Category Archives: भागलपुर

शॉर्ट मूवी “आईना” के प्रोमो में पहुंचे फिल्म के कलाकार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: शॉर्ट मूवी “आईना” के प्रोमो कार्यक्रम में जीएस न्यूज़ नवगछिया के ब्रांच ऑफिस में फिल्म के कलाकार पहुंचे। इस मौके पर “आईना” हिंदी लघु फिल्म के लेखक और निर्देशक राकेश रंजन ने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं और इसके निर्माण के किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि यह फिल्म समाज की वास्तविकता को दिखाने का प्रयास करती है। फिल्म के अभिनेता नीरज चिरनियाँ ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “आईना” उनकी पहली शॉर्ट मूवी है, जो समाज का आईना दिखाने पर आधारित है। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर उनके कई रिल्स और शॉर्ट्स को देखकर लोग काफी आनंदित होते हैं और इन्हीं प्रतिक्रियाओं के चलते उन्होंने “आईना” बनाने का निर्णय लिया। फिल्म […]

मो. फारूक हत्याकांड में 48 घंटे के भीतर दूसरा अभियुक्त खगरिया के महेशखूंट से गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

तीसरे अभियुक्त की जल्द होगी गिरफ्तारी : एसपी पूरण कुमार झा नवगछिया। विगत 17 मई को परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव के समीप वैभव होटल के पीछे पान दुकान संचालक झंडापुर शेख टोला निवासी मो. फारूक की हत्या के मामले में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर छापेमारी कर कांड में शामिल दूसरे नामजद अभियुक्त झंडापुर शेख टोला निवासी मो. नौशाद उर्फ रसाद, पिता शेख इजराइल को खगरिया के महेशखूंट से गिरफ्तार किया। नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि नवगछिया एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने इस हत्या के मामले को सुलझाते हुए दूसरे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया। नौशाद की गिरफ्तारी खगरिया जिला के महेशखूंट से की गई। इस गिरफ्तारी के लिए […]

कोसी धार में डूबने से दो बच्चे की मौत, घंटों बाद एसडीआरएफ नें किया शव बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर कोसी घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान दो बच्चा नदी में डूब गया । घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस पदाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी को दी गई । वही मौके पर नदी थाना अध्यक्ष, खरीक अंचलाधिकारी खरीक थाना अध्यक्ष सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । पहले ग्रामीण गोताखोर द्वारा शव का खोजबीन किया गया लेकिन शव नहीं मिला । वहीं एसडीआरएफ की टीम के आने के बाद दोनों किशोर का शव बरामद किया गया । नदी में डूबने वालों में अविनाश कुमार पिता चंद्रशेखर मंडल, उम्र 12 वर्ष घर चोरहर एवं रोहित कुमार पिता बमबम मंडल उम्र 13 वर्ष चोरहर का ही रहने वाला है । घटना के […]

लोककल्याण का सरल माध्यम श्रीमद् भागवत गीता – हिमांशु पांडे जी महाराज ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: गत16 मई से बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर आठ चौधरी टोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ से पूरा वातावरण पावन हो रहा है।कथा वाचन करने झारखंड के देवघर से पधारे हिमांशु पांडेय जी महाराज का शाम 5:30 बजे से रात के नौ बजे तक प्रवचन हो रहा है।शनिवार को अपने प्रवचन में हिमांशु महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा को मानव के लोक के साथ साथ परलोक संवारने वाली शक्ति बताया।वहीं उन्होंने प्रसंग में राजा परीक्षित को मिले श्राप,सुखदेव जी का भागवत कथा में आगमन व सृष्टि निर्माण वर्णन पर विस्तार से प्रकाश डाला।वहीं कथा सुनने के दौरान उपस्थित महिला व पुरूष श्रद्धालू पूरी तरह से भाव विभोर नजर आए।वहीं आयोजक […]

मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने नवगछिया स्टेशन का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 04 B0

सभी विभागों के कार्यप्रदर्शन एवं संरक्षा की ऑडिट भी की सेमिनार में संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश नवगछिया। सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने शनिवार को सोनपुर रेल मंडल के नवगछिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया साथ ही संरक्षा की समीक्षा की। इस दौरान नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मरेप्र की अध्यक्षता में एक संरक्षा सेमिनार का भी आयोजन किया गया था, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक सलाह एवं दिशा-निर्देश दिए। नवगछिया में मरेप्र ने सभी विभागों के कर्मचारियों के प्रदर्शन की समीक्षा तथा नवगछिया में सभी विभागों की संरक्षा एवं कार्यप्रदर्शन की ऑडिट भी की। इस अवसर पर सोनपुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा अन्य […]

एकदिवसीय चहक का प्रशिक्षण संपन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को एकदिवसीय गैर आवासीय चक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के मौके पर खेल-खेल में कक्षा एक के छात्रों को 140 गतिविधि के तहत करने की कला को 56 शिक्षकों को सिखाया गया। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक राकेश कुमार गुप्ता, नीतीश कुमार नयन ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि खेल-खेल के माध्यम से 56 विद्यालय के एक-एक शिक्षकों को चहक का प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें 140 गतिविधि के तहत छात्रों को पढ़ना है इस चहक की प्रगति को लेकर के प्रत्येक माह के अंतिम तिथि को चहक उत्सव मनाया जाएगा। प्रशिक्षक ने बताया कि बच्चों की भौतिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से नियमित विकास हो इसमें स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे […]