Category Archives: बाढ़

बाढ़ का कहर बेशुमार, महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर कटाव रोकने की लगा रहीं गुहार ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बाढ़ ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ,गंगा का रूप विकराल होता जा रहा है। घर के घर कटकर गंगा में समा रहे हैं। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं, यहां के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं, वहीं लोगों की कटाव रोकने की जब सारी उम्मीदें टूट गई तो गांव की महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर गंगा मां से कटाव रोकने की गुहार लगा रही हैं, ताजा मामला सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव का है, इस गांव में कई दशकों से सैकड़ों परिवार विस्थापित कदम पर चल रहे हैं लेकिन सरकार अब तक उनकी समस्या का निदान ढूंढ नहीं पाई […]

बाढ़ से त्रस्त लोगों के लिए सांसद ने की पहल ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहां जल्द दुरुस्त करें व्यवस्था भागलपुर,के परिसदन में सांसद अजय मंडल के द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जिले के कई गांव में बाढ़ के पानी प्रवेश कर जाने के बाद अब गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही जहां गांव में लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द समस्याओं का निदान किया जाए। वहीं कई चापाकल गांव में खराब है उसे दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है। बाढ़ के पानी घटने के बाद गांव में ब्लीचिंग पाउडर सहित साफ सफाई की व्यवस्था […]

दिन दहाडे लोहा पुल के आगे एक लाख तीस हजार की लूट || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रोड में लोहा पुल के आगे 4.30 बजे बेखौफ अपराधियों ने लक्ष्मीपुर निवासी मनोज पंडित के पुत्र निशांत कुमार राज से एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जानकारी निशांत से लिया. घटना के बारे में निशांत कुमार राज के पिता मनोज पंडित ने बताया कि जमीन वाले को रुपये देने हेतु मेरा पुत्र चेक के द्वारा एनएच 31 नवगछिया पर स्थित सत्यम होटल के पास यूको बैंक की शाखा से रुपये निकाल कर अपनी बाइक से वापस घर जा रहा था कि लोहा पुल के आगे बाइक को रिजर्व […]

ब्रह्मोत्तर बांध से टूटने के बाद  प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों में पहुंचा बाढ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों तक पहुंच गया है. बाढ के पानी से मुख्यालय के समीप पुराना प्रखंड मुख्यालय भवन, ट्रायसेम भवन सहित कई भवनों में पानी पहुँच गया है. इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय एवं आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के चारों तरफ पानी पहुंच जाने से पठन-पाठन बाधित हो गया है. कई  मुहल्लों में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है.  गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के कारण बाढ में थोड़ी कमी आयी है . जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी हुई है. परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर […]

डीएम ने किया किया जहान्वी चौक से बिंद टोली ब्रह्मोत्तर बांध का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

–  ध्वस्त हुए ब्रह्मोत्तर बांध को रीस्टोर करने का दिया निर्देश  गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जहान्वी चौक से बिंद टोली व ब्रह्मोत्तर बांध का निरीक्षण सोमवार की दोपहर को किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस्माइलपुर के पश्चिमी भिट्ठा पंचा़यत के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया. उन्होंने डिमाहा गांव के निकट स्पर संख्या तीन के निकट पिछले वर्ष हुए कटान स्थल को देखा. स्पर संख्या छह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को नदी के उस पार मिट्टी कटिंग कराने का निर्देश दिया. ब्रह्मोत्तर बांध के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को पुनः क्षतिग्रस्त हुए भाग को रीस्टोर करने का निर्देश दिया. इस दौरान सैदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया ने डीएम से कहा […]

कई गांव में फैल रहा है बाढ़ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड  में ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद कई गांवों बाढ का पानी  फैलने लगा है.  पानी के फैलाव के कारण खेतों में लगी सब्जी , मवेशी चरी आदि डूब गया है.ग्रामीणों  के घर एवं बासा  पर पानी आ गया है ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद उससे सैदपुर, गोपालपुर ,गोपालपुर मुस्लिम टोला, सुकटिया बाजार जैसे कई गांव में पानी पहुंच गया है. सैदपुर दुर्गा स्थान के समीप काफी बाढ का पानी जमा हुआ हो गया है. गोपालपुर मुस्लिम टोला के पास भी कई ईट भट्ठों पर पानी पहुंच जाने से वह डूबने लगा है. बाढ़ के पानी के बढ़ते रहने के कारण पहले ही कालूचक ,अजमाबाद करारी तिनटंगा आदि जगहों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है .  बाढ़ के […]

रंगरा में बाढ़ ने मचाई तबाही ,दर्जनों गांव जलमग्न ||GS NEWS

DESK 040

-दो दर्जन से भी अधिक विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी।  सैकड़ों एकड़ की सब्जी की फसल बर्बाद  जैसे-जैसे गंगा एवं कोसी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे रंगरा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है ।अब तक प्रखंड के मदरौनी, सधुआ चापर, तिनटंगा  दियारा (उत्तरी), तीन टंगा दियारा (दक्षिणी), कौसकीपुर सहार ,रंगरा, जहांगीरपुर बैसी, साधोपुर, सहित आधे दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। इनमें से मदरौनी, सधुआ चापर एवं तीन टंगा दियारा दक्षिणी पंचायत की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। इसके फलस्वरूप दर्जनों सरकारी स्कूलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से बच्चों की पढ़ाई ठप हो चुकी है ।लोगों का घर बार डूब जाने से लोग कटरिया रेलवे […]

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, नये इलाकों में फैला बाढ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से बाढ का पानी नये इलाकों में फैलने से स्थिति काफी गंभीर बन गई है. गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत, डुमरिया, कालूचक, बोचाही, इस्माइलपुर प्रखंड के पश्चिमी भिट्ठा, राजगिरी, फुलकिया, पूर्वी भिट्ठा, रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी, सधुआ, तिनटंगा दियारा उत्तरी व पश्चिमी पंचायतों में बाढ का पानी प्रवेश करने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन द्वारा इन बाढ पीडितों को किसी प्रकार की सहायता अब तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है. जिस कारण बाढ पीडितों को सत्तू व चूडा खाकर रहना पड रहा है. इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 117 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिस कारण तटबंध व स्परों पर […]