Category Archives: खेल खिलाड़ी

नवगछिया : बांका की टीम को हरा कर भागलपुर की टीम पहुंची सेमीफाइलन में || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बहत्तरा खेल महोत्सव 2021 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार को राइजिंग स्टार भागलपुर ने एसीसी बांका को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. टॉस जीत कर राइजिंग स्टार भागलपुर की टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 389 रनों का टारगेट खड़ा किया. जवाब में उतरी एसीसी बांका टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट के खोकर पर 221 रन बना कर सिमट गयी. राइजिंग स्टार भागलपुर के आलराउंडर अनुभव को मैन ऑफ द मैच दिया गया. जिन्होंने 110 रनों की शानदार पारी खेली और चार ओवर में गेंदबाजी में 33 रन खर्च कर तीन विकेट झटक लिए. मैच […]

नवगछिया : सातवें लीग मैच में राइजिंग स्टार विजयी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – खरीक के बहत्तरा में चल रहे खेल महोत्सव 2021 का सातवां लीग मैच राइजिंग स्टार भागलपुर बनाम विज़न क्लासेज के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जिला परिषद् प्रतिनिधि गगन चौधरी के द्वारा किया गया. राइजिंग स्टार की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के 425 रन बनाए. राइजिंग स्टार के बल्लेबाज बिहारी ने आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 142 रनो की पारी खेला तथा 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किया. जवाब में उतरी विज़न क्लासेज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 250 रन बनाई. राइजिंग स्टार के आलराउंडर बिहारी को मेन ऑफ़ द मैच […]

नवगछिया : ताइक्वांडो खिलाड़ियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय ताइक्वांडो पुमशे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया मे आयोजित की गई. शिविर के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद थे. इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी सह कोच जेम्स, खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. शिविर मे खिलाड़ियों को ताइक्वांडो पुमशे का प्रशिक्षण दिया गया एवं बेसिक मूवमैंट की जानकारी दी गई. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि आगामी ताइक्वांडो प्रतियोगिता एवं पूमसे प्रतियोगिता के लिए जिले के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि आगामी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें. Barun Kumar Babul

कोरोना भी खिलाड़ियों के हौसले को कम नहीं कर पाया, वर्ष 2020 में राष्ट्रीय फलक पर छाए रहे नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ी – सूरज, आशीष, अजीत, दिनकर व पुष्कर का रहा शानदार प्रदर्शन

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – वर्ष 2020 के शुरूआती ढाई माह को छोड़ दिया जाय तो पूरे साल कोरोना से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. ऐसी स्थिति में भी नवगछिया के खिलाड़ियों ने इस वर्ष शानदार उपलब्धि हासिल किया है. मेहनत की बदौलत नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ ने 2020 में कई उपलब्धियां हासिल की. संघ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई खिताब अपने नाम कर भागलपुर, नवगछिया पुलिस जिला का नाम रौशन किया. 1. 14 से 16 जनवरी नारायनपुराम आंध्रप्रदेश में आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2020 में खेलने बाले खिलाड़ी अंदर (14) में अजीत कुमार, पुष्कर कुमार, दिनकर कुमार बिहार को तीसरा स्थान (अंदर 17)में सूरज कुमार, आशीष कुमार […]

नवगछिया : अभाविप नवगछिया इकाई मे चल रहे क्रिकेट टुन्नामेंट में उजानी ने किया जीत दर्ज || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : अभाविप नवगछिया इकाई द्वारा टुन्नामेंट का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि टुन्नामेंट मे आठ टीमों ने भाग लिया था । फाइनल मुकाबला में महदतपुर और उजानी के बीच खेला गया । फाइनल मुकाबला मे महद्दपुर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में टोटल 163 रन का लक्ष्य रखा जिसमें उजानी टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया । टुन्नामेंट मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक पंकज यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव मैच के निर्णायक भूमिका में मृत्युंजय कुंवर, स्कोरर के रूप में श्रवण सुमित थे। मैच मे बिट्टू , प्रिंस राजकुमार, मनीष, पंकज, रवि, लालू, आदि का सहयोग रहा। वहीं मौके पर […]

नवगछिया : गणेशपुर ने जमालदीपुर को हराकर खरीक का फाइनल मैच जीता || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट खरीक के फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन गणेशपुर बनाम स्टार क्लब जमालदीपुर के बीच खेला गया.टॉस किंग्स इलेवन गणेशपुर टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. निमंत्रण मिलने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी स्टार क्लब जमालदीपुर की टीम ने कप्तान वार्नर के 75 रन के बदौलत टी20 मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन बनाया. जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन गणेशपुर की टीम ने गौतम कुमार के 4 विकेट और 70 रन के दम पर 18 ओवर 2 गेंद में 7 विकेट पर 193 रन बना कर रोमांचक फाइनल मुकाबले पर जीत हासिल किया. किंग्स इलेवन गणेशपुर के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज औरमैच […]

नवगछिया : सराफ कॉलेज नवगछिया में एनसीसी के लिए 56 छात्र-छात्राओं की हुई भर्ती || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – स्थानीय बनारसीलाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में मंगलवार को एनसीसी के लिए 56 छात्र-छात्राओं की भर्ती की गई. इस चयन प्रक्रिया में 200 से अधिक छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि एनसीसी में इन छात्र-छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया के दौरान फोर बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के कमांडिंग ऑफिसर, जूनियर कमीशन ऑफिसर और एनसीओ तथा ड्रिल इंस्ट्रक्टर एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मो नईम उद्दीन और केयरटेकर मो खालिद महमूद मौजूद थे. DESK 02

नारायणपुर : क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बलाहा को हराकर चकरामी बना चैंपियन || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर -प्रखंड के शिवधारी सुखदेव हाई स्कूल मौजमा गनौल के ग्राउंड में एमसीसी गनौल दर्शाया आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बलाहा को हराकर चकरामी चैंपियन बना. मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बलाहा की टीम ने 152 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी चकरामी की टीम लक्ष्य प्राप्त कर चार विकेट से जीत कर विजेता बना. एंपायर राहुल मिश्रा एवं राकेश यादव के द्वारा किया गया. कांमेन्ट्री दिलखुश कुमार कर रहे थे टुर्नामेंन्ट का उद्घघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा ने फीता काट कर व विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण भी प्रीतम कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया. आयोजन को सफल बनाने में युवा ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा. DESK […]

नवगछिया में ABVP नें खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद करनें को लेकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Barun Kumar Babul0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा क्रिकेट खिलाड़ी के हौसले बढ़ाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । वहीं मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि यह टूर्नामेंट सात दिन तक चलेगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी एवं एक दूसरे से मैच खेलेगी । मौके पर नेतृत्व कर रहे नगर सह मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि खिलाड़ी को हौसला बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया है। वहीं जिला संयोजक पंकज यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया,नगर मंत्री राहुल राजपाल,नगर सह मंत्री पंकज कुमार, कालेज अध्यक्ष अविश, रवि कुमार,मनिष, राजकुमार आदि मौजूद थे। Barun Kumar Babul