0
(0)

नारायणपुर – कटिहार एवं खगड़िया पूर्व सांसद दिवंगत ज्ञानेश्वर यादव की11वीं पुण्यतिथि नगरपारा उत्तर पंचायत में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा किया गया मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल पुर्व पंचायत समिति सदस्य राजैश यादव ने बताया की 1920 के दशक में जन्म लिए ज्ञानेश्वर यादव ने नारायणपुर गांव से ग्राम प्रधान के रूप में अपने राजनीतिक जीवन का शुरुआत किया. जनसंघ पार्टी के समर्पित जीवन के साथ 1967 में पहली बार बिहपुर विधानसभा से विधायक चुने गए 1971 में कटिहार से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीताराम केसरी को शिकस्त देकर पहली बार लोकसभा पहुंचे एवं बिहार में जनसंघ पार्टी की नींव को मजबूत किया. पार्टी के प्रति समर्पण इतना था कि उस समय केंद्रीय कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया. कोशी-सीमांचल के स्थानीय समस्याओं से संसद को रुबरु कराया. मानवीय जीवन की सरलता व उनके सिद्धांत ने उन्हें सभी वर्गों में लोकप्रिय बनाया.

1977 में जनता पार्टी से खगड़िया लोकसभा से चुने गए. 1990 में भाजपा से गोपालपुर विधानसभा से चुने गए पिछड़ों के आवाज बुलंद करने उन्होंने सन 1991 में लालू सिद्धांत के साथ समझौता किया व जयचंदो की वजह से 1995 में उनके राजनीतिक जीवन का अंत हो गया.जीवन के अंतिम समय तक सामाजिक तौर पर सक्रिय रहें परन्तु उन्होंने अपने सिद्धांत और स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया. उनके सिद्धांतवादी जमीनी राजनीति से दूर होता वर्तमान सियासत से पुण्यतिथि पर पौत्र डॉ संजीव कुमार, डॉ राजीव कुमार, शशिभूषण यादव ने भी अपने विचार को रखा. मौके पर उपाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, सरफराज हुसैन, चंन्द्रशेखर यादव, शिक्षक सुभाष यादव ने उन्हें याद कर मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: