0
(0)

नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थन में प्रचार को नवग​छिया पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर मिथिला में सीता मां का भी मंदिर बनवाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव का जो फीडबैक मिल रहा है, उससे लग रहा है कि एकतरफा जीत के साथ हमारी सरकार बननी तय है. बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने का संकल्प हम पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठ कहा कि यहां उन्होंने खूब विकास​ किया है. लोगों से संवाद करते हुए अपने अंदाज में उन्होंने पूछा कि क्या दिल्ली से कोई पढ़ने बिहार आता है क्या, मुंबई से रोजगार के लिए लोग यहां आते हैं क्या? नहीं न? हम ऐसा बिहार बनाएंगे कि बाहर से लोग यहां आएंगे, यहां के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.

सीएम डरते हैं — युवा पढ़ लिख गया तो सवाल करेगा

उन्होंने पूछा कि आजादी के सात दशक से ज्यादा बीत जाने के बावजूद बिहार विकसित नहीं हो पाया है, इसके जिम्मेदार कौन हैं? अब ऐसा नहीं होगा, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट होगा. कहा कि यहां ​तीन साल की डिग्री पांच—छह साल में मिलती है. मुख्यमंत्री डरते हैं कि यहां का युवा पढ़—लिख लेगा तो उनसे रोजगार मांगेगा, सवाल करेगा, जैसे चिराग पासवान करता है. फैक्ट्री नहीं होने पर सीएम बहाना बनाते हैं कि यहां समंदर का किनारा नहीं है. अरे भैया, दिल्ली—पंजाब में भी नहीं है, हरियाणा में भी नहीं है. याद रखिएगा युवा साथियों, जब लॉकडाउन में छात्र, युवा, मजदूर बिहार लौटना चाहते थे तो उन्होंने बुलाने से मना कर दिया. ये दर्द भूलिएगा नहीं.

शराब की होम डिलीवरी

शराबबंदी अभियान पर हमला बोलते हुए चिराग ने महिलाओं से पूछा कि क्या शराबबंदी हुई है? जवाब आया— नहीं. उन्होंने कहा कि शराब आसानी से मिल जाता है. यहां तक ​कि रसूखदारों के घर में शराब की होम डिलीवरी होती है. आप बताएं कि ये शराब तस्करी का पैसा किनकी जेब में जाता है? मुख्यमंत्री कहते हैं कि सात निश्चय योजना के तहत हमने विकास किया। क्या हुआ है विकास? नहीं न? केवल भ्रष्टाचार हुआ न?
की जांच करा कर भ्रष्टा​चारियों को सजा दिलाएंगे.

महिषासुरी सरकार ने मां दुर्गा के भक्तों पर चलवाई गोलियां

मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और फायरिंग को लेकर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह महिषासुरी सरकार है, जो मां दुर्गा के भक्तों पर गोलियां चलवाती है. माता के भक्त ये भू​लेंगे नहीं, 10 नवंबर को परिणाम सामने होगा. चिराग ने अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान को याद करते हुए कहा कि पापा थे तो सभा खत्म होते ही फोन कर पूछते थे कि लोगों का क्या हाल समाचार लिया, सबको क्या आश्वासन दिया. आज वे नहीं हैं, लेकिन उनकी सिखाई गई बातें मेरे जेहन में है. पापा कहते थे, जो शेर का बच्चा है, जंगल चीर के निकलेगा. तो मैं बता दूं कि मैं तमाम बा​धाओं को चीर के निकलूंगा और बिहार को शिखर पर पहुंचाउंगा. इस अवसर पर सभा का संचालन लोजपा के जिलाध्यक्ष विभांशु मंडल और विजेंद्र शर्मा कर रहे थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: