0
(0)

भागलपुर के अलावे कई स्टेशनो मे ट्रेन का परिचालन बाधित होने के कारण घंटों यात्रियों को हो रही परेशानी

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर।

बिहार में सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत निकाली गई वैकेंसी को लेकर युवाओं में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया कई जगह चक्का जाम करते हुए आगजनी भी की उसी बाबत भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई स्टेशनों में ट्रेन का परिचालन बाधित होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में घंटों दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकने पर रेल यात्रियों को हो रही परेशानी।वहीं दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस मे सफर कर रहे रेल यात्रियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजकर 37 मिनट से सुलतानगंज स्टेशन पर रेल को रोका गया हैं। तीन घंटा लगभग बित चुके स्टेशन मे कोई व्यवस्था रेल यात्रियों के लिए नहीं कि गई हैं।साथ ही स्टेशन मे बिजली नहीं होने से एसी बंद पडा है।

उमस भरी गर्मी से काफी परेशानी हो रही हैं।और समय पर भागलपुर व साहेबगंज स्टेशन मे ट्रेन नहीं पहुचने पर काफी नुकसान हो गया हैं।वहीं सुलतानगंज स्टेशन मास्टर दिपक कुमार ने बताया कि भागलपुर स्टेशन मे छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन के कारण दानापुर साहेबगंज 3236 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया हैं।रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर मे चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को लगाया गया हैं।रेल यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पानी कि भी व्यवस्था जगह जगह कि गई हैं। स्टेशन मे बिजली नहीं के सवाल पर कहा कि बिजली पांच घंटों से बाधित हैं।

इसलिए एसी एंव पंखा नहीं चल पा रहा हैं।उमस भरी गर्मी मे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही हैं।बिजली आने पर एंव भागलपुर मे छात्रों का आंदोलन थमने के बाद ससमय ट्रेन रूठ चालू हो जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि नाथनगर मे गरीब रथ ट्रेन को रोका गया हैं।कल्याणपुर स्टेशन मे डीएमयू को रोका गया हैं।रेल यात्रा कर रहे लोग ट्रेन छोडकर बस यात्रा एंव टेम्पो यात्रा से अपने अपने कामों पर जाते देखे गए।इस दौरान भागलपुर,सुलतानगंज नौगाछिया, कहलगांव स्टेशन मे सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए रेल आरपीएफ व जीआरपीएफ एंव सुलतानगंज थाना के सरकिल इस्पेक्टर की गस्ती चालू है ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: