Category Archives: शिक्षा

रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मालदा, राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर मालदा के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने शिरकत करजमालपुर निवासी श्रेष्ठ गुप्ता को लघु कविता लेखन व स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया। ये तीसरी बार है जब श्रेष्ठ को राज भाषा में सम्मानित किया गया । पीछले साल ही श्रेष्ठ ने क्षेत्रीय निंबध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।इस मौके पर मालदा मंडल के एडीआरएम सुजीत कुमार व राजभाषा प्रभारी इंद्रजीत रॉय उपस्थित थे।डीआरएम ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी में कामकाज करने के बनाए रखें साथ ही और स्थानीय कर्मचारियों को भी इस आदत को बनाए […]

23 लाख रुपये लौटने वाले प्रोफेसर निकलें ’नटवरलाल’, खाते में मात्र 970 रुपये,इस कारण से किया नौटंकी

Barun Kumar Babul0

बिहार के मुजफ्फरपुर में नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर ललन कुमार अभी काफी अधिक सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए कि उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए नटवरलाल को भी पीछे छोड़ दिया है। छात्रों की कम उपस्थिती और नहीं पढ़ा पाने की कसक दिखाते हुए अपना तीन साल का वेतन लौटाने को लेकर चर्चा में आये प्रोफेसर डॉ ललन कुमार ने अब लिखित माफी मांग ली है। कॉलेज में पढ़ाई न होने का आरोप लगाते हुए 23.82 लाख रुपये लौटाने वाले प्रोफेसर ने कहा कि उन्होंने भावावेश में ये कदम उठा लिया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने गलत फैसला ले लिया है। प्रोफेसर ने लिखा है कि 3 साल में उन्होंने 6 बार अपनी ट्रांसफर […]

नवगछिया के गुरुकुल विद्या निकेतन नया टोला के 10 बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी || GS NEWS

DESK 04 B0

जवाहर नवोदय की परीक्षा में भागलपुर जिले में नवगछिया अनुमंडल का भी शानदार परिणाम रहता है । नवोदय की परीक्षा 2022 में नवगछिया के नया टोला स्थित गुरुकुल विद्या निकेतन नया टोला के 10 छात्र छात्राओं ने बेहतरीन परिणाम करते हुए बाजी मारी है । इस बाबत विद्या निकेतन के निर्देशक राजू कुमार रंजन ने बताया कि उनके संस्थान के कसक राज, सोनाक्षी कुमारी मनीषा कुमारी कोमल कुमारी, पूर्णिया निवासी । हरिओम कुमार ,समरजीत प्रसाद साह, रिशु राज, कटिहार निवासी । वहीं अयान कुमार , रवि रंजन एवं रवि कुमार कटिहार निवासी ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है । वही एक साथ 10 बच्चों के परिणाम पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उज्जवल भविष्य की […]

आवासीय Gyan Vatika विद्यालय के 8 बच्चे नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में हुए सफल || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – आवासीय ज्ञानवाटिका विद्यालय से आठ छात्र छात्राओं ने इस बार नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बाजी मार ली है. सफल छात्र- छात्राओं में भागलपुर के अभिमन्यु राज, श्रेया कुमारी, तान्या सिन्हा, पीहू पाखी, कटिहार के प्रतीक कुमार, मधेपुरा के राजीव रंजन, बांका के नीरज कुमार, मधेपुरा के हर्ष कुमार हैं. सफल छात्र छात्राओं को सफल छात्र छत्राओं को विद्यालय के अध्यक्ष एचएन झा, प्राचार्य सह प्रबंध निदेशक राजेश कुमार झा, संरक्षक नीलेश कुमार झा ने सभी छात्र छत्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. DESK 04 B

नवोदय विद्यालय की परीक्षा में आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय का शानदार परिणाम, 8 बच्चों ने लहराया परचम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकंदपुर का नवोदय परीक्षा 2022 में शानदार परिणाम रहा. विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष नवोदय,नेतरहाट, सैनिक स्कूल इत्यादि की परीक्षा में शानदार परिणाम देता रहा है । इस बार नवोदय 2022 में भी शानदार परिणाम रहा । सफल छात्र-छात्राओं में अभिमन्यु राज पिता सत्यजीत कुमार सुबोध, श्रेया कुमारी पिता उमाकांत सिंह, तानिया सिन्हा पिता सुनील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पिता श्रवण कुमार, राजीव रंजन पिता विजय पासवान, नीरज कुमार पिता अशोक सिंह, हर्ष कुमार दिनेश पोद्दार एवं पीहू पाखी निशी रंजन ठाकुर है । वही परिणाम के बाद विद्यालय के प्रेसिडेंट हेम नारायण झा संरक्षक निलेश कुमार झा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी सफल […]

विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगा कर बनाया जाएगा यूडीआईडी कार्ड || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना पटना के आदेशानुसार 6 से 18 आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग का प्रमाण पत्र एवं यूडी आईडी कार्ड निर्माण हेतु मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रत्येक प्रखंड में शिविर का. आयोजन होना सुनिश्चित है. नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड में 14 जून, रंगरा प्रखंड में 15जून, खरीक  प्रखंड में 16 जून, बिहपुर प्रखंड में 17 जून, नारायणपुर प्रखंड में 18 जून , गोपालपुर प्रखंड में 20 जून ,एवं 21 जून को इस्माइलपुर प्रखंड में शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है! उक्त शिविर में निर्धारित तिथि को प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी विद्यालय के प्रधान को आदेशित किया गया […]