Category Archives: जयरामपुर गुवारीडीह

बिहपुर गुवारीडीह : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं अविनाश के प्रेरणा स्रोत || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – ग्रामीण स्तर से गुवारीडीह टीले पर सर्च अभियान चलाकर पुरावशेषों को इकट्ठा करने वाले अविनाश कुमार के प्रेरणा स्रोत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. अविनाश कहते हैं कि एक समय जब मुख्यमंत्री विकास यात्रा पर बराबर जा रहे थे तो उस समय यात्रा के क्रम में ही एक जगह पर उन्होंने एक टीले की खुदाई का निर्देश दिया तो उससे कई पुरानी चीजें निकली थी और वह इलाका लोगों के नजरों में आ गया. अविनाश ने कहा कि अखबार में खबर देखने के बाद उसके मन में विचार आया कि उनके जमीन पर भी एक टीला है, हो सकता है कि उस टीले पर भी पुरावशेष हो. इसके बाद अविनाश ने कुछ ग्रामीण मित्रों की सहायता से सर्च अभियान […]

नवगछिया : ऐसे गुवारीडीह हो गया चर्चित || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : प्रभात खबर में नौ जनवरी को गुवारीडीह की खबर पहले पन्ने पर प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद जीबी कॉलेज इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिन्हा की टीम ने गुवारीडीह जा कर पुरावशेषों का अवलोकन किया. टीम में जीबी कॉलेज के प्राचार्य शिव शंकर मंडल, शिक्षक डॉ रंजीत कुमार, प्रो विभांशु मंडल शामिल थे. गुवारीडीह का अवलोकन करने के बाद डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी तिलकामांझी विवि के ऐंसीएन्ट हिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बिहारी लाल चौधरी को दी. इसके बाद पुराविद श्री चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने गुवारीडीह का मुआयना किया. टीम में प्रो रमण सिंह, शिवशंकर सिंह पारिजात, डॉ दिनेश कुमार गुप्ता, पवन शेखर और शोध कर […]

नवगछिया : गुवारीडीह में मिले अवशेष शुंग और कुषाण काल की हो सकते है || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : गुवारीडीह में मिले अवशेष शुंग और कुषाण काल की हो सकते है ऐसा विशेषज्ञ का मानना है. बिहार विरासत समिति के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार चौधरी ने बताते है कि छठी शताब्दी के बाद से सभ्यता शुरू हो गई थी. गुवारीडीह में मिले अवशेष पर भागलपुर विश्व विद्यालय की टीम ने काम किया है, जो भी सामग्री मिली है ब्लैक एंड रेड वेयर का शेप है. ताम्र के जो आकर है एवं जो ईंट प्राप्त हैं उसकी लंबाई चौड़ाई से यह लग रहा है कि सुंग_कुसांग के समय का हो सकता है. वैसे उत्खनन के बाद यह फाइनल हो जाएगा. बिहार में ज्यादातर सभ्यता चिरान पाढ़ के समय का है. यह जगह उसी समय के आस पास के […]

सांसद व विधायक ने गुवारीडीह में प्राचीण अवशेष स्थल का किया मुआयना,बोले आज 11बजे पहुंचेगें सीएम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर : प्रखंड के जयरामपुर के गुआरीडीह बहियार में प्राचीण चंपा सभ्यता से जुड़े मिल रहे सामग्री व अवशेषों का अवलाेकन करने सीएम नीतीश कुमार रविवार को पहुंचेगें। सीएम के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का मुआयना करने शनिवार को सांसद अजय मंडल व बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र गुवारीडीह पहुंचे। यहां सांसद व विधायक ने पहले उस प्राचीण अवशेष स्थल का मुआयना किया।जहां पर से प्राचीण सभ्यता ds अवशेष मिल रहे हैं।इसके बाद सांसद  व विधायक ने मौजूद अधिकारियों से तैयारियों  की  जानकारी ली । विधायक श्री शैलेंद्र ने बताया कि सीएम रविवार को दिन के 11 बजे यहां पहुंचेगें।इस मौके पर प्रभुनंदन चौधरी,ई सोनू मिश्रा,बबलू मोदी,मीडीया प्रभारी  ज्ञानदेव कुमार,एवबीवीपी के गोपाल ,संजय राय, ई.कुमार गौरव,व्यास मिश्र व सन्नी कुूार आदि समेत अन्य […]

कोसी कछार हुआ गुलजार, उत्साह में है जयरामपुर

Barun Kumar Babul0

सुना जो तेरे आने की आहट गरीब खाना सजाया हमने ऋषव मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज़ जो स्थान दिन के समय भी निर्जन नजर आता था, आज वह गुलजार नजर आ रहा है. जयरामपुर गांव के चौक चौराहे से ज्यादा लोग बहियार में दिख रहे थे. सीएम के आने की घोषणा होते हैं शनिवार को सुबह से ही गुवारीडीह में पदाधिकारियों की आवाजाही होने लगी थी. मालूम हो कि जयरामपुर हाई स्कूल से त्रिमोहन कुर्सेला बांध की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है. और त्रिमुहान कुर्सेला बांध से गुवारीडीह जाने के लिए खेतों की क्यारियों से गुजरते हुए करीब एक किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है. इस रास्ते पर साइकिल और मोटरसाइकिल ही जाना संभव होता था लेकिन शनिवार […]