Month: September 2023

Noimg

नवगछिया प्रखंड परिसर में किया गया किसान गोष्ठि का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड किसान भवन में किसान गोष्ठी किया गया. इसमें किसानों को मुख्य रूप से आम तथा लीची के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चल रही सभी योजना के बारे में जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि आत्मा भागलपुर के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह के साथ कृषि विश्वविद्यालय सबौर के दो वैज्ञानिक भी उपस्थित थे. किसानों को बगीचा से संबंधित विस्तार पूर्वक बताया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम, कृषि समन्वयक रंजीत मंडल, पीयूष परमार इसके अलावा किसान सलाहकार गौतम कुमार हितेश चंद्र बिंदेश्वरी प्रसाद यादव संतोष कुमार बालमुकुंद धर्मेंद्र एवं कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे । DESK 04 B

Noimg

वार्ड सदस्य दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गिरप्तार करनें गए एलटीएफ प्रभारी के साथ वार्ड सदस्य ने की धक्का मुक्की,हुए घायल बिहपुर : जमालपुर पंचायत के वार्ड 9 के वार्ड सदस्य सिंटू मंडल को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप शराब बरामदगी को लेकर वार्ड सदस्य के घर छापेमारी करने गए थे. इस दौरान हरिशंकर कश्यप के साथ वार्ड सदस्य ने धक्का मुक्की किया. जिससे वे घायल हो गए. बिहपुर पीएचसी में हरिशंकर कश्यप का इलाज किया गया. पुलिस ने दो बोतल शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरूद्ध बिहपुर थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. DESK 04 B

Noimg

डीसीएलआर के अश्चासन के बाद राघोपुर के सरपंच ने किया अनशन समाप्त | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भूमि सुधार उप समाहर्ता के अश्चासन के पश्चात राघोपुर के सरपंच ने अनशन समाप्त किया. ज्ञातव्य हो कि खरीक प्रखंड बड़ी अलालपुर राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल गोपाल ठाकुर को न्याय दिलाने के लिए पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे. डीसीएलआर ने गोपाल ठाकुर के जमीन पर घर बनाने वाले नंदकिशोर मंडल पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पूर्व सांसद अनिल यादव , आलोक , राजेश पासवान , जिला परिषद दीदी नंदनी सरकार , मदन मंडल, उप सरपंच कैलाश मंडल, पंच दिनेश , नेपाली ठाकुर, राकेश कुमार, प्रयाग मंडल, नेपाली ठाकुर, गुदरी मंडल, तुलसी मंडल, आलेसर मंडल, सुनील कुमार, खजांची मंडल, नवनीत कुमार, नंदलाल मंडल, गोपाल ठाकुर, रूद लि देवी, मनोज मंडल पंचायत के अन्य ग्रामीण […]

Noimg

प्रशासनिक पदाधिकारी ने जिले में अमनचैन के लिए की चादरपोशी | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर :प्रखंड के मिलकी गांव स्थित कौमी व सांप्रदायिक एकता व भाईचारे के प्रतीक बन चुके दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय के दरबार में नवगछिया पुलिस जिला के एसडीपीओ ओमप्रकाश अरूण पहुंचे।उनके साथ बिहपुर थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार भी थे।एसडीपीओ श्री अरूण ने दाता के मजार पर चादरपोशी व पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहने की दुआ मांगा।वहीं उन्होंने दाता के इस मजार को सर्वधर्म सद्भाव का जीवंत उदाहरण बताया। चादरपोशी के बाद मजार कमेटी कार्यालय में उर्स इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर मो.ईरफान आलम,सचिव अबुल हसन व नायब सचिव असद राही ने एसडीपीओ व थानाध्यक्ष समेत समाजसेवी ई्.सोनू,पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी को दाता के मजार की चादर भेंटकर सम्मानित किया।एसडीपीओ ने उर्स कमेटी व ग्रामीणों का आभार भी […]

Noimg

पांच सुत्री मॉग को लेकर सेविका सहायिका ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर किया धरना-प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व के सानिध्य में शुक्रवार को सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में ऑगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।प्रखंड परिसर में बैठी धरना प्रदर्शन के संदर्भ में अध्यक्ष सुनैना देवी ने कहा की सरकार हम सभी की दयनीय स्थिति पर विचार करें इतनी कम मासिक मानदेय पर हम लोगों का गुजारा नहीं हो पा रहा है । सेविका संघ की सचिव रंजीता गोस्वामी ने कहा की एक कमर तोड़ महंगाई है घर का खर्चा है दवाई है बच्चे की पढ़ाई है इतना कम मानदेय भरण-पोषण होना मुश्किल हो गया है। एक स्वर में उपस्थित सेविका एवं सहायिका ने वेतनमान वृद्धी […]

Noimg

दो बजे दिन तक नहीं बना था मध्याह्न भोजन,भूख से बिलबिला रहे थे बच्चे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

हाल इस्माईलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोती टोला का नवगछिया : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के कड़े तेवर के बाद विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में काफी वृद्धि हुई है.लेकिन व्यवस्था में बदलाव अभी तक नहीं दिख रहा है.गंगा पार नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोती टोला का हाल बेहाल है.दिन के दो बजे विद्यालय में अधिकांश बच्चे बाहर हो हल्ला कर रहे थे . कुछ बच्चे थाली लेकर रसोइया को घेर कर भोजन की मांग कर रहे थे.क्योंकि दो बजे दिन तक भोजन नहीं बना था.जिस कारण छोटे छोटे बच्चे भूख से बोल बाला रहे थे.पूछे जाने पर रसोइया ने बताया कि एक ही भट्ठी है.जिस कारण दो बार आलू उबाल कर सब्जी बनाना […]

Noimg

हत्या के मामले में पांच आरोपियों पर दोष सिद्ध ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बच्चों के विवाद में विकास कुमार की कर दी थी हत्या नवगछिया न्यायालय के अपर जिला और सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल ने हत्या करने के मामले के पांच आरोपियो के विरुद्ध दोष सिद्ध किया है। सभी आरोपी गोपालपुर थाना के मालपुर निवासी रंजन साह, राम कृपाल साह, मनोहर साह, जितेंद्र साह, अरविंद साह हैं। बच्चों के विवाद को लेकर महेंद्र साह के पुत्र विकास कुमार की लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गयी थी। घटना छह अगस्त वर्ष 2020 की है। हत्या की प्राथमिकी मृतक के पिता महेंद्र साह के बयान पर गोपालपुर थाना में दर्ज की गयी थी, जिसमे बताया गया था कि बच्चों के विवाद में विकास कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से […]

Noimg

नवगछिया में बस स्टैंड रहने के बावजूद भी सड़क पर लगता है बस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रोजाना लगता है जाम, होती रहती है सड़क दुर्घटना नवगछिया बस स्टैंड बनना 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन बस स्टैंड पर बस न लगकर नेशनल हाईवे पर बस लगता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है बस स्टैंड पर बस के अलावे अन्य गाड़ियों लगने के लिए व्यवस्था किया गया है । कई वर्ष पूर्व यहां पर बस स्टैंड संचालक को लेकर प्रशासन के द्वारा रिपोर्ट भेचकर बुडको के माध्यम से निर्माण कराया गया लेकिन अभी तक निर्माण होने के बावजूद भी यह बेकार पड़ा हुआ है इसे बनाने में सरकार के द्वारा नगर परिषद के माध्यम से निर्माण कराया गया नवगछिया बस स्टैंड बन जाने के. बाद ओम लोगों को एक जगह से […]

Noimg

मारूती सुजुकी कार से कदवा पुलिस ने 158 लीटर विदेशी शराब किया बरामद | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के कदवा ओपी पुलिस ने एक मारुति कार से 158 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कदवा ओ०पी० अध्यक्ष आशुतोष कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ बाबा विशु राउत पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे रहे । इसी क्रम में नवगछिया से कदवा की तरफ़ आ रही एक मारुति सुजुकी कार को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार के चालक गाड़ी तेज कर जांच स्थल से भाग निकला। तुरंत ही ओपीध्यक्ष ने पुलिस वैन से उक्त गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। जो थोड़ी ही दूर पर पुलिस को उक्त मारुति सुजुकी कार सड़क किनारे खड़ी मिली। […]