Month: December 2022

बीडीओ ने पंचायत का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिहपुर पश्चिम पंचायत के गाँवों में बीडीओ हरि मोहन कुमार ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाङी केंद्र संख्या 79 में बच्चे की उपस्थित कम देख भड़के गये. सेविका व सहायिका को फटकार लगाया.केंद्र पर मात्र बीस बच्चे मौजूद थे जबकि चालीस होना था. पिछला उपस्थित पंजी में चालीस बच्चे का हाजिरी बना हुआ पाया गया. प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया में शिक्षक की उपस्थित साथ बच्चॊं की उपस्थिती ठीक रहा और मीनू के हिसाब से मध्याह्न भोजन पक रहा था.जल नल योजना को लेकर कुछ ग्रामीण ने शिकायत किया जिसमें तुरंत सुधार किया.वहीं नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने शहजादपुर पंचायत में विद्यालय, आंगनबाडी़ केंद्र सहित अन्य योजनाओं का जांच किया. DESK 04

अंतर महाविद्यालय महिला पुरूष बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहले दिन रहा जीबी कॉलेज का दबदबा ||GS NEES

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के जीबी कॉलेज के ग्राउंड में खेले जा रहे अंतर महाविद्यालय महिला पुरूष बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन दोनों वर्ग में जीबी कॉलेज का दबदबा रहा. जीबी कॉलेज महिला और पुरुष दोनों वर्ग की टीमों ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. गुरुवार को पुरूष वर्ग में जीबी कॉलेज, नवगछिया और जेपी कॉलेज, नारायणपुर के बीच और महिला वर्ग में फाइनल जीबी कॉलेज, नवगछिया और पीजी एथलेटिक्स यूनियन के बीच फाइनल मुकाबला होना है. इससे पूर्व चैंपियनशिप का पहला मैच पुरुष वर्ग में सबौर कॉलेज और बी एल एस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें सबौर कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ. दूसरे मैच महिला वर्ग में पीजी एथलेटिक्स यूनियन और एस एम कॉलेज के […]

किराया मांगने पर जगतपुर में खलासी के साथ मारपीट, थाने में दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जगतपुर गांव के पास एक बस को रोक कर खलासी के साथ मारपीट करने के मामला प्रकाश में आया है. घायल खलासी कटिहार के गेड़ाबाड़ी गोनरबासा निवासी मो परवेज है. परवेज ने घटना के संदर्भ में परवत्ता थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. खलासी परवेज के कहना है कि मंगलवार को पूर्णियां से भागलपुर जाने के क्रम में जगतपुर गांव में सुभाष यादव नाम व्यक्ति के साथ चार पांच युवक बस में चढ़े. जाह्नवी चौक पहुंचने पर सबों से उसने भाड़ा मंगा तो उसके साथ सभी गली गलौज करने लगे और तिलकामांझी में उतरने के समय तक लगातार गाली गलौज करते रहे और सुभाष यादव ने धमकी देते हुए कहा कि कल तुमको […]

दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जमानत अर्जी दायर करने की प्रक्रिया में किये गए बदलावों के विरोध में दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा. बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने संघ भवन में एक बैठक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयनारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित कर निर्णय लिया कि उनलोगों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल माननीय न्यायमूर्ति निरीक्षी न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडेय से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे. अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक जमानत याचिका अर्जी की प्रक्रिया पूर्ववत नहीं हो जाती है तब तक वे लोग खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे. इस अवसर पर अधिवक्ताओं के साथ सचिव सुरेंद्र नारायण मिश्र भी मौजूद थे. इधर बिहार बार काउंसिंल के सदस्य प्रेमनाथ ओझा ने नवगछिया […]

मदहतपुर गांव में दो घरों में चोरों ने दिया भीषण चोरी की घटना अंजाम, चार अन्य घरों में किया चोरी का प्रयास || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के मदहतपुर गांव के नया टोला पुनामा प्रतापनगर में दो घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी कर करीब चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात, नगदी और कीमती समानों की चोरी कर ली है जबकि चोरों ने चार घरों में चोरी करने का असफल प्रयास किया है. गांव में इस घटना के बाद ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंची परवत्ता पुलिस ने घटना के संदर्भ में पीड़ितों से पूछताछ की है जबकि दोनों पीड़ितों के लिखित आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित नागों सिंह ने बताया कि वह अपने घर मे अकेले सोयो हुए थे और देर रात चोरों ने उसके […]