Category Archives: भारत

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता , कोसी दियारा का कुख्यात गुड्डा यादव को पुलिस ने किया गिरप्तार || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा नें प्रेस वार्ता कर दी जानकारी नवगछिया : बीते दिन कदवा थानान्तर्गत दियारा क्षेत्र में नवीनगर (झरकहवा) का रहने वाला गुड्डा यादव एवं अन्य अपराधकर्मियों के द्वारा कदवा के किसान को हथियार की भय दिखाकर रंगदारी का वसूल करने एवं विरोध करने पर दशहत फैलाने के नियत से गोलीबारी करने की शिकायत लगातार नवगछिया पुलिस को मिल रही थी। वह तरबुज, खीरा एवं परवल इत्यादि के व्यवसायियों से रंगदारी वसूल करता था। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या-01/24 दिनांक-24.03.24 धारा-147/149/341/ 323/307/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए अद्योहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष कदवा/आदर्श थाना एवं […]

झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री आलमगीर आलम के करीबी के आवास से करोड़ों कैश बरामद || GS NEWS

Manjusha Mishra0

रांचीः झारखंड में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। इस छापेमारी के दौरान झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के घरेलू सहायक के आवास से आवास से करोड़ों रुपये के कैश से जब्त किए गए। सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने गिरफ्तार इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहायक के घर से़ कैश बरामद किये हैं। बरामद कैश की गिनती की जा रही है। ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी […]

नवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज में पक्षी मित्र अभियान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के मदन अहिल्या महिला काॅलेज प्रांगण में कार्यकर्ताओं ने विकासार्थ विद्यार्थी के तत्वावधान मेंं पक्षी मित्र अभियान चलाया. अभाविप कार्यकर्ता कुसुम ने बताया कि इस अभियान के तहत चिड़ियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गयी. अभाविप के काॅलेज अध्यक्ष सह नगर सह मंत्री साक्षी भारद्वाज ने बताया कि तेज धूप को देखते हुए हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने पक्षी मित्र अभियान की शुरुआत अपने काॅलेज कैंपस में किया है. आगे हम सभी अपने-अपने गांव में इस अभियान को तेज करेंगे. मौके पर कुसुम, दीक्षा, निक्की, सोनम, सोनाली, आरती, भवानी, शिवानी, सिखा, प्रिया मौजूद थी. DESK 04 B

स्वामी आगमानंद के सानिध्य में योगपीठ से निकली भव्य शोभायात्रा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के सानिध्य में योगपीठ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें तीन हजार से अधिक लोग शामिल थे. इस दौरान सनातन संस्कृति की रक्षा करने, भारत को विश्व गुरु बनाने, हिन्दी, हिंदू, हिन्दुत्व, हिन्दुस्थान के लिए स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया. स्वामी आगमानन्द जी महाराज ने भारतीय नववर्ष की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला. खगडा में आज से प्रारंभ हो रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री रामकथा महायज्ञ और नव संवत्सर समारोह का शुभारंभ किया. उद्घाटन स्वामी आगमानन्द के अलावा पूर्व कुलपति प्रो एके राय, प्रो नृपेन्द्र प्रसाद वर्मा, डॉ आशा तिवारी ओझा, डा ज्योतिन्द्र प्रसाद चौधरी, राजीव कांत मिश्र, हरिशंकर ओझा, प्रो अशोक ठाकुर, गीतकार राजकुमार, शिव प्रेमानंद भाई जी, कुंदन […]

Noimg

जय श्रीराम जयघोष के साथ किया राम भक्तों को रवाना ||GS NEWS

DESK 04 B0

अयोध्या धाम दर्शन यात्रा ट्रेन में नवगछिया से सवार हुए रामभक्त नवगछिया : श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के दर्शनार्थ आस्था स्पेशल ट्रेन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख स्वयंसेवक गुरुवार को अयोध्या धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। नवगछिया के मा०जिला संघचालक विनोद केजरीवाल ने बताया कि यह ट्रेन कटिहार से अयोध्या धाम के लिए चालू की गई है जिसमें विभिन्न स्टेशनों से संघ के सम्मानित स्वयंसेवक इस ट्रेन से अयोध्या जायेंगे। इसमें कटिहार से 216 , नवगछिया से 55, खगड़िया से 173, बेगुसराय से 65, बरौनी से 02, समस्तीपुर से 176, मुजफ्फरपुर से 452, हाजीपुर से 59, छपरा से 54, सिवान से 92 , 20 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 1344 स्वयंसेवक यात्रा करेंगे।बताते चलें कि […]

पत्रकार पर जानलेवा हमला ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : बिहपुर निवासी मो.चांद के द्वारा जमालपुर निवासी पत्रकार राहुल को जान से मारने का प्रयाश और रंगदारी मांगी गई जिसको लेकर बिहपुर थाने में आवेदन दिया है । मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार राहुल बिहपुर थाने से हीं सूचना संकलन के बाद सूचना संकलन के लिए हटिया रोड से सर्वोदय विद्यालय जा रहा था । हटिया रोड के समीप मो.चाँद ने पीछे रड से प्रहार कर दिया । रड के प्रहार से बचने के क्रम से राहुल बाईक समेंत सड़क पर गिर गया जिसके बाद मो.चांद ने राहुल के पैकेट में कम पैसे मिलने पर नोट फार कर फेंक दिया । दूसरे पैकेट में रखे गज़ट के 4200/-रु.छीनते हुए और 25000/-रुपये पहूँचाने को कहा । आसपास के लोगों […]

Noimg

ग्रामीण बैंक डिफाल्टरों से ऋण वसूली में आई तेजी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मिलकी-बिहपुर शाखा के द्वारा बिहपुर प्रखंड में बैक डिफाल्टरों के यहां घर पर पहुंचकर त्रृण वसूली अभियान किया जा रहा है।गुरूवार को बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर के साथ संबधित थाना के पुलिस पदाधिकारी व दलबल समेत बैक के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार भारती,सोनवर्षा बीसीए शिवशंकर चौधरी,मिलकी के बिनोद कुमार पोद्दार व डीजेवाई राकेश कुमार शर्मा ने प्रखंड के जयरामपुर व सोनवर्षा में दविश दिया।वहीं शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर सभी डिफाल्टर त्रृणियों को आगाह किया है कि वे. अविलंब शाखा में पहुंचकर अपना बकाया त्रृण चुकता कर लें।अन्यथा किसी भी समय उनकी कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी हो सकती है।वहीं आज/शनिवार को नवगछिया कोर्ट परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने त्रृण […]

Noimg

डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जदयू ने निकाला संविधान बचाओ मार्च ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया जनता दल यू जिला नवगछिया पार्टी कार्यालय में प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष ज्ञानशक सिंह कुशवाहा ने किया। इस बैठक में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में संविधान बचाओ देश बचाओ, बाबा तेरा मिशन अधूरा नीतीश कुमार करेंगे, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे, नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे के साथ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ मार्च जिला पार्टी […]

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : बिहार सरकार एव जिला प्रशासन, शेखपुरा के संयुक्त तत्वाधान में 22 से 24 नवंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो (बालक 14/17/19) विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए भागलपुर की टीम को जिला खेल पदाधिकारी ,भागलपुर जय नारायण कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के रामदेव प्रसाद यादव,सचिव घनश्याम प्रसाद, जेम्स कुमार नाजिम खान, मोनी कुमारी, अमीर खान , कुंदन कुमार ,एवं विभिन्न स्कूल के शारीरिक शिक्षक एवं खेल प्रशिक्षक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।, ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि अंडर- 14 बालक वर्ग का प्रभार डी ए वी स्कूल,सुल्तानगंज के शारीरिक शिक्षक धीरज कुमार एवं अंडर – 17 बालक वर्ग का प्रभार वरीय खिलाड़ी प्रिंस […]