Tag Archives: Naugachia sp

मिथुन हत्या कांड के नामजद आरोपी कुख्यात अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधइस्माईलपुर प्रखंडउपलब्धिनवगछियाManjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई हैं । नवगछिया के जमीन व्यवसायी मिथुन हत्या कांड के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार हुआ हैं । इस बाबत को लेकर नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर बताया कि आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन एच० 31 रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मिथुन कुमार पिता श्रीकांत यादव सा०-लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । घटना के दिन अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अभियुक्तों की गिरतारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के […]

नवगछिया एसपी पूरन झा को नहीं हटाया गया तो दे दूंगा जदयू से इस्तीफा- गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा में महिला के शव मिलने पर पुलिस और ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल हो गया था, इसको लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जमकर नवगछिया एसपी पूरन झा को लपेटा है, गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है, वह सिर्फ तहसीलदारी करने का काम करते हैं और ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं, उन्होंने कहा एक महिला को पांच युवक मिलकर बलात्कार कर कंठ दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया फिर भी पूरन झा इस पर एक्शन नहीं ले रहे हैं, वह सिर्फ ब्राह्मण समाज के लफंगा युवाओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं । वहीं उन्होंने कहा हमारी […]

नवगछिया एसपी ने परवत्ता थाना, इस्माइलपुर में एसटीएफ पिकेट का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : एसपी सुशांत कुमार सरोज ने परवत्ता थाना, इस्माइलपुर में एसटीएफ पिकेट का जायजा लिया. परवत्ता थाना में अनुसंधान पंजी, गिरफ्तारी पंजी, वारंटी पंजी की जांच की. थानाध्यक्ष को मामले के निष्पादन में तेजी लाने को कहा. फरार आरोपितों को गिरफ्तार करें. नियमित रूप से रोड गश्ती करने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस एसटीएफ पिकेट के पदाधिकारी से मिलकर वहां पर रहने में हो रही कठनाइयों के बारे में पूछा. एसटीएफ पुलिस को इनामी टाप टेन अपराधियों की सूची गिरफ्तार करने के लिए उपलब्ध करवाया. DESK 04 B