Category Archives: शिक्षा

Noimg

सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

DESK 040

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर आयोजित शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रम में जिसमें गुरु वंदना, मईया यशोदा, तेरी पनाह में, दिल है छोटा सा, डिस्को डांस, यू.पी. वाला ठुमका, बम-बम भोले, भजन , चक धूम-धूम, कपिल शर्मा शो इत्यादि दर्जनों गीतों पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य कन्हैया कुमार सिंह , […]

सिमरन बनी प्रिंसिपल तो अनंता बनी प्रशासक,रूटिंग बनाकर 10वीं के छात्र छात्राओं नें संचालित किया बाल भारती विद्यालय

DESK 040

धूमधाम से छात्र छात्राओं नें शिक्षकों के बीच मनाया शिक्षक दिवस नवगछिया : सिमरन प्रिंसिपल बनाकर हर कक्षा की रूटिंग तैयार कर रही थी तो वही अनन्ता राय सभी कक्षा के लिए एक दिन के लिए शिक्षक बनें छात्र छात्राओं को कक्षा भेजने का काम कर रही थी पूरे स्कूल में को कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने संभाला था इशिता सेन, सिमरन कुमारी, गीतांजलि भारद्वाज, अनन्ता राय, तेजस्वी ने पूरे विद्यालय के वर्ग संचालन को एक दिन के लिए संभाला था । मौका था नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में शिक्षक दिवस का । शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को रेस्ट देकर छात्र-छात्राओं ने ही स्कूल का संचालन किया । वहीं कक्षा के बाद बाल भारती विद्यालय में डॉ […]

तेजस्वी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

DESK 040

नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाई गांव 14 नंबर तेतरी रोड नवगछिया में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया । मौके पर विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी के द्वारा प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया । तत्पश्चात शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी ने बच्चों को श्री राधकृष्णन की जीवनी के बारे में बताया एवं सभी शिक्षकों ने बारी – बारी से उनकी जीवनी को बच्चों के सामने प्रस्तुत किया । इसके अलावा उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व तथा शिक्षकों के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में […]

Noimg

शिक्षक दिवस के अवसर पर अच्छे कार्य और अच्छे आचरण को देखते हुए कई शिक्षकों को किया गया सम्मानित

DESK 040

भागलपुर जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में नवनिर्मित नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय में अच्छे कार्य और अच्छे आचरण को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर दया निधान पांडे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार डीडीसी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम के शुरुआत की गई उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिससे दर्शकों का मन बच्चों ने मोह लिया वहीं किलकारी के बच्चों की प्रस्तुति भी काफी उम्दा थी, […]

Noimg

एलएनएमबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर का विवि की टीम ने किया निरीक्षण

DESK 040

एलएनएमबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर का विवि की टीम ने निरीक्षण किया. टीम में प्रतिकुलपति रमेश कुमार, कुलसचिव गिरिजेश नंदन व महाविद्यालय निरीक्षक संजय झा शामिल थे. जांच टीम ने शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मियों व छात्राओं की उपस्थिति पंजी व अन्य आवश्यक संचिका, पुस्तकालय की जांच की. जांच टीम ने कक्षा पहुंचकर बच्चों को नियमित रूप से महाविद्यालय की कक्षा ज्वाइन करने को कहा. साथ ही कहा कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले को फार्म नहीं भरने दिया जाएगा. जांच टीम ने प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर को कक्षा में छात्रों की संख्या को बढ़ाने की बात कहते हुए अन्य आवश्यक निर्देश दिये.मौके पर एनएसएस प्रभारी बसंत कुमार, जयंत कुमार,अशोक सिंह, अमृता कुमारी, सरिता कुमारी, प्रदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर […]

Noimg

डीपीएस भागलपुर में नए सत्र का शुभारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाता हैं डीपीएस – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती बुधवार 05 अप्रैल को भागलपुर के डीपीएस स्कूल में  नए सत्र 2023 -24 का  शुभारंभ  हो गया । नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन आएँ छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।  सर्वप्रथम प्राचार्या व छात्रों के समागत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।प्राचार्या ने अपने वक्तव्य से छात्रों का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया । वहीं दूरदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी के बढ़ते कदम की झलक दिखाई गई । नव नूतन छात्र छात्राओं की नव पल्लव से सुशोभित स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका मुँह मीठा कराया गया । विद्यालय का यह प्रथम दिन छात्र छात्राओं के […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

बहुत हुआ चूल्हा -चौका महिलाओं को दो पढ़ने का मौका ,अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकाला प्रभात फेरी  || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – गुरुवार को    शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज़ के शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाला गया.प्रभात फेरी बिहपुर बाजार और स्टेशन गोलंबर होते हुये विद्यालय में आकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी में अनपढ़ रहकर कभी ना रहना ,नारी शिक्षित तो समाज शिक्षित ,बहुत हुआ चूल्हा -चौका महिलाओं को दो पढ़ने का मौका ,नारी को भी पढ़ना है ,ज्ञान से आगे बढ़ना है.इस प्रभात फेरी में शिक्षा सेवक ,तालीमी मरकज़ और नामांकित  महिलाओं ने भाग लिया. इस प्रभात फेरी में शहनाज खातून ,मोहम्मद फरीद ,अब्दुल कादिर ,प्रेमलता देवी ,संजय रजक ,रंजीत रजक ,अभिनंदन कुमार ,गोविंद रजक ,पवन रजक ,सुशील कुमारी समेत अन्य कई शामिल थे. DESK 04 B