Month: March 2023

गोपालपुर प्रखंड में एक दिवसीय धरना देंगें ग्रामीण || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीणों द्वारा बुधवार को एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।इस आशय का लिखित आवेदन सैदपुर के ग्रामीण शंकर प्रसाद सिंह अशोक ने अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया उत्तम कुमार ने दिया।अपने आवेदन में शंकर प्रसाद सिंह अशोक ने लिखा है कि राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु बीडीओ गोपालपुर का चयन गलत हुआ है।प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व बीडीओ के राष्ट्रपति पुरस्कार के गलत चयन के विरोध में धरना दिया जायेगा। DESK 04

बिहार का बजट समावेशी विकास को आगे बढ़ाने वाला बजट: जदयू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बिहार बजट को समावेशी विकास को आगे बढ़ाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का बजट 2023-24 बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट लोक कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी, समावेशी, संतुलित और स्वागत योग्य बजट है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार बजट 2023-24 में समावेशी विकास के तहत समाज के सभी वर्गों के विकास करने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, रोजगार और समाज कल्याण समेत अन्य क्षेत्रों में भी काफी तेजी से विकास करने की योजना बनाई गई है। वहीं जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने बिहार बजट को रोजगारोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि इस […]

Noimg

सरपंच ने विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चो को दी मौलिक अधिकार की जानकारी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में ग्राम कचहरी ढोलबज्जा के युवा सरपंच सुशांत कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण कर वर्ग छः से आठ तक के विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से नागरिक शास्त्र विषय में संविधान एवं मौलिक अधिकार के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए समय समय पर अभिभावकों की बैठक व प्रतिदिन विद्यालय आनें वालें बच्चो को पारितोषिक वितरण की बात कही गई हैं। युवा सरपंच से पढ़ने से बच्चे काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे थें। DESK 04

खरीक में होली,शव-ए-बरात और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना में मंगलवार को होली,शव-ए-बरात और रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में समाज के जागरूक लोगो और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर थानाध्यक्ष ने मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार होली और शव-ए-बरात एक ही दिन है.इसलिए, दोनों त्योहार को भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में बनाकर पूरे जिले को सामुदायिक एकता का परिचय दें। मौक़े पर प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव, नरेश दास, धर्मेन्द्र कुमार, नियामत अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

आशियाना बचाने के ग्रामीणों नें कसी कमर : चंदा कर बंडाल बनाने का काम किया गंगा में शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला और झल्लूदास टोला के ग्रामीणों ने कटाव रोकने के लिये गंगा नदी में 2250 फीट लंबा बंडाल बनाने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को ही ग्रामीणों ने गंगा मैया की पूजा अर्चना कर बंडाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि यह बंडाल गंगा नदी में उत्तर – दक्षिण दिशा में बनाया जा रहा है. बंडाल निर्माण में 1500 बांस लगने की संभावना है जबकि कार्य में 20 पारंपरिक रूप से कुशल मजदूरों को लगाया गया है और बड़ी संख्या में ग्रामीण खुद भी श्रमदान कर रहे हैं. ग्रामीण समाजसेवी विनोद कुमार मंडल ने बताया कि कुर्सेला से बांस मंगाया गया है. बंडाल बनाने में पांच से सात लाख […]

Noimg

फूलों से सजी गाड़ी परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो लोगों ने सोचा आई है बारात ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

फूलों से सजी गाड़ी से उतरकर परीक्षा देने पहुंची नई नवेली दुल्हन , रात में हुई शादी सुबह पहुँची परीक्षा देनें नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में चल रहे स्नातक पार्ट तृतीय की परीक्षा के दूसरे पाली में परीक्षा में अचानक ही कोतुहल मच गया। जब फूलों से सजी दूल्हे की गाड़ी परीक्षा केंद्र पर आकर रूकी। लोगों को लगा कि कोई बारात गलती से कॉलेज की तरफ आ गई है। लेकिन जब हाथ में एडमिट कार्ड लिए गाड़ी से नई नवेली दुल्हन उतरकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की तो वहां मौजूद सभी परीक्षार्थी अचंभित रह गए। जानकारी के मुताबिक बीती रात शादी के बाद अहले सुबह तक रश्मों अदा करने के बाद दूसरी पाली में जी एस की […]