Category Archives: होली

भागलपुर पुलिस के लाख कोशिश के बावजूद शराब माफिया खुलेआम शराब की तस्करी करते दिखे // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी शराब माफिया खुलेआम शराब की तस्करी करते नजर आए । भागलपुर के लोदीपुर थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में चार दिन पहले दो लोगों की मौत हो गई थी कुछ लोगों का कहना था जहरीली शराब से मौतें हुई है हालाकी यह बात पुष्टि नहीं हुई वही आपको बता दें कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के साजन कुमार जो काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहा था, कई बार जेल भी जा चुका है फिर भी खुलेआम एक वीडियो वायरल में शराब की तस्करी करते हुए वह नजर आया लोदीपुर थाना इलाके में एक महिला जो किराना दुकान के नाम पर कोरेक्स के अलावा कई नशे का पदार्थ बेचते […]

लोजपा (रामविलास) के भागलपुर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स परिवार ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, सबों ने जमकर खेली होली // GS NEWS

DESK 04 B0

देशी पकवान का भी लोगों ने खूब लिया आनंद रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, रंगो के त्योहार होली पर लोजपा (रामविलास) के भागलपुर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं हरी ओम लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स परिवार ने आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया l लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह के आयोजन को चार चांद लगाया साथ ही होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया l इस अवसर पर सभी ने होली के पारंपरिक व्यंजनों व पकवानों का भी आनंद लिया l इस होली मिलन समारोह में हरी ओम लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स के सभी सदस्यों के अलावे शहर के दर्जनों लोग शामिल थेl होली के इस आयोजन पर राजेश वर्मा ने कहा प्रेम और सौहार्द के साथ-साथ […]

पूरे शहर के चौक चौराहों पर नेम निष्ठा से मनाया गया होलिका दहन का कार्यक्रम // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,आज पूरे शहर में होलिका दहन का कार्यक्रम नेम निष्ठा से किया गया, बताते चलें कि होलिका का दहन समाज की समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है यह बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का सूचक है पूरे शहर के हर चौक चौराहों पर लोग देर रात तक होलिका दहन का कार्यक्रम करते दिखे। होलिका दहन में आज झंडा गाड़ने की परंपरा है पर्व के पहले दिन होलिका दहन मे हर चौक चौराहों पर लकड़ी एकत्रित कर होलिका दहन के लिए भर बोलिए गाय के गोबर से बने ऐसे उपले होते हैं जिसके बीच में छेद होता है इस क्षेत्र में मूंज की रस्सी डालकर माला बनाई जाती है एक माला में 7 भरभूली होते […]

पूरे भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों मे हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया धूल मिट्टी अबीर गुलाल के साथ धुरखेल बाली होली // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों मे होली पर्व को देखते हुए विभिन्न जगहों मे होलिका दहन के सुबह से ही हर्षोल्लास के साथ धूल मिट्टी अबीर गुलाल के साथ धुरखेल पर्व मनाया गया।इस दौरान लोग जमकर पारंपरिक धुनों पर थिरके। ढोल झाल पर पारंपरिक फगुआ के गानों की गाते दिखे। कई मोहल्लों में गांव के लोगों द्वारा कादो मिट्टी के साथ धुरखेल पर्व हर्षोल्लास के मनाया गया।इस दौरान छात्रों ने होली के गानों कि धुन पर नाच गाने के साथ झुमते हुए एक दुसरे को कादा मिट्टी लगाकर धुरखेली पर्व का त्योहार मनाते दिखे। DESK 04 B

रंग और उमंगों के त्यौहार होली को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, शहरवासियों ने जमकर की खरीददारी // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,होली के त्यौहार पर भागलपुर के बाजार सतरंगी रंगों के साथ सजे हुए हैं। रंग – गुलाल, पिचकारी, मिठाई, पूजा- सामग्री समेत पूरे बाजार में रौनक है। 15 से 20 फ़ीसदी महंगाई के बावजूद बाजारों में रंग और उमंगों के त्यौहार पर जमकर खरीदारी हो रही है । इस बार बाजार में ग्राहकों की भीड़ है जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं ।भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में होली के त्यौहार पर रंग गुलाल और पिचकारिया से बाजार सजे हैं। मिठाइयों की प्रसिद्ध दुकानों पर होली स्पेशल मिठाइयां तैयार कर बेची जा रही है ।पूजन सामग्री, फूल वालों की दुकानों पर भी रौनक है, खरीददारी मे भीड़ के कारण यह भी है कि 2 साल […]

होली व शबे बरात को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए नवगछिया में निकाला गया फ्लैग मार्च // GS NEWS

DESK 04 B0

होली व सबेबरात को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए नवगछिया में फ्लैग मार्च निकाला गया। नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार नेतृत्व कर रहे थे। थाना चौक से फ्लैग मार्च आरंभ हुआ। महराज जी चौक, नगर परिषद कार्यलय होते हुए नवादा पहुंची। वहां से श्रीपुर, मक्खातकिया, मुमताज मुहल्ला, उजानी में किया गया। फ्लैग मार्च में लोगों से शांति पूर्वक होली शबेबरात मनाने की अपिल किया। साथ ही यह भी कहा कि शराब के नशा में हंगामा करने वाले बख्से नहीं जायेंगे। DESK 04 B

होली पर्व को लेकर सरकारी एंव गैर सरकारी विघालय हुए बंद छात्र छात्राओं ने रंग गुलाल की खेली होली // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज मे होली पर्व को लेकर सरकारी एंव गैर सरकारी विघालय हुए बंद छात्र छात्राओं ने रंग गुलाल लगाकर खेली होली। स्कूल के छात्र एंव छात्राओं ने एक दुसरे को रंग अबिर गुलाल लगाकर एक दुसरे को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दिए ।इस दौरान दुधैला स्कूल के शिक्षक राजीव कुमार ने भी स्कूल के सभी छात्र एंव छात्राओं को भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने कि अपिल करते हुए केमिकल युक्त रंग से बचाने कि सलाह देते हुए होली पर्व मनाने कि बात कही।इस दौरान स्कूल के तमाम शिक्षक एंव शिक्षिका मौजुद थे। DESK 04 B

भागलपुर बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी देवाशीष उर्फ निप्पु पांडे ने किया पर्चा दाखिल // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर -बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में देवाशीष उर्फ निप्पू पांडेय ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे देवाशीष पांडे ने डीएम सुब्रत कुमार सेन के सामने अपना पर्चा दाखिल किया । इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि चुने हुए ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी सदस्य, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य जनप्रतिनिधियों के हक अधिकार व उनके सम्मान के लिए वे लड़ाई लड़ेंगे। देवाशीष पांडे को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह और वर्तमान केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के करीबी माने जाते हैं । और जिस तरह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के […]

होली पर्व को लेकर थाना अध्यक्ष द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना परिसर के समीप होली पर्व को लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर के निर्देश पर एएसआई सुनील तिवारी के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए गए। इस दौरान शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए ।बताते चलें कि सुलतानगंज थाना पुलिस ने होली पर्व को लेकर पूरी तरह सख्त दिख रहे है। जिसको लेकर शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का जांच पड़ताल की जा रही है । साथ ही बिना हेलमेट व बिना कागजात के चल रहे वाहन चालकों से फाइन भी वसूला जा रहा हैं। । इस दौरान एएसआई सुनील तिवारी ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना परिसर के समीप […]