लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज की दुकानें भी खुली रही

कोरोनानवगछियासमस्याPUJA JHA0

नवगछिया में लॉक डाउन – 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढिलाही नवगछिया – नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रही. जिले में 13 जुलाई से ही लॉक डाउन घोषित है. इसलिये नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला. 90 फीसदी लोग लगाने लगे हैं मास्कनवगछिया में पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक […]

तीन मोबाइल चोर को रंगे हाथ दबोचा, किया पुलिस के हवाले GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के राजेश पोद्दार के कोयला डीपो पर नवगछिया निवासी चालक रविंद्र मंडल की मोबाइल चोरी करने के आरोप में तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार युवकों में राजेंद्र कॉलोनी निवासी जुगनू कुमार, नारायणपुर मधुरापुर निवासी अभिषेक कुमार और राजकुमार पोद्दार है। तीनों को नवगछिया रेल पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रेल थाने के थानाध्यक्ष शत्रुघन कुमार राय ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. गिरफ्तार तीनों युवकों की पिछले दिनों से गतिविधि संदिग्ध होने की सूचना भी आ रही है.

प्रिंस बने जदयू मीडिया सेल के सह जिला संयोजक GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – जदयू मीडिया सेल नवगछिया संगठन के जिला संयोजक रवि कुमार ने प्रिंस कुमार को दल के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठता और समर्पण को देखते हुए सह जिला संयोजक के पद पर मनोनीत किया है. इसके पूर्व प्रिंस मीडिया सेल के गोपालपुर विधानसभा के प्रभारी थे। रवि कुमार ने कहा कि प्रिंस कुमार के बेहतर काम के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. हमें पूर्ण विश्वास है कि वे दल की नीति और सिद्धांतो को जनता के बीच पहुंचाने का बख़ूबी काम करेंगे. प्रिंस के सह जिला संयोजक बनने पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।

गंगा एवं कोसी नदी में उफान कोसी खतरे के निशान के पार GS NEWS

कोसीगंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

तटबंध बढ़ा दबाव, निचले हिस्से में फैला बाढ़ का पानी नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के उफान पर होने के कारण दोनों नदियों के मध्य स्थित नवगछिया पुलिस जिला पर बाढ़ ब कटाव का संकट मंडराने लगा है. कोसी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. कोसी नदी वर्तमान में खतरे के निशान 30.48 मीटर से 14 सेंटीमीटर ऊपर 30.62 मीटर पर बह रही है। जबकि गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 से महज 66 सेंटीमीटर नीचे 30.94 मीटर पर बह रही है। दोनो नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण जहां निचले इलाकों में नदी का पानी फैल गया है वहीं तटबंधों पर भी पानी का दबाव बढ़ने लगा है. कोसी नदी के […]

नवगछिया में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर, जेएलएनएमसीएच में चल रहा है इलाज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सड़क पर मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी राजेश यादव 40 वर्ष पिता गुरुदेव यादव को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में उसके साथ चल रहे युवक राहुल कुमार इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। राजेश यादव को एक गोली लगी है. गोली उसके पेट मे लगी है जो दूसरे तरफ से निकल गई है. जानकारी मिली है कि राजेश यादव संध्या समय मोटरसाइकिल से अपने घर लतरा जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारी जो उनके पेट मे […]

भागलपुर में सदियों से बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह का हुआ उद्घाटन

बिहारभागलपुरसरकारी योजनाPUJA JHA0

भागलपुर में सदियों से बंद पड़े विधुत शवदाह गृह का हुआ उद्घाटन भागलपुर के बरारी श्मशान घाट में 2 करोड़ 68 रूपए की लागत से तैयार विद्युत शवदाह गृह का गुरुवार को मेयर सीमा साह और उप मेयर राजेश वर्मा ने उद्घाटन कर इसे आम लोगों को सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत और अन्य गरीब परिवारों को शव दाह गृह के शुरू होने से अब उनके परिजनों को जिल्लत नहीं सहनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई में असफल योद्धाओं की मौत पर उनके दाह संस्कार के लिए भी परिजनों को खासे परेशानियों का सामना करना होता है। यहां तक कि लगातार घाट पर […]

निमोनिक्स तकनीक से स्कूली बच्चो को पढ़ाएंगे विनीत आनंद GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: आईएसीटी कम्प्यूटर सेंटर सह आनंद पाठशाला ढोलबज्जा के निदेशक विनीत आनंद ने स्कूली बच्चों को अब निमोनिक्स तकनीक से पढ़ाई करवाने की तैयारी कर रहे हैं. विनीत ने बताया कि- यह तकनीक विज्ञान की वह शाखा है जिसके जरिए सूचनाओं व आंकड़ों को मनोरंजन एवं मजाकिया तरीके से स्कूली छात्र-छात्राओं को किसी भी विषय को याद दिलाया जा सकता है। जिसे बच्चे भूलना हीं भूल जाते हैैं और इससे अपनी सफलता को जल्द प्राप्त कर लेते हैं. यह पढ़ाई लंदन एवं दिल्ली के मॉडल ट्रेनर के आधार पर आईएसीटी कम्प्यूटर सेंटर सह आनंद पाठशाला के फेसबुक पेज पर अॉनलाइन क्लास कराई जायेगी.

कोसी नदी की बाढ़ में लोकमानपुर हुआ जलमग्न GS NEWS

कोसीगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

10 हजार की आबादी बाढ़ से हुई प्रभावित बाढ़ प्रभावित पंचायत लोकमानपुर से लोगों को बाहर निकलने के लिए नहीं मिल रही है नौकाखुले आसमान के नीचे रहने को विवश है बाढ़ पीड़ितप्रशासनिक स्तर से नहीं मिल सकी है मददखरीक प्रतिनिधि: कोसी नदी में बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित खरीक प्रखंड के कोसी पार लोकमानपुर पंचायत की तकरीबन दस हजार लोग बाढ़ और कटाव की विभीषिका और जीवन की जद्दोजिहद से जूझ रहे हैं. टापू में तब्दील हुआ लोकमानपुर कोसी नदी में नेपाल से वाटर डिस्चार्ज होने से लोकमानपुर में बाढ़ की स्थिति उत्प्न्न हो गयी है.लोकमानपुर और सिहकुण्ड गांव टापू में तब्दील हो गया है.पूरा लोकमानपुर पंचायत बाढ़ बाढ़ के पानी से घिर गया है. घरों में घुसा बाढ़ […]

गंगा व कोसी नदी चेतावनी स्तर को पार कर तबाही मचाने को तैयार GS NEWS

कोसीगंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में प्रतिदिन लगातार वृद्धि होने से चेतावनी स्तर को पार कर तबाही मचाने को तैयार है नदियाँ.मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही नदियाँ चेतावनी स्तर को पार कर खतरे के निशान को छूने को बेताब दिख रही हैं.कोसी नदी में मदरौनी में 3048 से बढ कर 30.62 जलस्तर गुरुवार की शाम को हो गया.जो कि चेतावनी स्तर से 12 सेंटीमीटर अधिक है। .गंगा नदी इस्माइलपुर -बिंद टोली मे चेतावनी स्तर से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.इन दोनें नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से गोपालपुर ,इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों के निचले भू -भाग में बाढ का पानी तेजी से फैलने लगा है.पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानें पर शरण […]

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक समेत 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरस्मार्ट सिटीBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सैप्मलिंग किये गए कुल 50 लोगों में छः लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के एक चिकित्सक, रंगरा थाने के एक पुलिसकर्मी व बाकी लोग रंगरा गांव के ही रहने वाले हैं। रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को अस्पताल भेजने या फिर बांड ऑन करने की तैयारी शुरू कर दी गई. डॉ रंजन कुमार ने कहा कि जो लोग संक्रमित हुए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों की लंबी श्रृंखला है ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी.