0
(0)

भागलपुर पुलिस ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में डॉक्टर के साथ हुए लूटकांड का महज 3 दिन के अंदर उद्भेदन कर दिया है| वहीं पुलिस ने इस दरमियान लूटे गए ज्वेलरी के कागजात और कुछ रुपए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है . 

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया की घटना पिछले 23 मार्च, 2024 की रात में तकरीबन 9 बजे की है| जहां मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अरुण कुमार के घर में 3 बदमाश दवाई लेने के बहाने घुसा था| वहीं इन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर करीब 14 – 15 हजार रूपए और ज्वेलरी लूट लिया| घटना के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने सिटी एसपी राज की निगरानी में और सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया| वहीं एसएसपी द्वारा गठित उक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी नाथनगर थाना क्षेत्र के भुवालपुर निवासी अजय कुमार मंडल के पुत्र अंशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है| वहीं पुलिस ने इसके पास से लूटे गए पैसों में से दो हजार दो सौ दस रुपए और लूटी गई ज्वेलरी का कागजात बरामद किया है| आपको बता दें की एसएसपी आनंद कुमार द्वारा गठित उक्त छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के अलावा मधुसुदनपुर थानेदार मोहम्मद सफदर अली, एसआई आदर्श कुंदन, एसआई राकेश कुमार, एसआई राहुल कुमार और सिपाही संतोष कुमार, कुर्बान लाठौर और अभिषेक कुमार सिंह शामिल थे .

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: