5
(1)

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा कदवा में महर्षि मेंही आश्रम में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रभात फेरी निकाला गया . ढोलबज्जा महर्षि मेहीं आश्रम से प्रभात फेरी निकालकर पूरा ढोलबज्जा पंचायत भ्रमण किया गया . जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक गुरु महर्षि मेंही रहेगा के नारों से महर्षि मेंही के शिष्यों द्वारा बुलंद किया गया . वहीं शिष्यों ने बताया कि गुरु के शरण में आने से सारा पाप हमारा मिट जाता है . सुखारी भगत ने बताया कि गुरु के शरण में आने से मन का पाप मिट जाता है . बिंदेश्वरी पोद्दार ने बताया कि गुरु ने संतमत सत्संग का सहर्ष प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया है .

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: