Category Archives: बिजली समस्या

आज 7 अप्रैल को भी बाधित रहेगी बिजली||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – कुर्सेला में 33 केवी का कार्य प्रगति पर रहने के कारण आज गुरुवार को भी दिन के ग्यारह से चार बजे तक नवगछिया समेत आस पास के क्षेत्रों की बिजली बाधित रहेगी. जबकि बुधवार को भी नवगछिया शहर सहीत आस पास के क्षेत्रों में सुबह ग्यारह बजे से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित किया गया था. जबकि शाम चार बजे तक ही आपूर्ति बहाल करने की पूर्व घोषणा की गयी थी. आठ घंटे तक बिजली बाधित रहने के कारण उमस भरी गर्मी में नवगछिया शहर सहित आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लगातार लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. DESK 04 B

नवगछिया : दूसरे दिन भी राजद ने महंगाई के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन | GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया जिला राष्ट्रीय जनता दल की इकाई ने केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थ की बढ़ती महंगाई के विरोध में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता व पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार के नेतृत्व में बैलगाड़ी एवं पैदल मार्च के साथ-साथ प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार की शव यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया है. यह यात्रा एनएच 31 राजद कार्यालय से निकलकर अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंची और शवरूपी पुतले का हिंदू रीति रिवाज के साथ विधिवत रूप से अंतिम संस्कार कर दिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं संचालन जिला प्रधानमहासचिव संजय कुमार मंडल ने किया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, आपदा प्रबंधन की […]

भीषण गर्मी और उमस में 4 घंटों तक उबलते रहे नवगछिया शहर के मासूम और महिलाएं // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से नवगछिया शहर के लोग काफी परेशान हो गए हैं. बिना एक दिन पूर्व जानकारी दिए लगातार घंटों बिजली काटकर काम करने और कराने से आम लोग और उपभोक्ता काफी परेशान हो जा रहे हैं. विभागीय कर्मी बिजली काटने से महज कुछ ही मिनट पहले या बिजली काटने के कुछ समय के बाद मोबाइल पर एसएमएस मैसेज भेज कर महज सूचना देने की खानापूर्ति कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार 4 जून का है. सुबह से ही बिजली का आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया. कुछ उपभोक्ता के मोबाइल पर सुबह 5:42 में एसएमएस आया कि 6:15 से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इसके बाद दूसरा एसएमएस 9:18 में […]

नवगछिया और रंगरा क्षेत्र में 3 दिनों तक 5 घंटा बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- नये विद्युत पोल लगाने के कार्य को लेकर 33 केबी रंगरा और मकंदपुर फिडर से 15, 16 एवं 17 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी कनीय अभियंता प्रशांत निधि सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मकंदपुर चौक से रंगरा तक बिजली के नए पोल. लगाए जाने हैं जिसे लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसकी वजह से नवगछिया टाउन वन और टू के साथ साथ महदतपुर और तुलसीपुर तथा हाइलेबल के कुछ क्षेत्रों सहित रंगरा और मुरली तथा मदरौनी में इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. DESK 04

नवगछिया के भवानीपुर में पटवन करने के क्रम में करंट लगने से किसान की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर थाना गांव निवासी किसान जनार्दन शर्मा(45) की मौत करंट लगने से हो गयी है. परिजनों ने बताया कि किसान जनार्दन शर्मा पटवन करने खेत पर गए थे जहां पैर में बिजली का तार सट जाने से उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा. जिससे वे अचेत हो गए. परिजनों ने आनन फानन में जनार्दन शर्मा को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. किसान की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में है. गांव के लोगों ने परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. DESK 04

नारायणपुर : बकाया बिजली बिल जमा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में घुम रहे पदाधिकारी || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग के बिहपुर एसडीओ अभिषेख कुमार सोमवार को गांव-गांव घुमकर लोगों को जागरूक कर बकाया बिजली बिल जमा करने को प्रेरित कर रहे थे एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सरकारी संस्थान सहित नारायणपुर के विभिन्न गांवों में पांच करोड़ रुपए बकाया बिजली बिल है. जिसके लिए लोगों को जागरूक कर प्रेरित किया जा रहा है और छूट के साथ साथ समय भी दिया जा रहा है. जिससे आसानी से सभी लोगों के घर में बिजली मुहैया कराया जा सके निर्धारित समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ता के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्राथमिकी के लिए बाध्य होना पड़ेगा. DESK 02