,अंचलाधिकारी बिहपुर और झंडापुर ओपी को दे दी गई है.उन्हें शोक संवेदना व्यक्त करते हुये मुखिया ऊषा निषाद,पंसस दरोगा प्रसाद सिंह,सरपंच प्रतिनिधि […]

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा की जमीन का हुआ मापी ,जल्द होगा चहारदीवारी का निर्माण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार कों मडवा में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप , मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी और किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र की अगुवाई में विधानसभा में विकास कार्य धरातल पर दिख रहा है.बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर जो कि काफी प्राचीन मंदिर है और यहां चहारदीवारी नहीं होने के कारण बहुत सारी समस्याएं होती थी. विधायक ने इसका नापी करवाया एवं चारदीवारी बनाने का भरोसा दिया.किसानों का प्रमुख समस्या बिहपुर- जमालपुर पंचायत में जमालपुर केबिन से कृष्णानंद सिंह के बगीचा तक 12 सौ फीट सड़क बनाने का घोषणा किया एवं मडवा में वार्ड 6 और 7 में सामुदायिक भवन एवं मध्य […]