Month: August 2023

Noimg

दो सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, दो लोग झूलसे, निकली थी केरोसिन की दुकान से आग की लपट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नाथनगर थाना स्थित जामा मस्जिद लेने चंपानगर में देर शाम के आग लगने से 15 दुकानें जलकर राख हो गई, कोई कुछ लोगों का कहना है कि आज की लपटे पास के ही केरोसिन की दुकान से निकली उसके बाद दो सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिसमें दो लोग झुलस गए हैं, आसपास के लोगों ने घरों से पाइप का पानी पहुंचाकर और बालू फेंक कर आग पर काबू पाया, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, आग बुझाने में घंटों फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, इस आगजनी से करीब 25 लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है, घटना के चश्मदीद चाय दुकानदार मोहम्मद इरशाद ने बताया कि केरोसिन तेल की दुकान से […]

Noimg

बिहार की चांदनी ने विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पदक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर की बेटी चांदनी राज ने 40 किलो वजन भार,निवाजा इवेंट में कांस्य पदक जीतकर बिहार के साथ-साथ पूरे देश का नाम किया रोशन भागलपुर,सच ही कहा गया है अगर इरादे नेक हो सच्ची लगन और सच्चा मेहनत हो तो मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता, उनके सपने जरूर पूरे होते हैं, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार भागलपुर की रहने वाली अशोक मंडल की बेटी चांदनी जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर होने के बावजूद भी इस मुकाम तक पहुंचने में अपनी लगन सच्ची मेहनत और निष्ठा का परिचय देते हुए अपने देश को मैडल दिलाया। चांदनी ने 21 से 26 अगस्त 2023 तक कजाकिस्तान में आयोजित विश्व चैंपियन व कैडेट जुजित्सु प्रतियोगिता में भाग लिया और […]

Noimg

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार हुआ गुलजार ,आया राखी का त्यौहार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बाजार में अलग-अलग डिजाइन के रंग-बिरंगे राखियां लोगों को खूब भा रही भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर बाजार काफी गुलजार हो गया है दुकानों पर बहाने अलग-अलग डिजाइन के रंग बिरंगी राखियां खरीदने दिख रही हैं इसी तरह भाइयों द्वारा बहनों के लिए उपहार की खरीदारी भी जमकर की जा रही है रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है जिसके चलते दुकानदार काफी खुश हैं. वहीं रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार में काफी आधुनिक राखियां देखी जा रही हैं बच्चों की कार्टून और लाइट से सजी हुई विभिन्न प्रकार की राखियां लोगों को खूब लुभा रही है इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजार में सैकड़ो प्रकार […]

Noimg

सरकार की उपलब्धि को विस्तार पूर्वक बताया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर पंचायत एवं नगरपारा पूर्वी में एक दिवस ग्राम सांसद सद्दभाव कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री के विकास कार्य एवं उपलब्धि को बताया गया कार्यक्रम जिलाध्यक्ष के नेतृत में हुआ जिसका मंच संचालक गोपालपुर के नवनियुक्त प्रभारी रंजीत मंडल ने किया जिसमे मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती रहे । कार्यक्रम में जदयू जिला उपाध्यक्ष सह नारायणपुर प्रखंड प्रभारी सुबोध साह , चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा दीपक कुमार साह, महिला प्रखण्ड अध्यक्ष शिल्पी देवी , नंदकिशोर साह, गणेश जुल्मखिलाप, क्रांति साह, उमेश साह, मन्नू मिस्त्री, प्रकाश रविदास, राम रविदास, बिंदेश्वरी रविदास, झोझेय मिस्त्री, उपेंद्र रविदास, पंकज रविदास अशोक सिंह, आशुतोष रविदास, आशा देवी,सुनीता देवी, मंजू देवी, संगीता देवी, कंचन देवी, नन्दनी देवी, आदि उपस्थित रहे। […]

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 12 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय दिया धरना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस मौके पर उन्होंने नवगछिया एसडीओ को ज्ञापन भी सौपा अपने मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा घोषित करीब भूमिहीनों को सर्वे कर 5 डिसमिल जमीन अधिकृत कर भूमिहीन को बसाया जाए, जन वितरण प्रणाली के माध्यम से बंद किए गए अधिकृत अनाज को फिर से वितरित किया जाए एवं जन वितरण प्रणाली के माध्यम से कम से. कम 35 किलो अनाज दिया जाए, सभी वृद्ध एवं विधवा का पेंशन प्रत्येक मां ₹3000 हजार रुपए के दर से भुगतान किया जाए, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन का काम दिया जाए एवं मनरेगा मजदूरों को₹700 सौ रुपए […]

Noimg

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, तटबंध के रीस्टोरेशन कार्य लगातार जारी ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

गोपालपुर – पिछले 24घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 25सेंटी मीटर की वृद्धि होने के साथ गंगा नदी इस्माईलपुर-बिंद टोली में 31.45मीटर पर बह रही है. जो कि खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर नीचे है. हालांकि वरीय अभियंताओं की देखरेख में ध्वस्त हुए तटबंध के रीस्टोरेशन का कार्य युद्ध पर जारी है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज व एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कटाव स्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद गोपालपुर के अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार से रीस्टोरेशन कार्य की जानकारी ली तथा उन्हें निर्भीक होकर कार्य कराने को कहा. मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वगैरह की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04