Category Archives: शिक्षा

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन पूरे शहर में रहा जाम का माहौल, काफी मशक्कत करतें नज़र आई यातायात पुलिस || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,आज शहर में मैट्रिक परीक्षा को लेकर शाहकुंड सुल्तानगंज जगदीशपुर नवगछिया और सबौर कुल छह स्थानों पर भारी वाहन को सुबह रोके गए ,जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की कोई समस्या परीक्षार्थियों को ना झेलनी पड़े परंतु कई जगहों पर जाम का माहौल दिखा जिससे मैट्रिक परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को व आमलोगो को काफी परेशान हुई । हर चौक चौराहों पर स्कूल बस के बच्चे परेशान दिखे।ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने अपने दल बल के साथ जाम को छुड़ाने में काफी मसक्कत करतें नजर आएं फिर जाकर जाम से लोगों को निजात मिल पाया । DESK 04 B

नवगछिया में 9 परीक्षा केंद्रों पर 6400 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ होना है।इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमंडल मुख्यालय में नाें परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कुल 6400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए 450 वीक्षक लगाए गए हैं। नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीके झा ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं यहां पर 5500 लड़कियां परीक्षार्थी हैं। जो अलग-अलग साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं 900 छात्र दो केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा को […]

मैट्रिक परीक्षा 2022 को कदाचार मुक्त व शांति ढंग से कराने को लेकर तैयारी पूरी|| GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पूरे बिहार में माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 जो 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा, मैट्रिक परीक्षा में अनुमंडल सदर अंतर्गत कुल 41 केंद्र, अनुमंडल कहलगांव अंतर्गत कुल 7 केंद्र व अनुमंडल नवगछिया अंतर्गत 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।कुल मिलाकर 57 केंद्र बने हैं। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर द्वारा 4 आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं जिसमें जिला स्कूल एवं क्राइसचर्च स्कूल भी है।सभी विद्यालयों में परीक्षार्थियों के लिए सीट नंबर, रोल नंबर चिन्हित कर दिया गया है। बताते चलें कि भागलपुर अंतर्गत जितने भी परीक्षा केंद्र हैं वहां की पूरी तैयारी कर ली गई है ,परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त होगा। DESK 04 B

रात्री के पाठशाला में समाज के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था|| GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज़्ज़ा ग्राम कचहरी में नव निर्वाचित सरपंच के द्वारा रात्रि पाठशाला लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले चलाया जा रहा हैं। जिसमें समाज के ग़रीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा हैं। लेट्स इंस्पायर बिहार एक संस्था हैं। जो बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव के नेतृत्व में राज्य के 38 जिलों में शिक्षा सुरक्षा व उधमी को केंद्रित कर चल रहा हैं। सरपंच बतातें हैं कि दिनभर कचहरी के कार्यों से व्यस्तता रहतीं हैं। शिक्षा से जुड़ाव रहा हैं इसीलिए हमनें लेट्स इंस्पायर बिहार संस्था से जुड़कर अपनें समाज के ग़रीब छात्र को निःशुल्क शिक्षा दें रहा हूं। अभी तक 28 बच्चें इस रात्रि पाठ शाला में जुड़ कर निःशुल्क शिक्षा का लाभ लें रहें हैं। जल्द […]

विक्रमशीला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर केंद्रीय टीम ने स्थल का किया निरीक्षण || GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर स्थल निरीक्षण के लिए साउथ बिहार केन्द्रीय विश्विद्यालय गया के कुलपति प्रोफेसर के एम सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय टीम भागलपुर से 35 किलोमीटर दूर कहलगांव के विक्रमशिला के परशुराम चौक , एकडारा व मलकपुर मौजा पंचायत में चिन्हित स्थल का निरीक्षण करने पहुंची ।इसके साथ ही टीम ने विक्रमशीला विश्विद्यालय व बियाडा में घण्टों निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम ने चयनित स्थलों का भौगोलिक स्थिति और यातायात सुगमता को लेकर चयनित स्थल का अवलोकन किया । चयनित स्थल से गंगा की दूरी और उनके बहाव के बारे में भी स्थानीय लोगों से चर्चा की । गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने कहलगांव के विक्रमशिला विश्वविद्यालय के नाम से कहल गांव में विक्रमशिला केंद्रीय […]

नवगछिया में इंटर की परीक्षा में प्रथम पाली में आठ छात्रा अनुपस्थित || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया में इंटर की परीक्षा में प्रथम पाली में आठ छात्रा अनुपस्थित थी। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जीबी कॉलेज नवगछिया में एक छात्रा अनुपस्थित थी। 28 छात्राओं ने परीक्षा दी। बीएलएस कॉलेज में तीन छात्राएं अनुपस्थित थी। 114 छात्राओं ने परीक्षा दिया। मदन अहिल्या महिला कॉलेज में सभी 17 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटर स्तरीय हाईस्कूल नवगछिया में तीन छात्रा अनुपस्थित थी। 189 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में एक छात्रा अनुपस्थित थी। 18 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्री लाल जी मध्य विद्यालय सिघिंया मकंदपुर में सभी 30 छात्राओं ने परीक्षा दिया। द्वूतीय पाली में 27 छात्राएं अनुपस्थित थी। जीबी कॉलेज नवगछिया में 10 छात्राएं अनुपस्थित थी। […]

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर अभिभावक समाहरणालय मुख्य द्वार पर रतजगा करते दिखे|| GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए अभिभावक रतजगा कर रहे हैं। मंगलवार की रात को समाहरणालय गेट पर लगभग डेढ़ सौ लोग लाइन लगाकर बच्चों के एडमिशन के लिए खड़े हैं। मंगलवार से एडमिशन के लिए बच्चों का फॉर्म जमा लिया जाना है। इसको लेकर अभिभावक रात से ही लाइन लगाकर खड़े हैं। इनमें से कुछ लोग जिले के बाहर से भी आए हैं। एडमिशन में पहले आओ पहले पाओ का सिस्टम है। इसलिए रात से ही नंबर लगाकर हैं। इन लोगो ने बताया कि विद्यालय में रहने, खाने और पढ़ाने का शुल्क नहीं लिया जाता है इसलिए इतना जद्दोजहद कर रहा हूं। वही पहले आओ पहले पाओ सिस्टम को […]

सरस्वती पुजा के अवसर पर समान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के नूरुद्दीनपुर गांव में रविवार को सरस्वती पुजा के अवसर पर महर्षि मेंही कोचिंग संस्थान में छात्रों के बीच समान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्य अतिथि पुर्व मुखिया रूपेश कुमार मंडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही वर्ष 2021 में दसवीं कक्षा में सबसे अधिक अंक लाकर टॉपर बने छात्र विकास कुमार को आगे पढने एवं गांव का नाम रौशन कर निरंतर पढ़ाई के लिए सहयोग की भावना से पुर्व मुखिया द्वारा व्यक्तिगत तौर पर दस हजार रूपए का चेक प्रदान कर पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया। DESK 04 B

कोरोना की तीसरी लहर के बाद सोमवार से स्कूल में पठन पाठन शुरु, चंदन तिलक व फूलों से किया गया स्वागत,फुले नही समाए बच्चे||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर,कोरोना की तीसरी लहर कम होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कोविड 19 के पाबंदियों में बड़ी छूट दी है जिसको लेकर आज से सूबे के सभी खुल चुका है।आज विद्यालय खुलने पर बच्चों को तिलक और फूल का बृष्टि कर बच्चे को प्रवेश कराया गया और सभी छात्र मास्क ओर फीजिकल दूरी बनाकर स्कूल में बच्चे आ रहे है, बच्चों ने बताया कि कोरोना को लेकर पढ़ाई में बहुत परेशानी होती थी अब स्कूल खुल गया है मन लगेगा पढ़ाई में । बच्चों जैसे ही विद्यालय आये तो चेहरे पर खुशी का रौनक था ।  वहीं गनपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी के प्राचार्य नीरज कुमार कौशिक ने बताया कि हम बहुत आनंदित है कि बच्चे आज […]