4.5
(2)

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा लूट छिनतई जैसी घटनाओं का दिया जाता था अंजाम

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थानांतर्गत NH-31 स्थित खरीक चौक के पास एक मोटर साईकिल पर सवार दो अपराधकर्मी के द्वारा एसबीआई खरीक शाखा से पचास हजार रूपया निकाल कर घर जा रही एक महिला के हाथ से रूपया पाली थैला छिनकर भागने की सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या-88/24 दिनाक 02.05.24 बारा-356/379 भा०व०वि० दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष खरीक एवं थाना के अन्य पदाधिकारी तथा डी०आई०पू० टीम को शामिल किया गया।

गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर त्वरीत कार्रवाई करते हुए घटना में सलिप्त आग० अभि०-1. ललन कुमार पे० उपेन्द्र प्रसाद सिंह सा०-पचगछिया कदया थाना-कदवा जिला-भागलपुर को छिनतई/लूटी गई कुल 69,500 रुपया बरामद किया गया । वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मी ललन कुमार द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अन्य साथियों के साथ मिलकर नवगछिया थानांतर्गत श्रीपुर रिंग बांध के समीप CSP संचालक के साथ 3 लाख 50 हजार की लूट की घटना का अंजाम की बात स्वीकार किये।
गिरफ्तार अपराधकर्मी ललन कुमार के निशानदेही पर अन्य साथी 1. ऋषि कुमार पे० विजय सिंह सा०-पचगछिया कदवा 2. गुलशन कुमार पे०-स्व० अनिल सिंह सा०-कदवा प्रतापनगर दोनो थाना-कदवा जिला-भागलपुर को लूटी गई कुल-88,500/ रुपया , पटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। इन सभी अपराधकर्मियों के विरुद्ध विभिन्न थानान्तर्गत लूट/छिनतई के कई कांड दर्ज है।

गिरफ्तारीः-

  1. ललन कुमार पे० उपेन्द्र प्रसाद सिंह सा०-पंचगछिया थाना-कदवा जिला-भागलपुर। 2. ऋषि कुमार पे०-विजय सिंह सा०-पचगछिया थाना-कदवा जिला-भागलपुर।
  2. गुलशन कुमार पे० स्व० अनिल सिंह सा० कदया प्रतापनगर थाना-कदवा जिला- भागलपुर।

बरामदगीः-

  1. नगद 1 लाख 58 हजार रू०
  2. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल-01
  3. पासबुक-01

आधार कार्ड-02

  1. मोबाईल-02

ललन कुमार का अपराधिक इतिहास-

  1. इस्माईलपुर थाना कांड संख्या-146/22 दिनांक-09.11.22 धारा-379 नाध्द०वि०। 2. झंडापुर थाना कांड संख्या-648/22 दिनांक-16.11.22 धारा-379/411 भा०द०वि०। 3. नवगछिया थाना कांड संख्या-13/24 दिनांक-11.01.24 धारा-392 भा०द०वि०।

ऋषि कुमार का अपराधिक इतिहासः- कदवा थाना कांड संख्या-45/22 दिनांक 08.06.22 धारा-25 (1-बी) ९०/26 आर्म्स एक्ट।

छापामारी टीमः-

  1. पु०नि० नरेश कुमार बानाध्यक्ष खरीक थाना।
  2. पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार शर्मा खरीक थाना।
  3. परि०पु० अ०नि० अमित कुमार, खरीक थाना।

सशस्त्र बल, खरीक थाना।

  1. डी०आई०यू० टीम, नवगछिया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: