5
(1)

बिहपुर:उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन बुधवार को भी बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव में सूफी संत सैयदना दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैय का जायरीनों का आना लगातार जारी रहा।उर्स इंतेजामिया कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम तक लगभग पौने तीन लाख जायरीन उर्स में दाता के मजार की जियारत कर चुके हैं।बुधवार को बिहपुर खानका-ए-मोहब्बतिया के द्वारा लगातार 149 वें वर्ष गद्दीनशी कोनैन खां फरीदी व नायब गद्दीनशीं मौलाना शब्बर खां की मौजूदगी में परंपरानुसार दाता की चादरपोशी हुई।मौके पर मौलाना अबूसालेह फरीदी,कर्रार खान,रहबर खां,रहनुमा खां,बुशम्स खां,जौहर खां फरीदी,हसन खां,कैफ फरीदी,रिजवान खां,

गुलाम पंजतन,मेहरबान आलम,ताजउअ्दीन आदि मुरीदीन व जायरीन मौजूद थे।मंगलवार की रात पहली चादरपोशी होने के बाद आम जायरीनों द्वारा दाता की चादरपोशी का सिलसिला शुरू है।मजार पर हिंदू व मुसलमान एक साथ खड़े होकर पूजा-अर्चणा व नियाज फातिहा कर रहे हैं।कमेटी के सदर मु.अजमत अली,नायब सदर मु.ईरफान आलम,सचिव मु.अबुल हसन,संयुक्त सचिव अशद राही,कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी,शाहबुद्दीन व सोहराब समेत शाह गुलशन व निगरानी कमेटी के सदर जिप सदस्य मोईन राईन,नायब सदर पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन समेत सदस्यों में मुखिया सलाहुद्दीन,उपप्रमुख इनामुल,

सरपंच सुल्तान किंग,पंसस प्रतिनिधि मु.गुफरान, जावेद आलम व मास्टर असलम ने बताया कि उर्स का समापन चार मार्च को होगा।वहीं मेला व मेला मार्गों में जायरीनों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुरूष के साथ साथ महिला पुलिस बलों की जगह जगह तैनाती की गई हैं।दाता की चादरपोशी व जियारत करने के बाद जायरीन/श्रद्धालू मेले का जमकर आनंद उठा रहे हैं।रात में रंग बिरंगे बल्बों की रोशनी में दाता की मजार व उर्स क्षेत्र की रौनक देखते ही बन रही हैं।दाता का उर्स पूरे परवान पर है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: