3.8
(10)

जीएस न्यूज़ जो बिहार सहित आसपास के राज्यों का बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल है पर वासंतिक पर्व होली 2021 पर खास व्हाट्सएप ग्रुप में वसंत फुहार प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग अलग किया गया ।

प्रतियोगिता के नियम अनुसार 29 मार्च दिन सोमवार होली के दिन सुबह 10:00 बजे से प्रतियोगिता संध्या 6:00 तक आयोजित की गई प्रतियोगिता में 10 सवाल पूछे गए एवं दसों का विश्लेषण दीर्घ उत्तरीय करना था प्रतियोगिता में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए बताते चलें कि वसंत फुहार प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सबसे अधिक अंक लाकर मो० शहाबुद्दीन ने प्रतियोगिता में बाजी मारी . मोहम्मद शहाबुद्दीन को कुल 39 अंक मिले । वहीं जननी वसंत फुहार प्रतियोगिता के ग्रुप में पार्वती कुमारी ने बाजी मारी . पार्वती को कुल 26 अंक मिले

कार्यक्रम के संयोजक मनीष रंजन चौधरी ने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्गों को जीएस न्यूज़ पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल कर प्रतियोगिता का आयोजन अलग अलग करवाया गया प्रतियोगिता में व्हाट्सएप ग्रुप पर सवाल जीएस न्यूज़ के मुख्य संपादक ऋषभ मिश्रा कृष्णा पूछ रहे थे व स्कोरबोर्ड एवं प्रतियोगिता का नियंत्रण संपादक बरुण बाबुल कर रहे थे । सभी प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा बताते चलें कि जीएस न्यूज़ पर आयोजित वसंत फुहार प्रतियोगिता में विजेताओं को ₹1100 का नकद के माध्यम से दोनों के बीच एवं कई उपहार प्रायोजक द्वारा दिया जाएगा ।

प्रतियोगिता को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय था पूर्व में भी इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वहीं होली पर्व होली पर पहलें कई वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता के प्रतिभागी को प्रतियोगिता के प्रायोजक द्वारा भी उपहार से सम्मानित किया जाएगा ।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का स्कोर कार्ड निम्नलिखित है ।

Final Score Board Of Basant Fuhar

जी एस न्यूज़ पर बसंत बहार प्रतियोगिता का अंक तालिका इस प्रकार है

  1. मो शाहबुदिन 39 अंक
  2. निगम राय : 27 अंक
  3. .पुष्पेश परासर 20 अंक
  4. मारुति नंदन मिश्रा : 17अंक
  5. प्रदीप कुमार : 14 अंक
  6. अभिनव मानस : 12 अंक
  7. नीरज कुमार : 12 अंक
  8. रवि कुमार : 09 अंक
  9. डॉ दीपक : 08 अंक
  10. राहुल कुमार : 07 अंक
  11. अभिनंदन : 05
  12. राजीव रंजन 05
  13. कुमार शिवम मदरौनी : 02
  14. गौरव भारद्वाज : 02

यह स्कोर बोर्ड प्रतियोगिता के समापन के बाद का हैं । 拾殺

Final Score Board Of Basant Fuhar जननी

जी एस न्यूज़ पर बसंत बहार प्रतियोगिता का अंक तालिका इस प्रकार है

  1. पार्वती कुमारी तेतरी : 26 अंक
  2. सोनी कुमारी : 24 अंक
  3. प्रज्ञा : 19 अंक
  4. ज्योति कुमारी 11 अंक
  5. पूजा झा : 10

यह स्कोर बोर्ड प्रतियोगिता के समापन के बाद का हैं । 拾殺

उपहार वितरण की तिथि समय व स्थान की जल्द ही सूचना जारी की जाएगी ।

विशेष जानकारी के लिए 9709894194 पर सम्पर्क कर सकतें हैं ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.8 / 5. Vote count: 10

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: