Category Archives: नारायणपुर

गुवारीडीह में दुर्लभ वस्तुओं और पुरावशेषों के मिलने का सिलसिला जारी || GS NEWS

DESK 040

बुधवार को भी ग्रामीणों के सर्च अभियान में मिले कई पुरानी वस्तुएं नवगछिया प्रतिनिधि – बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव के गुवारीडीह टीले की तलहटी से अविनाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान में कई प्रकार की पौराणिक दुर्लभ वस्तु और पुरावशेषों को इकट्ठा किया है. पांच पीस मोती और मूंगे का पत्थर और कई तरह के पत्थर और मृद भांड के अवशेष और जीवाश्म मिले हैं. जानकारी मिली है कि ग्रामीण युवाओं ने बुधवार को दिन भर गुवारीडीह के कोसी कछार में सर्च अभियान चलाया है. ग्रामीण अविनाश कुमार उर्फ गंगा ने कहा कि वर्तमान में जो भी अवशेष मिल रहे हैं वह जमीन की सतह से लगभग 20 फीट नीचे मिल रहा है. वे लोग […]

नवगछिया के झंडापुर ओलियाबाद में हुए डकैती कांड में ₹15 लाख और आभूषण के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर ओपी अंतर्गत औलियाबाद में व्यवसायी विनोद जैन के घर 16 और 17 जनवरी की दरम्यानी रात हुए भीषण डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. नवगछिया पुलिस ने लूटे गए ₹15 लाख और आभूषणों के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियारों की भी बरामदगी की है. गिरफ्तार आरोपियों में आलियाबाद के ही योगेंद्र सिंह का पुत्र सुपर कुमार, झंडापुर निवासी अशोक साह का पुत्र नंदू कुमार, प्रमोद सिंह का पुत्र आदित्य कुमार, कैलाश सिंह का पुत्र रविंद्र कुमार, भागलपुर जिले के बबर गंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी पप्पू सिंह का पुत्र मिल्टन कुमार (वर्तमान निवासी आलियाबाद) को गिरफ्तार कर लिया […]

नारायणपुर में पंद्रह फरवरी को पांच पैक्स का होगा चुनाव – 6227 मतदाता पैक्स चुनाव में करेंगें मतदान ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के पैक्स नगरपारा उत्तर पैक्स,आशाटोल, सिंहपुर पूरब,भवानीपुर,बलहा सहित पॉच पैक्स का चुनाव पन्द्रह फरवरी को होना है.उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि तीस जनवरी से दो फरवरी तक चुनाव के लिए नामांकन किया जाएगा.तीन फरवरी से चार फरवरी तक नामांकन पत्रों का जॉच एवं समीक्षा होगी.छ:फरवरी को नामांकन पत्र की वापसी एवं सूची प्रकाशित सहित अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह भी दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि पन्द्रह फरवरी को मतदान प्रातः 6:30 से 4:30 तक होना है.प्रत्येक बूथ पर 450 मतदाता रहेंगे.उन्होंने कहा कि नगरपारा उत्तर में 1,129,आशाटोल में 1,988, सिंहपुर पूरब में 806, रायपुर भवानीपुर में 906, बलाहा में 1,398 सहित कुल 6,227 वोटर हैं जो पैक्स चुनाव में मतदान करेंगें. DESK […]

नारायणपुर : क्रिकेट टुर्नामेंट मैच में भागलपुर को हराकर सोनवर्षा बना विजेता ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के काली मंदिर बीरबन्ना स्टेडियम में रविवार को डायनामिक्स इंन्सच्यूट द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्धघाटन जिला पार्षद उषा मिश्रा व मुखिया संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया उद्घघाटन मैच में भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों का लक्ष्य रखा.जवाब में उतरी सोनवर्षा की टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर तीन विकेट से मैच जीतकर विजेता बना आयोजन समिति ने विजेता टीम के रमन कुमार को मैन ऑफ द मैच से समाजिक कार्यकर्ता सुमित यादव के द्वारा पुरुस्कृत किया गया.निर्णायक की भुमिका में मो.अताबुल व पप्पू यादव एवं कांमेन्ट्री सुमित झा,मो एजाज, अक्षय झा व स्कोरर छोटु द्वारा किया जा रहा था मौके पर […]

नारायणपुर : जनसंघकालीन दिवंगत पुर्व सांसद ज्ञानेश्वर यादव की 11वीं पुण्य तिथि मनाई गई || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – कटिहार एवं खगड़िया पूर्व सांसद दिवंगत ज्ञानेश्वर यादव की11वीं पुण्यतिथि नगरपारा उत्तर पंचायत में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा किया गया मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल पुर्व पंचायत समिति सदस्य राजैश यादव ने बताया की 1920 के दशक में जन्म लिए ज्ञानेश्वर यादव ने नारायणपुर गांव से ग्राम प्रधान के रूप में अपने राजनीतिक जीवन का शुरुआत किया. जनसंघ पार्टी के समर्पित जीवन के साथ 1967 में पहली बार बिहपुर विधानसभा से विधायक चुने गए 1971 में कटिहार से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीताराम केसरी को शिकस्त देकर पहली बार लोकसभा पहुंचे एवं बिहार में जनसंघ पार्टी की नींव को मजबूत किया. पार्टी के प्रति समर्पण इतना था कि उस समय केंद्रीय कांग्रेस के […]

नारायणपुर : सैनिक दिवस पर रामूचक में बच्चों को पुरुस्कृत|| GS NEWS

DESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में शनिवार को सैनिक दिवस के उपलक्ष्य पर समाजिक कार्यकर्ता सुमित यादव के द्वारा रामुचक चकरामी गांव में गरीब बच्चों को नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार ने स्थानीय बच्चों को कॉपी कलम से पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया।मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा की समाज को विकसित करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है गरीबी को हटाने के लिए एकमात्र साधन शिक्षा है शिक्षा के माध्यम से ही गरीबी को हटाया जा सकता है सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार ने कहा कि वहां के स्थानीय परिस्थिति आवागमन को लेकर समस्या से बीडीओ व सीओ को अवगत कराया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के सुमित यादव व संचालन मुन्ना कुमार […]

पीएचसी नारायणपुर में कोराना वैक्शिन का 70 हेल्थ वर्कर को लगा टीका || GS NEWS

DESK 040

टीका लगाने पुर्व दिया प्रज्वलित कर किया शुभारंभ पहला टीका पीएचसी के डॉ अंकित कुमार को लगाया गया राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर पीएचसी नारायणपुर में कोविड 19 का कोरोना वैक्सिन टीका को लेकर पीएचसी परिसर को पंडाल,फुल व गुब्बारे से सजाया गया था। टीका लगाने के पुर्व नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार, पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी, भवानीपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार व शशिभूषण यादव ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । टीका प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा व संगीता के द्वारा लगाया जा रहा था। पहला टीका पीएचसी के डा अंकित कुमार को लगाया गया उसके बाद एएनएम व आशा को लगाया गया स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार ने बताया कि पीएचसी नारायणपुर में सत्तर लोगों […]