Month: October 2022

शव लेकर जा रहे टैम्पु दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा गांव समीप एन एच 31 सङक पर गुरुवार की रात लगभग ढाई बजे शव लेकर ले जा रही टैम्पु ने सङक किनारे लगे हाइवा में मारी ठोकर जिसमें तीन लोग घायल हुआ. सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना की गश्ती टीम एएसआई मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर सभी घायल को नारायणपुर पीएचसी लाया. जहां डाॅक्टर ने इलाज कर सभी को भवानीपुर पुलिस के साथ थाना भेजा.एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि खगङिया जिले के चौथम निवासी कन्हैया कुमार परिवार के साथ भागलपुर से शव को लेकर घर जा रहा था.टैम्पु पर पांच छः लोग सवार थे.जिसमें पूजा कुमारी, फुदो देवी व कन्हैया कुमार घायल हुए थे. शव के साथ सभी लोगों को दूसरे […]

बभनगामा में महिला को मारपीट कर किया घायल ,केस दर्ज || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बभनगामा निवासी महिला शोभा देवी ने मारपीट कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है.जिसमें उसने निर्मला देवी ,कुंदन कुमार सिंह ,विजय कुमार सिंह ,अरुण कुमार सिंह ,पंकज कुमार सिंह ,छोटू सिंह और सरिता देवी को नामजद आरोपी बनाया है. अपने आरोप में बताया है की 24सितंबर को आंगनबाड़ी जो मेरे घर के परिसर में है. उसमें झाडू लगा रही थी। उसी बीच निर्मला देवी ने कहा सुबह -सुबह तुम्हारा चेहरा देखने से मेरा दिन का दिनचर्या खराब हो जाता है.इसी बीच हल्ला होने पर उपरोक्त नामजद जुट गया और मेरे साथ मारपीट करने लगा.जिस कारण मेरा कंधे का हड्डी का फ्रेक्चर हो गया.इसके बाद इलाज को मायागंज मेरे परिजनों ने लाया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने […]

पूर्ण शराब बंदी की ओर अग्रसर है नवगछिया, प्रेस वार्ता में नवगछिया एसपी ने दी कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया पूर्ण शराबबंदी की ओर अग्रसर है. मार्च से लेकर अब तक 1900 लीटर देशी और 4650 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब मामले में 329 कांड दर्ज हुए. 5454 लीटर देशी विदेशी शराब विनष्ट किया गया. 50 वाहन जब्त, 385 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शराब से संबंधित कुल 10 कांडों में 15 व्यक्तियों को सजा दिलायी गयी है. एससीएसटी एक्ट में तीन कांडों में आठ को सजा, पॉक्सो एक्ट में पांच कांडों में छः को सजा, विविध 29 कांडों में 60 लोगों को सजा दिलाया गया है. प्रिवेंटिव एक्शन में गुंडा एक्ट के तहत […]

दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मेला समिति के लोगों को बुलाया गया था. बैठक में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न गांव में होने वाले दुर्गा पूजन समारोह को लेकर वहां के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग चर्चा की गई. इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर विगत वर्षों में सामने आई मुख्य बातों पर भी विमर्श किया गया. नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दशहरा पर्व मनाया जाएगा. विभिन्न पूजा समितियों को मेला परिसर और मंदिर के गर्भ गृह में सीसीटीभी कैमरा लगाने […]

सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, यह सड़क दुर्घटना नवगछिया एनएच 31 पर हुआ है, घायलों में मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी मो मोलिम के पुत्र मो फरीद, पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के रामजानी गांव निवासी मो वाजिद के पुत्र मो समीम, मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी मो साकिब के पत्नी बीबी मेहरु, मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के योगेंद्र मंडल के पुत्र अजय लाल मंडल, मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी मो तस्लीम के पुत्र मो जमीर, नवगछिया थाना क्षेत्र के महद्दतपुर निवासी मुकेश कुमार के पुत्र अमित कुमार, खरीक थाना क्षेत्र के ढोड़िया निवासी शंकर पासवान के पुत्र आनंद कुमार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के बिंदटोली […]

मारपीट मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों में नगरह निवासी जवाहर बैठा के पुत्र रिंकू बैठा, मो अंसार बैठा के पत्नी संजम खातून, मो संजार आलम के पत्नी रोइना खातून, मो अंजार के पत्नी रेणु खातून, मो इमरोद आलम के पत्नी नुसरत खातून घायल हो गए हैं. वहीं दुसरे पक्ष से घायलों में नगरह निवासी नवीन बैठा, मो संजार आलम, रिंकू बैठा, नुनु बैठा भी घायल हो गया है, सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. मारपीट का कारण घर के पास पानी बहाने […]

नवगछिया के पांच केंद्रों पर 2400 परीक्षार्थियों ने दी बीपीएससी की परीक्षा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के पांच केंद्रों पर कुल 2400 परीक्षार्थियों ने 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा दी है. सुबह ग्यारह बजे से परीक्षा प्रारंभ हुआ. परीक्षा समाप्त होते ही स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का दावा किया है. इस दौरान नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार समेत अन्य पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर बनाये हुए थे. जबकि परीक्षा दे कर निकले छात्र छत्राओं ने कहा कि अब बीपीएससी की परीक्षा का प्रश्न पत्र यूपीएससी परीक्षा के तर्ज पर ही तैयार किया जा रहा है. कई परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को बिल्कुल आसान कहा तो कुछ ने कहा कि प्रश्न काफी कठिन थे. DESK 04