Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

Noimg

इस्माईलपुर में प्रखंडस्तरीय अधिकारियों ने किया जनसंवाद ||GS NEWS

DESK 04 B0

ग्रामीणों को दिया सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नवगछिया के इस्माईलपुर में प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजिन कर आम लोगों को सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया गया । प्रभारी बीडीओ निशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड के लगभग सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति थी । कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया । प्रभारी सीओ ,प्रभारी बीएओ ,मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार सहित बडी संख्या में प्रखंड के लगभग सभी गाँव के ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी । ज्ञात हो की यह जन संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य आमजन और जनता के बीच समन्वय […]

Noimg

गंगा स्नान के दौरान नानी घर आए नाती की डूबने से मौत | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत पूर्वी भिट्ठा पंचायत के 519 चौधरी बासा गांव के दिनेश मंडल का सात वर्षीय नाती विक्की कुमार गंगा में स्नान के दौरान डूब गया घटना के बाद घर में मातम का माहौल छा गया चीख पुकार से लोग गंगा घाट पर पहुंचकर बच्चों को खोजने का तलाश किया स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चों के शव को निकाला गया। इसकी जानकारी तत्काल वार्ड पार्षद राहुल कुमार के द्वारा इस्माइलपुर पुलिस को दिया।मिली जानकारी के अनुसार मृतक के नाना दिनेश मंडल की मां का निधन हो गया था। उसी के श्राद्ध में मृतक विक्की कुमार अपने घर खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के तेलिया बथान गांव से आया था। उसी का श्राद्ध दो दिन पूर्व […]

Noimg

इस्माइलपुर पुलिस ने प्रतिबंध दवाई और विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष एजाज रिजवी ने विक्रमशिला पहुंच पथ पर स्थित एक लाइन होटल से परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू यादव जहान्वी चौक पर एक लाइन होटल का संचालन किया करता था। होटल की आर में इनके द्वारा विदेशी शराब और प्रतिबंधित दवाई कोरेक्स को चोरी छिपे बेचा जा रहा था। इस बात की जानकारी इस्माइलपुर पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना के रूप में दी। सूचना के आधार पर इस्माइलपुर पुलिस ने होटल में छापेमारी करते हुए होटल से 1.50 लीटर विदेशी शराब और लगभग 3.90 लीटर कोरेक्स प्रतिबंधित दवाई को बरामद किया है। इस घटना के बाद होटल संचालक […]

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी का अलग-अलग मुकदमा दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर व इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी कर उपयोग करने के मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनुराग कुमार के द्वारा गोपालपुर एवं इस्माईलपुर थाना में आधे दर्जन से अधिक लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर कबूतरा स्थान निवासी चंदन कुमार,छोटेलाल मंडल, विशन देव पासवान, विवेक पासवान, तुलसी मंडल एवं मुंशी. मंडल पर अलग-अलग बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. चंदन कुमार पर 8466 रुपये ,छोटेलाल मंडल पर 7663 रुपये,बिष्णुदेव पासवान पर 25958 रुपये, विवेक पासवान पर 20657 रुपया, तुलसी मंडल एवं मुंशी मंडल पर 7663 रुपये एवं पूर्व का बकाया 15575 रुपया का जुर्माना किया गया है. गोपालपुर थाना में लत्तीपाकर […]

Noimg

इस्माइलपुर बिंंद टोली तटबंध पर कैंप कार्यालय के निकट ध्वस्त हुए भाग का किया निरीक्षण||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : जल संसाधन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने इस्माइलपुर बिंंद टोली तटबंध पर कैंप कार्यालय के निकट ध्वस्त हुए भाग का निरीक्षण किया. फ्लड फाइटिंग में उपयोग की गई सामग्री की जांच की. उन्होंने यहां हुए कटाव की जानकारी भी ली. बताते चलें कि पिछले सप्ताह इस्माइलपुर-बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप कैंप कार्यालय स्थित स्पर संख्या 6 एन के डाउन में लगभग डेढ़ सौ मीटर कटाव हो गया था.इसके रीस्टोरेशन में जल संसाधन विभाग को सप्ताह से अधिक का समय लग गया था. रीस्टोरेशन कार्य में जल संसाधन विभाग के द्वारा कई तरह की सामग्रियों का उपयोग किया गया है. उपयोग की गई सामग्रियों की जांच के लिए उड़नदस्ता टीम आई थी. मौके पर अधीक्षण अभियंता व […]

Noimg

इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर 31.76 मीटर पर बह रही है. चेतावनी का जलस्तर 30.60 मीटर है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से एक बार फिर से विभिन्न स्परों पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. स्पर संख्या छह एन को रीस्टोर करने का कार्य लगातार जारी है. कनीय अभियंता ने बताया कि दिनभर का कराया हुआ कार्य सुबह होते पानी में समा जाता है. जिससे रीस्टोरेशन में परेशानी हो रही है. ध्वस्त तटबंध को भी रीस्टोर करवाया जा रहा है. बंबू रोल व बालू भरी बोरियां डाली जा रही है. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर तटबंध […]

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की चोरी,सीसीटीवी कैमरे से हुई चोर की पहचान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये चोरी हो गई है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि वह अपने घर पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. 28 अगस्त की रात्रि के 12 बजे के बाद केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गयी. ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी की मदद से चोर को पहचान लिया गया है. चोर लक्ष्मीपुर का ही बिट्टू कुमार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. DESK 04