0
(0)

नारायणपुर – श्री कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर में कृष्णाष्टमी मेले के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मेला समिति के तत्वावधान में दंगल प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने अपना अपना दाॅव पेच के साथ दमखम दिखाया। दंगल का शुभारंभ मेला समिति के अध्यक्ष पुर्व बीइईओ रणविजय यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया।मालूम हो की कृष्णाष्टमी मेला परवान पर है। मेले में विभिन्न प्रकार के झुले के साथ दुकानें सजी हुई है।और कथावाचिका वर्षा नागर के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है।शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में यूपी चंदौली के अरविन्द यादव प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विजेता बने वहीं बनारस के आशीष यादव द्वितीय और पुलिस जिला नवगछिया के मही कुमार ने तृतीय पुरस्कार जीते है। वहीं महिला वर्ग में बिहार पटना की नूतन यादव बिजेता रही है। पुरूष वर्ग में यूपी के अरविन्द यादव ने बनारस के आशीष को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकी महिला वर्ग में पटना की पूनम ने नेहा को पराजित कर विजेता बनी। दंगल में निर्णयक की भूमिका गुलशन यादव एवं महेंद्र यादव के द्वारा किया गया।दंगल में बनारस, यूपी मऊ,नेपाल,सहरसा,समस्तीपुर, खगड़िया,पूर्णिया,बेगूसराय, नवगछिया,नारायणपुर,भागलपुर समेत अन्य जगहों के पहलवानों ने भाग लिया। जबकी प्रलचन में उज्जैन की कथावाचिका अन्नपूर्णा गिरि उर्फ बर्षा नागर के कथा सुनने को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी है। जहॉ भगवान श्री कृष्ण के साथ राधे-राधे से इलाका गुंजायमान हो गया है। मेला में पुजा के साथ दंगल देखने के साथ प्रवचन एवं मेले में झुले एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन के दुकान के अलावे मनिहारी दुकानों में सीमांत क्षेत्र खगड़ियॉ एवं मधेपुरा जिले के अलावे भवानीपुर,आशाटोल, पहाङपुर,रायपुर,मनोहरपुर, भोजूटोल,कुशहा,तेलडीहा,चकरामी बलाहा,मधुरापुर,शाहपुर,बीरबन्ना,चौहद्दी, नवटोलिया,मौजमा गनौल समेत अन्य विभिन्न गॉव से हजारों की तादाद में महिला एवं पुरूष मेले का ऑनंद लेने आए हुए है।मेला समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव ने बताया कि शनिवार को भागवतकथा का समापन दिन के एक बजे होगा। उसके बाद दो बजे से मटका फोड़ कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के सहयोग से भगवान श्रीकृष्ण,राधा समेत अन्य प्रतिमा का विसर्जन जुलूस सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता में आशीष शमसेर,कुल्लू,अंतिम देवानंद
,राजू व नौशाद समेत अन्य पहलवानों ने भाग लिया वहीं महिला पहलवान में नूतन,नेहा,रूपाली,निक्की, काजल,मधु,मनीषाआदि भी अपना दमखम दिखाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस,मेला समिति के साथ जनप्रतिनिधि एवं बुद्दिजीवी वर्ग के साथ अन्य ग्रामीण लोगों को मुस्तैद देखा गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: