Month: October 2022

गोसाई गांव गंगा घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन || GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के छोटी गंगा घाट पर पहली बार ग्रामीणों द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन हर्षोल्लास धूमधाम से किया गया गंगा आरती में पंडित प्रसन्नचार्य एवं पंडित विनीत विलोचन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई । जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा मां गंगा की आरती उतारी गई. मौके पर ग्रामीण शिक्षक अमरनाथ झा ने बताया की गंगा की अविरल धारा गोसाई गांव में रहती हैं जहां इस समय जिस घाट पर छठ हो रहा है वहां 2 दिन पहले पानी का सिर्फ नाम था । ग्रामीण काफी चिंतित थे कि छठ पूजा कैसे होगा .? यह समस्त ग्रामीणों के लिए एक सोचनीय प्रश्न हो गया था इसी […]

नवगछिया के गोसाईं गांव में अस्तलचलगामी को दिया अर्घ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे वाला गोसाईगांव के गंगा घाट पर गांव के हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने छठ पूजा की संध्या अर्ध पर भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी रूप को अर्घ्य अर्पित किया । चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन हजारों की संख्या में गोसाई गांव के महिला पुरुष बच्चे दोपहर से ही गंगा घाट पर लगातार जमे हुए थे । सुंदर सजावट के बीच गंगा तट पर छठ पर्व का पहला अर्घ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ । बताते चलें कि इस दौरान गोपालपुर थाने की भी प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे । DESK 04

गंगा किनारे वाला गोसाई गांव गंगा घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के छोटी गंगा घाट पर पहली बार ग्रामीणों द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन हर्षोल्लास धूमधाम से किया गया गंगा आरती में पंडित प्रसन्नचार्य एवं पंडित विनीत विलोचन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई । जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा मां गंगा की आरती उतारी गई. मौके पर ग्रामीण शिक्षक अमरनाथ झा ने बताया की गंगा की अविरल धारा गोसाई गांव में रहती हैं जहां इस समय जिस घाट पर छठ हो रहा है वहां 2 दिन पहले पानी का सिर्फ नाम था । ग्रामीण काफी चिंतित थे कि छठ पूजा कैसे होगा .? यह समस्त ग्रामीणों के लिए एक सोचनीय प्रश्न हो गया था इसी […]

आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी याने डूबते सूर्य को लोगों ने दिया पहला अर्घ्य || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,नहाए खाए से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है खरना पूजा के बाद आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाता है, समृद्धि पुत्र प्राप्ति व मंगल कामना के पर्व छठ पर शासनकाल में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया, भागलपुर के आसपास के सभी गंगा घाटों पर, तालाबों में तो कहीं गड्ढे बनाकर साथ ही साथ कई घरों के छत पर पानी जमा कर डूबते सूर्य को दूध व गंगाजल से अर्घ्य दिया गया , बूढ़ानाथ घाट पुल घाट खेड़ी घाट सखीचंद घाट खिरनी घाट पीपलीधाम घाट नील कोठी घाट मुसहरी घाट के अलावे दर्जनों गंगा घाटों पर रंगीन […]

पूरे भारतवर्ष के कई राज्यों के 62 परिवारों का 121 सूप अकेले करती हैं भागलपुर की संध्या मिश्रा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय- खाय के साथ प्रारंभ हुआ फिर दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, भागलपुर जिला के तिलकामांझी सुरखीकल मिश्रा टोला की रहने वाली संध्या मिश्रा ने बताया कि वह इस बार 121 सूप की पूजा कर रही है और भारतवर्ष के कई राज्यों के 62 परिवारों का सूप है जिसमें बेंगलुरु रांची नागपुर पटना देवघर के अलावे कई राज्यों के परिवारों का सूप शामिल है, बताते चलें कि सुर्खिर्कल मिश्रा टोला की रहने वाली संध्या मिश्रा विगत 34 वर्षों से लगातार सबसे ज्यादा सूप की पूजा करती आ रही है उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मेरी तबीयत खराब हो गई […]

मंजूषा कलाकार मनोज पंडित द्वारा उकेरी गई 51 हजार कच्चे बांस के सूप और डाला पर मंजूषा कलाकृति || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी विदेशों में भी इस बार दिखेगी सूप व डाला पर मंजूषा कलाकृति भागलपुर के अंगजनपद की धरोहर व लोककला मंजूषा पूरे विश्व में बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाती जा रही है, यह लोककला बिहुला विषहरी चांदो सौदागर पर आधारित है, भागलपुर के मंजूषा कलाकार मनोज पंडित और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा इस बार महापर्व छठ पर 51 हजार कच्चे बांध के और डाला पर मंजूषा कलाकृति का निर्माण किया गया है, यह अपने देशों के कई राज्यों के अलावे विदेशों में भी इस बार मनोज पंडित की बनाई सूप और डाला पर मंजूषा कलाकृति दिखेगी। मंजूषा गुरु के नाम से जाने जाने वाले मनोज पंडित के निर्देशन में उनके परिवारों द्वारा 51 हजार कच्चे […]

गोपालपुर में भाजपा नेता के घर निकला खतरनाक सांप, मचा हड़कंप || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर गांव में भाजपा नेता आलोक सिंह के घर पर दोपहर में अजगर जैसा दिखने वाला सांप दिखा जिससे घर में हड़कंप मच गया। छठ के मौके पर कई लोग बाहर से आने के कारण अफरा-तफरी मच गया।इस सांप को लेकर के तत्काल इसकी सूचना नवगछिया वन विभाग के अधिकारी को दिया गया। जिसके उपरांत वन विभाग के वनरक्षी अमन कुमार के द्वारा इसका रेस्क्यू किया गया एवं साथ में लेकर के गए। वनरक्षी अमन कुमार ने बताया कि यह सांप कॉमन सेंस नमक है।यह नॉन वायरस सांप है इस इलाके में यह कुछ जगहों पर मिलता है। DESK 04

पीड़ितों के परिवार से मिले गौतम कुमार प्रीतम ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के बिन्दटोली से अजय पासवान की 12 वर्षीय बेटी के अपहरण मामले को लेकर गोपालपुर थाना में केस संख्या 523/22 के आवेदन के आधार पर 22 अक्टूबर 2022 को FIR रजिस्ट्रड किया गया है। मामले की सूचना सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के सोशलिस्ट नेता गौतम कुमार प्रीतम को फोन पर देकर सहयोग की अपील की गई। जिसे संज्ञान लेते प्रीतम अपने साथी इनोद पासवान के साथ पीड़ित परिवार के पास जाकर जानकारी ली। आसपास के लोगों के साथ अपहृत रक्तिमा कुमारी के माता-पिता व चाची ने कहा कि अपहरण करता अमर महतो के पिता जगन्नाथ महतो व अमर महतो की मां से जब हम पूछने हम उसके घर गये कि मेरी बेटी को आपसब भी खोजबीन करने में सहयोग […]

प्रेम प्रसंग में युवती फरार,प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गॉव से प्रेम प्रसंग में युवती का फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.पीड़ीत पिता नवटोलिया निवासी दिपक कुमार झा ने देवघर के अमन कुमार के विरुद्ध शादी की नियत से पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.अपह्रत युवती की बरामदगी को लेकर कांड के अनुसंधान कर्ता संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। DESK 04

छठ को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीओ के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल सभागार में सभी थाना अध्यक्ष सभी प्रखंड के सीओ के साथ शांतिपूर्ण छठ पर्व मनाया जाने को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि 163 जगह पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई है। सभी को कड़ी से ड्यूटी करने की निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि टाइमिंग के अनुसार पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। जितने भी खतरनाक घाट है वहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। कुछ लोगों की भी मदद ली गई है। और प्रशासनिक विभाग के द्वारा भी किया जा रहा […]