Tag Archives: jardalu

Noimg

जर्दालू आम सुगंधित कतरनी चावल मखाना मगही पान और शाही लीची की गुणवत्ता युक्त उत्पाद भंडारण विपणन एवं ब्रांडिंग को लेकर हुई अहम बैठक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी जीआई टैग वाले कृषि उत्पाद के विपणन भंडारण और पैकेजिंग के लिए जगह कराया गया उपलब्ध, कृषि उत्पादक संघ को सौंपी गई चाबी भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में बिहार के जीआई टैग वाले कृषि उत्पाद पर किसानों के साथ एक विशेष बैठक की गई। जर्दालु आम, सुगंधित कतरनी चावल, मखाना, मगही पान और शाही लीची की गुणवता युक्त उत्पाद, भंडारण, विपणन एवं ब्रांडिग विषय पर विशेष मंथन किया गया।बैठक में बिहार के विभिन इलाकों से उगाए जाने वाले महत्वपूर्ण कृषि उत्पादन संघ के अध्यक्ष एवं किसानों ने भाग लिया। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 डी0 आर0 सिंह ने किया। बैठक में DDM, NABARD, AGM SBI भागलपुर अभिषेक श्रीवास्तव, पोस्ट मास्टर जनरल, पूर्वी बिहार श्री मनोज कुमार, […]

भागलपुर के जर्दालू आम के किसान अब करेंगें एक्सपोर्टर से मुलाकात ||GS NEWS

उपलब्धिकिसानखेत खलिहानबिहारभागलपुरमौसमDESK 04 B0

इस साल जर्दालू आम के एक्सपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है। हालिया तैयारी के बाद अब भागलपुर के जर्दालू आम के किसानों से देश के चुनिंदा एक्सपोर्टर की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए एपेडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के माध्यम से पहल हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 मई तक यह बैठक हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक्सपोर्टर के साथ किसानों की बैठक के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएगी। कहां से माल की शिपिंग होगी और कैसे क्वालिटी जांच करायी जाएगी, तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादों के […]