नारायणपुर: बलाहा में गड्ढे में डुबने से मासूम की मौतGS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या एक पंडित टोला में पोखरनुमा गड्ढे में बलाहा निवासी निरंजन पंडित के चार वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार का गड्ढे में गिरने से डुबकर मौत हो गया.ग्रामीणों ने डुबे हुए बालक को गड्ढे से बाहर निकाला व इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचा.जहॉ चिकित्सक ने मृत घोषित किया.प्रेम की मौत खबर सुनते ही मॉ निभा देवी सहित अन्य परिजनों दहार मार कर रो रहे थे. ग्रामीण परशुराम पंडित ने बताया कि मात्र एक पुत्र था जो भगवान को प्यारे हो गए.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने मृत बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रेम […]

रक्षाबंधन पर जीएस बेस्ट फोटो कंपटीशन में 631 प्रतिभागी हुए शामिल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भाई बहनों का सबसे पावन त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर पाठकों के लिए जी एस न्यूज़ द्वारा आयोजित बेस्ट फोटो कंपटीशन 2020 में कुल 631 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं । वहीं बताते चलें कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी बिहार राज्य के विभिन्न जिलों एवं भारत के कई प्रांत से पाठकों द्वारा उनकी तस्वीर भेजी गई है । इस बाबत कार्यक्रम के संयोजक राजा जायसवाल, पूजा झा, अन्नु सिंह, मयूरी कश्यप, रीमा राज ने कहा कि परिणाम की तैयारी शुरू कर दी गई है । इसके लिए जल्द ही परिणाम तैयार कर संभवत 5 अगस्त को न्यूज चैनल के वेबसाइट पर क्रमानुसार परिणाम जारी कर दिया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए gs-news.in याgosaingaonsamachar.blogspot.com पर विजिट करें । प्रतियोगिता के […]

भागलपुर: विश्वविद्यालय का कामकाज शुरू, प्रशासनिक भवन को किया गया सेनिटाइज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर: कंटेन्मेंट जोन खत्म होने के बाद मंगलवार (4 अगस्त ) को टीएमबीयू खुल गया। करीब एक महीने तक बंद रहने के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर टीएमबीयू के अधिकारी और कर्मी मंगलवार को काम पर वापस लौटे।विश्वविद्यालय खुलने के पश्चात मंगलवार को प्रशासनिक भवन स्थित सभी कार्यालयों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए सेनिटाइज करवाया गया। विश्वविद्यालय के स्टोर शाखा के द्वारा सेनिटाइजेशन किया गया। कर्मी ने पीपीई किट पहनकर सभी कार्यालयों को बारी-बारी से सेनिटाइज किया। टीएमबीयू के रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह पूर्वाह्न 10.30 बजे ही अपने कार्यालय पहुंचकर पेंडिंग कार्यों का निष्पादन करने में देर शाम तक लगे रहे।वहीं, एफए पद्मकान्त झा, साइंस डीन व परीक्षा समन्वयक प्रो. अशोक ठाकुर, डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह, प्रॉक्टर प्रो. […]

भागलपुर के लाल ने किया कमाल, यूपीएससी परीक्षा में 19वां रैंक किया हासिल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

भागलपुर : जिले के खलीफाबाग निवासी श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी में पूरे देश भर में 19वां रैंक अंक हासिल किया है। श्रेष्ठ दिल्ली आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर है। श्रेष्ठ बचपन से ही काफी तेज दिमाग के रहे हैं। उन्होंने 2012 में 10वीं परीक्षा सेंट जोसेफ से पास की थी जिसमें वह बिहार में पहले स्थान और पूरे देश भर में दूसरे स्थान पर रहे थे। श्रेस्ठ ने बताया कि उनके पापा सिविल सेवा में आना चाहते थे लेकिन परीक्षा में सफल नहीं हो पाए तो उन्हें काफी पढ़ाया लिखाया और उनकी सभी मांगों को पूरा किया। श्रेष्ठ ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी परीक्षा दी थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे क्योंकि उस समय […]

नवगछिया: मारपीट कर जान से मारने की मिली धमकी GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में सोमवार को तेतरी निवासी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि शाम के 7:30 में अपने पोते कुश कुमार और बेटे अनील कुमार के साथ अपने बगीचे से घर आ रहे थे कि घर के नजदीक बजरंगबली मंदिर के पास हाथ पैथ धोने के बाद जैसे ही घर की ओर जाने लगे कि उसी समय तेतरी निवासी वरुण राय के पुत्र राहुल राय, वरुण राय, निक्कू राय, नीरज कुमार सिंह एवं 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बेटे अनील सिंह के उपर अभियुक्त राहुल राय ने गोली चला दिया. जिसमें मेरे बेटे के कान के बगल से गोली निकल गया. उसके बाद सभी अभियुक्तों […]

ढोलबज्जा: सीपीआई के बिहार राज्य सचिव के निधन पर शोक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव सह चौथम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक का० सत्यनारायण सिंह का वैश्विक महामारी कोरोना से बीते रविवार को आकस्मिक निधन हो जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक प्रकट किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय नवगछिया में सोमवार को अंचल परिषद साथियों का एक बैठक का० रामदेव शाह की अध्यक्षता में हुई. उसके बाद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन भी धारण किया. बैठक में उपस्थित राज्य परिषद सदस्य का० सीताराम राय ने बताया कि- सत्यनारायण सिंह एक मेहनतकश आवाम के जुझारू व धरती से जुड़े नेता थे. उनके निधन से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. मौके पर का० निरंजन साह, का० प्रकाश […]