Tag Archives: aagjani

आग लगने से 11 घर जल कर राख,कदवा के परसपुर में हुई आगलगी की घटना || GS NEWS

नवगछियाभीषण आगजनीManjusha Mishra0

नवगछिया : बिजली की शाॅर्ट सर्किट से परसपुर कदवा में आग लगने से 11 घर जल कर राख हो गये. मुरारी कुमार उर्फ कन्हैया मंडल, बाबूलाल मंडल, मिथिलेश मंडल, विजय मंडल, पवन मंडल, गोनी मंडल, पिंटू मंडल, अवधेश राय, कामता प्रसाद राय आदि का घर जल गया है. गांव के लोगों ने बताया कि बिजली की शाॅर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. आग में 10 बकरी व उसके बच्चे जल गये. कन्हैया कुमार ने बताया कि 90 हजार रुपये नकद व घर में रखे मक्का, गेहूं, चावल व कपड़ा पूरी तरह से जल कर राख हो गया. बाबूलाल मंडल बताते हैं कि दो पंप सेट, चारा मशीन, 20 हजार नकद, गेहूं चावल, मक्का व घर का सारा सामान […]

अचानक लगी भुसखार में आग, घंटे बाद दमकल ने पाया काबू || GS NEWS

नवगछियाभीषण आगजनीManjusha Mishra0

मखाताकिया में स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल के समीप लगी आग नवगछिया बाजार के मखाताकिया में स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल के समीप गुरुवार की दोपहर शत्रुघ्न भगत पिता अधिकलाल भगत के भूस्खार में भीषण आग लग गई । आग पहलें गोबर के उपले में लगी जिससे निकली चिंगारी से धीरे-धीरे भूसे में लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । वही मौके पर स्थानीय लोग दर्जनों की संख्या में पहुंचे जिनके द्वारा आग पर काबू पाने का कार्य प्रारंभ किया गया । मौके से नवगछिया के समाजसेवी संजय यादव ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी जहां से पहले एक छोटी गाड़ी भेजी गई फिर एक बड़ी गाड़ी भेजी गई जिसके द्वारा घंटे मशक्कत के बाद आग पर […]

Noimg

आगजनी में कई घर जले,हुआ लाखों का नुकसान, अफरा तफरी का माहौल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में अगलगी से चार घर जले , लाखों का हुआ नुकसान , बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से फ़स के घर मे लगी आग एक एक कर चार घर जले, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, मामला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मेघल टोला का, तपती गर्मी के बीच भागलपुर में एक बार फिर से आग ने अपना कहर बरपाया है, पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के मेघल टोला में. आग ने भयानक तबाही मचाई है, फूस के एक मकान में लगी आग ने अपना विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आधा दर्जन घर उसकी चपेट में आ गए, आग लगने से बस्ती […]