Month: August 2023

कटिहार रेल एसआरपी ने नवगछिया जीआरपी थाने का किया निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

कटिहार रेल एसआरपी डॉ संजय कुमार भारती ने नवगछिया जीआरपी थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने थाने के सभी अभिलेखों का अवलोकन किया. लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ रेल में चल रहे अवैध वेंडर पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष भरत राम को दिये. रोको टोको अभियान चलाने व ट्रेन में सुरक्षित यात्रा को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही. सक्रिय दलालों की पहचान कर जेल भेजा जाय. ट्रेन में शराब पीकर यात्रा करने वाले लोगों पर भी नकेल कसने को कहा है. DESK 04

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बीआरसी में किया बैठक ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीतेश कुमार ने बीआरसी गोपालपुर में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में विभागीय निर्देशों को अमल में लाने का निर्देश दिया गया. डीपीओ नितेश कुमार ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने का लगातार प्रयास होना चाहिए. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों से फर्जी छात्रों के. नाम को तत्काल रद्द करने को कहा. उन्होंने नौ बिंदुओं पर प्रमुख रूप से जानकारी उपलब्ध कराने को प्रधानाध्याकों से कहा. उन्होंंने बताया कि पचास प्रतिशत से कम छात्रों की उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन बंद किया जा सकता है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन, एलपीजी पर ही बनाने […]

Noimg

ऋषि मेडिकल में करण को सर्जिकल ब्लेड मार कर किया घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के पुलिस लाइन चौक स्थित ऋषि मेडिकल में रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी करण कुमार को सर्जिकल ब्लैड मार कर घायल कर दिया गया है. करण कुमार ने मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. बताया है कि वह दवाई खरीदने मेडिकल स्टोर गया था. दुकान पर मनियामोर के डॉ. मंजीत साह उसका शाला मंजीत था. उससे कैलियम दवा की मांग की गई. करण ने आगे बताया है कि दुकान में प्रतिबंधित दवा दिखाई दी. जिसका वह छिपकर वीडियो बनाने लगा. इसी बात को लेकर मंजीत व और छोटू दोनों गाली गलौज व मारपीट करने लगे. दोनों ने सर्जिकल ब्लैड से जानलेवा हमला कर दिया. सर्जिकल ब्लैड से उसके दाहिने हाथ में […]

Noimg

अनुमंडल अस्पताल की ओर से रूंगटा बालिका उवि में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : मिशन काया-कल्प को लेकर अनुमंडल अस्पताल की ओर से रूंगटा बालिका उवि में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार सिह, लेखापाल राजीव कुमार जयसवाल, एड्स कांउसलर अजय कुमार ने स्कूल की छात्राओं के साथ रैली निकाली. रैली में लोगों को साफ-सफाई स्वच्छता का निर्देश दिया गया. घर के बाहर जमा पानी व गंदगी को दूर करें. हाथ की सफाई, नाखून बड़ा नहीं हो. स्वच्छ भारत योजना पर निबंध, स्लोगन व पेंटिंग लेखन प्रतियोगिता हुई. निबंध प्रतियाेगिता में अमौली कुमारी प्रथम, अनु प्रिया द्वितीय, सृष्टि कापरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्लोगन प्रतियोगिता में उन्नति राज प्रथम, खुशबू कापरी द्वितीय, गौरी कापरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिग प्रतियोगिता […]

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की चोरी,सीसीटीवी कैमरे से हुई चोर की पहचान ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये चोरी हो गई है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि वह अपने घर पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. 28 अगस्त की रात्रि के 12 बजे के बाद केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गयी. ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी की मदद से चोर को पहचान लिया गया है. चोर लक्ष्मीपुर का ही बिट्टू कुमार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. DESK 04

Noimg

नवगछिया एसपी ने नवगछिया न्यायालय के विभिन्न गेटों का जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सुरक्षा कारणों को लेकर नवगछिया एसपी ने नवगछिया न्यायालय के विभिन्न गेटों का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि कोर्ट के सभी प्रवेश द्वारा, निकासी पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारी व जवान को निर्देश दिया गया कि आम लोग जो भी प्रवेश करते हैं उसकी तलाशी व जांच करने के पश्चात ही अंदर जाने दे. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय व इंसपेक्टर को सख्त निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन एक वरीय पदाधिकारी न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. इस संबंध में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से बात किया. किंतु उन्होंने इस संबंधं कुछ बाताया नहीं. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण मौजूद […]

Noimg

डेंगू के कहर से शहर के लोग हो रहे परेशान, लोगों को जागरूक करने के लिए जीवन जागृति सोसाइटी ने निकाली जागरुकता रथ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है इस बीमारी से निजात पाने को लेकर जीवन जागृति सोसाइटी कई वर्षों से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, सदर अस्पताल हो या फिर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल या फिर निजी क्लीनिक सभी जगह डेंगू बीमारी से लड़ने के लिए बेड तैयार हैं दवाइयां तैयार हैं यहां तक की डॉक्टर भी तैयार हैं, हर दिन अस्पताल में डेंगू के मरीज आ रहे हैं, डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिससे जान भी जाने का खतरा रहता है इससे बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जीवन जागृति समिति के द्वारा जागरूकता रथ निकल गई यह रथ हर गांव […]

Noimg

सबौर थाना क्षेत्र में एक महिला की हुई संदेहास्पद मौत,जाँच में जुटी पुलिस ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के पानी टंकी स्थित मुस्लिम टोला से संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान डोली खातून के रूप में की गई है।मृतका की मां असगर ने आरोप लगाया कि छह माह पहले महिला की पति की मौत हो गई थी जिसके बाद से वह मायके में रह रही थी। लेकिन उसके देवर व ससुर ने यह कहकर लाया की फिर घर में ही रहेगी।यह भी आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास लगाया है।सूचना पर सबौर पुलिस दलबल के साथ पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका की दो बेटी है।पुलिस […]