Category Archives: गोपालपुर जिलापरिषद

गोपालपुर : जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें गोपालपुर के कलिंदीनगर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद पर उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर गुरुवार को गोपालपुर प्रखंड के कलिंदीनगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । मौके पर प्रत्याशी कुमारी गुड़िया ने कहा कि वे पहली बार जिला परिषद पद पर चुनावी मैदान में हैं और मतदाताओं में काफी प्रसन्नता है परिवर्तन की लहर में सब उनके साथ हैं और वे अपने जनसंपर्क में मतदाताओं को जिला परिषद पद पर ईवीएम में लेटर बॉक्स के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजय […]

गोपालपुर जिला परिषद उम्मीदवार रूपम प्रिया राज देवी ने मकंदपुर और सैदपुर में किया जनसंपर्क, सिलाई मशीन चलाकर मतदाताओं को दिया संदेश ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने को लेकर गुरुवार को मकंदपुर एवं सैदपुर में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड एक प्राकृतिक आपदाओं से जिला प्रखंड है जहां प्रत्येक वर्ष बाढ़, सुखाड़, आगजनी सहित कई प्राकृतिक आपदाएं भी आती हैं लेकिन उदासीन जनप्रतिनिधि के कारण जिला परिषद पद से किसी प्रकार का कोई राहत नहीं पहुंचाया जाता है। पूर्व के जिला परिषदों ने सिर्फ मतदाताओं को ठगने का कार्य किया है इसलिए मतदाता एकजुट होकर इस बार हमारा साथ दें, निश्चित रूप से आपका एक-एक वोट रूपम प्रिया राज देवी को मजबूत करेगा और गोपालपुर प्रखंड में विकास की […]

गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को मिला सिलाई मशीन छाप

Barun Kumar Babul0

अंतिम 11 में चरण में 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है । वही चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रूपम प्रिया राज देवी ने कहा कि हर घर में सिलाई मशीन का कार्य होता है महिलाएं अपना ब्लाउज पेटीकोट का निर्माण करती हैं । साड़ी का फॉल इत्यादि से शुरुआत करती है सिलाई मशीन एक ऐसा मशीन है जिसे सब लोग जानते हैं और पहचानते हैं । इसलिए भी गोपालपुर के मतदाता सोच समझकर सही प्रत्याशी का चयन करेंगे । एक ऐसा प्रत्याशी जो आपके लिए आपके सुख दुख में आपके साथ हिम्मत बना कर रहे […]

गोपालपुर जिलापरिषद पद पर नामांकन के बाद समर्थकों नें किया हंगामा , प्राथमिकी का आदेश ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में गोपालपुर जिला परिषद के नामांकन के पश्चात आदर्श आचार संहिता उल्घंन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दिया। बताया गया कि गोपालपुर प्रखंड के चपरघट निवासी कुमार अभिषेक की पत्नी कुमारी गुड़िया नामंकन करने के लिए अनुमंडल कार्यलय आई थी। नामंकन के पश्चात प्रवेश द्वार प्रत्याशी के समर्थक द्वारा नारेबाजे की गई। हलांकि अनुमंडल पदाधिकारी ने समर्थकों समझाया भी कि किसी तरह का हंगामा नहीं करे। किंतु अनुमंडल पदाधिकारी के सामने ही वे लोग नारेबाजी करने लगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां पर मौजूद दंडाधिकारी नवगछिया नगर परिषद के प्रबंधक को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया हैं। समर्थकों के द्वारा हंगामा करते हुए विडियो को भी रिकार्ड किया गया हैं। […]

गोपालपुर के बोचाही पहुँची जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज , कहा : सोचे समझे फ़िर वोट करें ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर है जिसके लिए नामांकन प्रारंभ हो चुका हैं । वहीं नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं गुरुवार को रूपम प्रिया राज नें गोपालपुर प्रखंड के बोचाही में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता ध्यान दें पूर्व में किए किसी भी गलती का पुनरावृति ना करें । एक अच्छे व स्वच्छ क्षेत्र का निर्माण करें । गोपालपुर प्रखंड में कई बहुप्रतीक्षित कार्य व कई प्रमुख कार्य हैं जो करवाना बेहद ज्यादा आवश्यक है । बाढ़, कटाव जैसी समस्या पर एक ठोस कदम उठाने […]

गोपालपुर जिलापरिषद हेतु 22 नवंबर को रूपम प्रिया राज देगी नामांकन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पंचायत चुनाव के अंतिम 11वें चरण में नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में चुनाव होना हैं । वहीं जिला परिषद पद के लिए प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी आगामी 22 नवंबर दिन सोमवार को अपना नामांकन नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में दाखिल करेंगी । वहीं जिला परिषद प्रत्याशी के भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती ने बताया कि पहली बार जिलापरिषद पद से उनकी बहन रूपम प्रिया राज जिनका मायका सैदपुर गोडीहरी हैं एवं आवास हरनाथचक में हैं इसबार चुनावी मैदान में है जो गोपालपुर से जिला परिषद पद पर चुनाव लड़ेगी । इस बाबत लगभग दो-तीन महीने से हर गांव में जाकर जनसंपर्क कर ही हैं लोगों से मिल रही हैं व सबलों जिला परिषद के बारे में बता रहीं […]