Category Archives: नारायणपुर

NARAYANPUR पीएचसी को मिला तीन सौ तीस को’रोना वैक्सीन || GS NEWS

DESK 040

16 जनवरी को हंड्रेड HEALTH वर्कर को टीका लगेगा PHC में टीकाकरण लगाने से पूर्व मॉकड्रिल किया गया RK भारती की रिपोर्ट नारायणपुर PHC में 15 जनवरी को तीन सौ तीस कोरोना वैक्सीन मिला। तीस भाईल मिला है।एक भाइल में दस टीका है। टीका को निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा गया है। इसकी पुष्टि करते हुए पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि सोलह जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आज एक सौ HELTH वर्कर को कोविड 19 का टीका लगेगा। पीएचसी नारायणपुर में लोगों को टीका लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था भी बाहर में पंडाल बनाकर किया गया […]

एलएनबीजे बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर में डीईओ संजय कुमार ने राशि गबन मामले का किया जांच || GS NEWS

DESK 040

राजेश कुमार भारती की रिपोर्टनारायणपुर प्रखंड के ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पहुंचकर तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक वीणा झा,लिपिक राजीव रंजन चौधरी झा के कार्यकाल में सरकारी राशि गबन मामले का जांच किया। जांच के बाद उन्होंने बताया कि आज तत्कालीन लिपिक राजीव रंजन चौधरी को भी उपस्थित रहने के लिए पत्र द्वारा सूचना दिया गया था लेकिन वह अनुपस्थित रहा जिसके कारण जांच अधूरा रहा। उन्होंने कहा आरडीडीई भागलपुर के निर्देश पर तीन सदस्य जांच टीम गठित किया गया है। पूर्व में भी इस मामले में जांच हुआ था लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला उन्होंने कहा कि इस जांच रिपोर्ट को आरडीडीई को सौंपा जाएगा। एलएनबीजे विद्यालय की तत्कालीन प्रभारी […]

नारायणपुर में दिवंगत पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव की 11वीं पुण्य तिथि मनी || GS NEWS

DESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट खगड़िया, कटिहार के पूर्व सांसद दिवंगत पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर यादव की 11वीं पुण्यतिथि नगरपारा उत्तर पंचायत में मनाया गया। 1920 के दशक में जन्म लिए ज्ञानेश्वर यादव ने नारायणपुर गाँव से ग्राम प्रधान के रूप में अपने राजनीतिक जीवन का शुरुआत किया। जनसंघ पार्टी को समर्पित जीवन के साथ 1967 में पहली बार बिहपुर विधानसभा से विधायक चुने गये। 1971 में कटिहार से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीताराम केसरी को शिकस्त देकर पहली बार लोकसभा पहुंचे एवं बिहार में जनसंघ पार्टी की नींव को मजबूत किया। पार्टी के प्रति समर्पण इतना कि केंद्रीय कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया। कोशी-सीमांचल के स्थानीय समस्याओं से संसद को रुबरु कराया। मानवीय जीवन की सरलता व उनके सिद्धांत ने […]

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत || GS NEWS

DESK 040

फोटो भी है प्रतिनिधि नारायणपुर – कटिहार- बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन एवं बिहपुर स्टेशन के बीच बिरबन्ना रेलवे समपार के पास पोल संख्या 78/2 के समीप बुधवार को लगभग 11:30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब पैंतालीस वर्षीय युवक का ट्रेन से कटकर मौत हो गया.रेलवे ट्रैक पर शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा था.शरीर से सिर अलग होकर करीब 150 फीट की दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे था. दुर्घटना से रेलवे ट्रैक पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.स्टेशन प्रबंधक एवं ग्रामीणों की सुचना पर बिहपुर आरपीएफ और भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद भवानीपुर ओपी के एएसआई रवि कुमार ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल […]

बिहपुर : स्वामी विवेकानंद जी की 158 वीं जयंती धूमधाम से मना। || GS NEWS

DESK 040

मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में स्वामी विवेकानंद जी के 158 वीं जयंती मनाया गया।इस आयोजन के अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो0 शमीम उर्फ मुन्ना व संचालन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व सचिव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की ये 10 बातें बना देंगी आपका भविष्य स्वामी विवेकानंद का जन्‍म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। उनका जन्मदिन हर साल युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है।जानिए स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा […]

नारायणपुर में स्वामी विवेकानंद की मनाई गई जयंती || GS NEWS

DESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गयी। जिसमें विद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति के सचिव दिनेश कुमार यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा, आचार्य सुशील, राजेन्द्र, अरविंद, सजन, अमित, मणिकांत, भगत सिंह, नितेश, अजीत, शोभा, प्रीति, रानी एवं विद्यालय के कुछ भैया, बहन उपस्थित हुए। जिसके बीच स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता कराया गया तथा भैया बहनों को पुरस्कार भी दिया गया।भाषण प्रतियोगिता में बहन अंजलि प्रथम स्थान , वर्षा द्वितीय स्थान , भैया अभिषेक तृतीय स्थान ,वही प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अभिषेक, सत्यम, रजनीश प्रथम स्थान विद्यालय के सचिव दिनेश जी के द्वारा भैया बहनों को स्वामी विवेकानंद […]