Month: May 2022

तिलकामांझी चौक वीर कुंवर सिंह चौक मनाली चौक का जल्द होगा सुंदरीकरण // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्य में अब जल्द ही तिलकामांझी चौक, वीर कुंवरसिंह चौक और मनाली चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के नाले और रोड चौड़ीकरण के बाद विशेष चिन्हित चौक को काफी आकर्षक तरीके से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसमें विशेष लाइट सिस्टम, झरने आदि की व्यवस्था रहेगी। जो लोगों को काफी आकर्षित करेगा। उसमें तिलकामांझी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक और मनाली चौक है ।साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था जल्द शहर में सुनिश्चित होगी। DESK 04 B

भागलपुर में हवाई सेवा की उड़ान फिलहाल हवा हवाई , राइप कंपनी ने कहा बुनियादी सुविधाओं की है कमी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में हवाई सेवा की उड़ान फिलहाल हवा हवाई ही रह गई। 33 दिन लगातार हड़ताल के बाद एक उम्मीद जगी थी लेकिन विमानन कंपनी राइप ने हवाई अड्डे पर बुनियादी सुविधा नहीं होंने का कारण बता झटका दे दिया। लंबे समय तक आंदोलन चला था और एयरलाइंस कंपनी राइप की टीम ने भी तीन मई को ट्रायल करने की योजना बनाई थी। जिसको लेकर आम शहरवासियों के द्वारा हवाई सेवा के कयास लगाए जा रहे थे।लेकिन राएप विमानन कंपनी की ओर से ट्रायल रद्द कर दिया गया है। उसी कड़ी में रविवार को हवाई सेवा संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें शहर के कई लोग शामिल हुए। हवाई सेवा के परिचालन को लेकर संघर्ष समिति […]

नवगछिया के शिवानी विवाह भवन में MLC विजय सिंह का हुआ भव्य स्वागत

नवगछियाबिहारभागलपुरसरकारी योजनाDESK 04 B0

नवगछिया के जीरोमाइल में स्थित शिवानी विवाह भवन के सभागार में भागलपुर बांका विधान परिषद क्षेत्र के नवनिर्वाचित एमएलसी विजय कुमार सिंह का अनुमंडल के जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । मौके पर शिवानी विवाह भवन के संचालक सह तेतरी ग्राम पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि कुमार संजीव उर्फ मंटून ने बताया कि यह सम्मान समारोह जनप्रतिनिधियों के द्वारा एमएलसी साहब का किया गया जिसमें अनुमंडल के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए । वहीं कार्यक्रम में एमएलसी विजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने जितने भी वादे चुनाव से पहले किए हैं लगभग वादे पर कार्य प्रारंभ हो गया है जिनमें बाढ़ कटाव और जनप्रतिनिधियों की समस्या प्रमुखता से है । वहीं उन्होंने संबोधित करतें […]

दीप जलाकर उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा सिल्क सिटी भागलपुर का जन्मदिन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर का जन्मदिन मनाने के लिए जिलेवासी उत्साहित हैं। लोग दीप जलाकर स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से उत्साह के माहौल में भागीदार बनने की अपील की है। कहना है कि देश और दुनिया में जिसे सिल्क नगरी के रूप में जाना जाता है। उसका आजतक स्थापना दिवस नहीं मनाना दुखद है। पूर्व मेयर वीणा यादव ने कहा कि भागलपुर का स्थापना दिवस सभी मिलकर मनायेंगे। सभी लोगों की भागीदारी से ही उत्सव मनाया जाता है। समर्पण और सहभागिता से स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सभी लोगों को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की अध्यक्ष डॉ. अंजना प्रकाश ने कहा कि हर प्रदेश और जिला का स्थापना दिवस मनाया जाता है […]

भागलपुर के जर्दालू आम के किसान अब करेंगें एक्सपोर्टर से मुलाकात ||GS NEWS

उपलब्धिकिसानखेत खलिहानबिहारभागलपुरमौसमDESK 04 B0

इस साल जर्दालू आम के एक्सपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है। हालिया तैयारी के बाद अब भागलपुर के जर्दालू आम के किसानों से देश के चुनिंदा एक्सपोर्टर की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए एपेडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के माध्यम से पहल हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 मई तक यह बैठक हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक्सपोर्टर के साथ किसानों की बैठक के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएगी। कहां से माल की शिपिंग होगी और कैसे क्वालिटी जांच करायी जाएगी, तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादों के […]

ईद को लेकर एसएसपी पहुंचे नाथनगर थाना, हुई शांति समिति की बैठक, त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर की गई अपील // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले के पुलिस कप्तान बाबुराम ने नाथनगर थाने पहुंचकर आगामी त्योहार ईद उल फितर पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने त्योहार को शांतिपूर्ण व हर्षो उल्लास के साथ पर्व मनाने का अपील लोगों से किया। बैठक में शामिल शांति समिति व पूजा समिति के लोगों ने एसएसपी की बातों को मानकर अपने अपने इलाकों में पर्व के दिन शांति व्यवस्था बहाल रखने का भरोसा दिया। अध्यक्षता कर रहे नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि आगामी तीन मई को ईद की नमाज हो सकती है जो कर्ण गढ़ स्थित ईदगाह मैदान में अदा होगी। पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि करीब तीन वर्षों के कोरोना […]

सुलतानगंज थाना परिसर मे चार थाना क्षेत्र के जप्त अवैध शराब को किया गया विनष्टीकरण // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,सुलातानगंज थाना परिसर मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर, अंचलाधिकारी शंभुशरण राय एंव मद्यनिषेध इस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व मे चार थाना क्षेत्र से जप्त अवैध शराब नष्टी करण किए गए।इस दौरान मद्य निषेध इस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि सुलतानगंज थाना का 12 , शाहकुंड थाना 8,अकबरनगर 4 बाथ का 6 कांड संख्या से कुल 4.825 लीटर , जिसमें विदेशी शराब 78 लीटर, एवं देसी शराब 345.25 लीटर नष्ट किया गया।इस दौरान सभी थाना के पुलिस कर्मी मौजुद थे। DESK 04 B

चैती दुर्गा में हुए विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, स्थिति नाजुक // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बरारी सब्जी चौक के पास घेरा बाड़ी में शनिवार रात 9:30 बजे चैती दुर्गा पूजा में हुए विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी ।जख्मी पवन यादव उर्फ मेजर पुरानी द्योरही रोड का रहने वाला है। गोली उसके सीने में आर पार हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक बताई है। पुलिस को दिए बयान में जख्मी मेजर ने बरारी पश्चिम टोला के भूषण यादव, राहुल यादव और रेमना यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया है । घटना की जानकारी पाकर सीटी डीएसपी प्रकाश कुमार, जोगसर थानेदार अजय कुमार अजनबी, बरारी थाने के दरोगा हरिशंकर उपाध्याय के अलावे दर्जनों […]

एकता व आपसी भाईचारे का संदेश देता है दावत – ए – इफ्तार – विजय यादव // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर मौलानाचक स्थित मियां साहब मैदान में शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने शिरकत की। वहीं दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे समाजसेवी विजय यादव ने कहा कि यह साम्प्रदायिक एकता और भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी। इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में वार्ड 39 के लोगों ने रोजा इफ्तार किया। वहीं रोजेदारों ने मगरिब की अजान के पूर्व सामूहिक रूप से देश में अमन चैन की दुआ मांगी। रोजेदारों ने कहा कि यह दुआओं की कबूलियत वाला महीना है। इस अवसर पर समाजसेवी मिंटू कुरैशी ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सौहार्द और […]