Month: September 2023

Noimg

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में धुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला, नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. राजेश भगत, विभाष सिंह, लालो सिंह, पंचानंद सिंह के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ पीड़ित परिवार रेलवे लाइन के किनारे व सड़क किनारे शरण लिये है. सधुआ चापर पंचायत में लगभग एक हजार घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पीड़ित परिवार कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म […]

Noimg

नवगछिया के शहरी व ग्रामीण इलाके में धूमधाम से मना भाई – बहन के पावन प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण इलाके में गुरुवार को हर्षौल्लास के साथ भाई – बहन के पावन प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया । इस दौरान बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रेशम की डोर से बने रंग -बिरंगी राखी बांधी व भाई की आरती उतार कर उन्हें मंगल टीका लगाया एवं मिठाई खिलाई.वहीं भाइयों ने भी अपने बहन की सदा रक्षा का संकल्प लेते हुये ,प्यार से उपहार भी दिया.वहीं दुर रहने वाली बहनों ने डाक से राखी भेजी । इस दौरान पूरे अनुमंडल क्षेत्र में उत्सवी माहौल रहावहीं घरों में भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना , राखी धागों का त्योहार , हम बहनों के लिए मेरे भैया ,रंग बिरंगी राखी लेकर आई […]

बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की पूर्णिमा पर भारी संख्या में शिवभक्तों नें किया जलाभिषेक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में गुरुवार को सावन की पूर्णिमा पर भारी संख्या में शिवभक्तों ने महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित किया. क्षेत्रीय आस्था के इस केंद्र में जलार्पण के लिए भक्तों की तड़के से ही उमड़ने लगी. नजदीकी गंगा घाटों से जलभर श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी का जलाभिषेक किया. मां काली, बजरंग बाबी, विश्वकर्मा बाबा, ठाकुर जी एवं नंदी महराज को भी जल अर्पित किया. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. वही बहनों ने रक्षा बंधन के अवसर पर महादेव को जल अर्पित कर भाइयों की लंबी उम्र एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा कि पूर्णिमा […]

Noimg

इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगानवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर 31.76 मीटर पर बह रही है. चेतावनी का जलस्तर 30.60 मीटर है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से एक बार फिर से विभिन्न स्परों पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. स्पर संख्या छह एन को रीस्टोर करने का कार्य लगातार जारी है. कनीय अभियंता ने बताया कि दिनभर का कराया हुआ कार्य सुबह होते पानी में समा जाता है. जिससे रीस्टोरेशन में परेशानी हो रही है. ध्वस्त तटबंध को भी रीस्टोर करवाया जा रहा है. बंबू रोल व बालू भरी बोरियां डाली जा रही है. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर तटबंध […]

जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा व भारतेन्दु मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा व मधुरापुर निवासी ललन मिश्रा के पुत्र भारतेन्दु मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. इससे पूर्व भारतेन्दु प्रदेश उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चूके है. इनके मनोनयन पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश शर्मा ने बताया कि श्री मिश्रा के नेतृत्व में संगठन को अधिक ऊर्जा के साथ मजबूती मिलेगी. भाजपा के मंडल अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि श्री मिश्रा संगठन में. मेहनत व लगन से संगठन के शीर्ष दायित्वों पर पहुंचे हैं. यह हमारे इलाके व भाजपा परिवार के लिए गर्व का विषय है . इनके इस मनोनयन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. विधायक […]

Noimg

सधुआ गांव को एनएच-31 से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ गांव को एनएच-31 से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गयी है. बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से बहने से यह लगभग आठ फीट टूट गयी. सड़क सत्संग भवन रोड के सामने टूट रही है. अभी सड़क पर बाइक व अन्य छोटी गाड़ियां जा रही है. सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो पूरी सड़क बाढ़ के पानी से कट सकती है और लोगों को काफी परेशानी होगी. सड़क एनएच-31 रंगरा चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा, प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. सधुआ गांव में यूको बैंक के पास, पुस्तकालय भवन के पास बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है. बाढ़ का पानी सड़क पर आने से लोगों को […]

Noimg

पांच पंचायतों में आयोजित किया ग्राम संसद व सद्भाव की बात कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: पुलिस जिला नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती व महासचिव सह बिहपुर प्रखंड प्रभारी पुष्पक कुमार सिंह की मौजूदगी में ग्राम संसद व सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार लाल के संयोजन व संचालन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता धरमपुररत्ती में पंचायत अध्यक्ष महेश्वर दास,लत्तीपुर दक्षिण में अविनाश निंकुंज,लत्तीपुर उत्तर में मालिक मंडल,बभनगामा में सुबाष सिंह एवं बिहपुर दक्षिण में पंचायत अध्यक्ष लखन दास ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के किए गए उपलब्धियों को हर पंचायत के घर-घर तक पहुंचाना और इसकी चर्चा करना है। इस कार्यक्रम के वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष श्री भारती व प्रखंड प्रभारी पुष्पक सिंह ने कहा कि सात निश्चय के तहत […]