Category Archives: कटाव

Noimg

भागलपुर : कटाव की जद में खेतिहर जमीन, किसान को करनी पड़ रही मजदूरी ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिले में लगातार गंगा और कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है एक तरफ जहां कोसी अपने किनारे को बहाने पर आमादा है तो वही गंगा किनारे के गांव में भी कटाव शुरू हो गया है, सबौर प्रखंड के बाबूपुर गांव में गंगा का रूप विकराल देखने को मिल रहा है, तेज लहरें गांव को काटने के लिए आमादा है, वही अब तक कई एकड़ खेतिहर जमीन गंगा की. जद में समा चुकी है, किसानों का कहना है कि हम लोगों की पूरी जमीन गंगा में कटकर समा गई अब हम लोग मजदूरी करने के लिए विवश हैं, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कटाव रोधी कार्य शुरू नहीं करवाया गया, जबकि […]

Noimg

कटाव को लेकर जल संसाधन विभाग ने किया फ्लड फाइटिंग कार्य प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार ठाकुर जी कचहरी टोला गांव के समीप कोसी नदी से कटाव को लेकर के विभाग के द्वारा फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कराया गया है। फ्लड फाइटिंग के तहत र गांव के अप एवं डाउनस्ट्रीम में कार्य किया गया है। नवगछिया बार नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि नदी के दबाव को काम करने के लिए तत्काल वहां पर बांस एवं एनसी का कार्य किया गया है। यहां पर बालू भारी बोढ़िया के साथ बंबू से उसे रोकने का प्रयास का काम किया है। नदी का जलस्तर इतना भी नहीं है जिससे कि गांव पर किसी तरह का खतरा हो सकेगा ऐसे यहां पर हम लोगों के द्वारा पूर्व में. भी कार्य का […]

Noimg

गंगा में जल स्तर बढ़ने से फरका गांव में फिर से होने लगी कटाव, कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता से लोग आक्रोशित ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के गंगा नदी में फिर से जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है जिससे भागलपुर के सबौर स्थित फरका गांव के वार्ड नंबर 8 और 9 हर साल की तरह इस बार भी कटने लगे हैं, लोग काफी डरे और सहमे हैं ,वही 2 महीने पहले से कटाव निरोधी कार्य चल रहा था जिसमें काफी अनियमितता देखी जा रही है, गांव वालों का कहना है कि कटाव निरोधी कार्य करने वाले ठेकेदार एक भी काम सही ढंग से नहीं कर रहे हैं जियो बैग पानी के ऊपर रखा जा रहा है उस जिओ बैग को पानी के अंदर देने से कटाव रुक सकता था लेकिन कार्य में अनियमितता के कारण कटाव इस वर्ष भी जारी हो गया जबकि 2 […]

कोसी नदी में कराया गया कटाव निरोधी कार्य लगातार कोसी की चढ़ रहा भेंट || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में करोड़ों के पूल के गंगा में जल समाधि लेने के बाद अब करोड़ों का कटावरोधी कार्य कोसी की भेंट चढ़ता जा रहा है। जिले के नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में लगातार कटाव हो रहा है। पिछले वर्ष दर्जनों घर कटकर कोसी में विलीन हो गए थे। अब लोगों के घर और जमीन न कटे इसके लिए तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कटाव रोधी कार्य किया गया। जियो बैग की कोसी किनारे बांधा गया लेकिन अब वह कार्य भी. कोसी नदी की भेंट चढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां जियो बैग के बहने के बाद वहाँ फिर री स्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जियो बैग नदी में समाता जा […]

सिहकुंड में हो रहा है भीषण कोसी कटाव || GS NEWS

DESK 040

खरीक प्रखंड के कोसी पार सिहकुंड में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव की रफ्तार तेज होने से किसानों की उपजाऊ जमीन कटकर कोसी में समा रहा है. दर्जनों ग्रामीणों का घर कटाव के मुहाने पर है. लगातार कटाव जारी रहने से ग्रामीणों में दहशत है.सिहकुंड के समीप भीषण कटाव होने से 11000 वोल्ट का बिजली का खंभा धराशाई होकर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. कोसी कटाव के रौद्र रूप को देखते हुए ग्रामीणों को अब लगने लगा है कि सिहकुंड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. ग्रामीण सुबोध यादव मोहम्मद मेराज इब्राहिम नदाफ समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सिहकुंड में कटाव तेज हो गया है ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई है हम लोगों का […]

ज्ञानीदास टोला में चल रहे भीषण कटाव के मुद्दे ओर भाजपा ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में दिया धरना || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में कटाव, विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की नवगछिया इकाई ने एक दिवसीय धरना देते हुए प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए, कटाव पीड़ितों के सभी प्रकार की समस्याओं का निदान करने की मांग की है, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन चलाने के चेतावनी भी दी है. धरना सभा का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कर रहे थे. जबकि मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव और संगठन के जिला प्रभारी अभय वर्मन भी मौजूद थे. धरना में ज्ञानीदास टोला से बड़ी संख्या में कटाव पीड़ित भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मध्यम से सभी नेताओं में कटाव पीड़ितों के प्रति राज्य सरकार की बेरुखी को आड़े हाथों लिया […]

बाढ़ का कहर बेशुमार, महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर कटाव रोकने की लगा रहीं गुहार ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बाढ़ ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ,गंगा का रूप विकराल होता जा रहा है। घर के घर कटकर गंगा में समा रहे हैं। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं, यहां के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं, वहीं लोगों की कटाव रोकने की जब सारी उम्मीदें टूट गई तो गांव की महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर गंगा मां से कटाव रोकने की गुहार लगा रही हैं, ताजा मामला सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव का है, इस गांव में कई दशकों से सैकड़ों परिवार विस्थापित कदम पर चल रहे हैं लेकिन सरकार अब तक उनकी समस्या का निदान ढूंढ नहीं पाई […]

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कई घर हुए जलमग्न प्रशासन का रवैया पूर्णरूपेण उदासीन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में गंगा इसकदर कहर बरपा रही है की लोग त्राहिमाम हैं रो रहे हैं। गंगा यहां लगातार अपना किनारा काटने को आमदा है।जिले के नवगछिया अनुमण्डल के तीनटंगा में फिर से गंगा का रौद्र रूप देखा जा रहा है। यहाँ अब फिर गंगा किनारे तेजी से कटाव हो रहा है। नतीजतन कई घर गंगा में फिर समाने लगे हैं तो कई घर समाने के कगार पर है। बच्चे भूख से बिलख रहे हैं। दर्जनों लोग गांव से पलायन कर चुके है। जो हैं वो एक पॉलीथिन शीट के सहारे या सड़क किनारे किसी भी तरह खानाबदोश की तरह ज़िन्दगी जीने को विवश हैं। लोगों ने कर्ज लेकर या मजदूरी करके घर बनाया था आँख के सामने […]