Category Archives: सरकारी योजना

भागलपुर में सदियों से बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह का हुआ उद्घाटन

PUJA JHA0

भागलपुर में सदियों से बंद पड़े विधुत शवदाह गृह का हुआ उद्घाटन भागलपुर के बरारी श्मशान घाट में 2 करोड़ 68 रूपए की लागत से तैयार विद्युत शवदाह गृह का गुरुवार को मेयर सीमा साह और उप मेयर राजेश वर्मा ने उद्घाटन कर इसे आम लोगों को सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत और अन्य गरीब परिवारों को शव दाह गृह के शुरू होने से अब उनके परिजनों को जिल्लत नहीं सहनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई में असफल योद्धाओं की मौत पर उनके दाह संस्कार के लिए भी परिजनों को खासे परेशानियों का सामना करना होता है। यहां तक कि लगातार घाट पर […]

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में बढ़ेगी मुसीबत, अधिकांश बेड भरा

PUJA JHA0

भागलपुर जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की अब परेशानी बढ़ती जा रही है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू भी कोरोना संक्रमित मरीजों से भर चुका है। ऐसी स्थिति में अब यहां मरीजों को कहां रखा जाए यह समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसके साथ ही कई चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस कारण यहां की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई मरीजों को मंगलवार को बिना सैंपल लिये लौटा दिया गया । इसके साथ यहां जूनियर व सीनियर चिकित्सकों में भी ड्यूटी को लेकर विवाद बढ़ रहा है। जूनियर डॉक्टर चाहते हैं कि कोरोना वार्ड में सीनियर चिकित्सकों की भी सेवा ली जाए। अधीक्षक डॉ. अशोक भगत ड्यूटी चार्ट पर […]

राशनकार्ड वितरण का कार्य आरंभ, शहर के 1629 परिवार का बना है राशनकार्ड GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार के निर्देश के आलोक में वैसे पात्र परिवार जिसके किसी कारणवश खाद्य सुरक्षा अंतर्गत राशन कार्ड नहीं मिल पाया था. उन परिवारों का सर्वेक्षण उपरांत विहित प्रक्रिया पश्चात कुल 1629 निर्मित राशन कार्ड को नगर पंचायत, नवगछिया के सम्बंधित सभी 23 वाडों में सम्बंधित लाभुकों को राशन कार्डों को बाँटने के लिए वार्डवार अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा टीम का गठन किया गया. जिसमें टीम कर्मियों को डोर-टू-डोर घूम कर लाभुकों की सही पहचान करते हुए उन्हें राशन कार्ड को प्राप्त करवाना है। इस क्रम में सोमवार को राशन कार्ड बाँटने का कार्य आरंभ किया गया. सभी सम्बंधित टीम कर्मियों को वार्डवार कुल राशन कार्ड प्राप्त कराते हुए जोनल-पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार […]

रोजगार नहीं मिलने से पुन: प्रवासी मजदूर घर छोडने को विवश GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के कारण अब तक बडी संख्या में विभिन्न महानगरों से मजदूर अपने -अपने घरों को वापस आये थे. परन्तु सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बावजूद गाँवों में अब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं होने से प्रवासी मजदूरों के समक्ष गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालाँकि सभी प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी.परन्तु अब तक यह सरजमीन पर नहीं दिखाई पड रहा है.प्रवासी मजदूर मँगरू साह ,सुबोध कुमार ,अनिल कुमार व अखिलेश ,गोपाल आदि ने बताया कि पिछले तीन चार महीने से रोजगार नहीं मिलने के कारण हमलोगों को अब परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.अब पुनः हमलोग अपने -अपने कामों पर वापस जाने […]