Category Archives: सरकारी योजना

नवगछिया के शिवानी विवाह भवन में MLC विजय सिंह का हुआ भव्य स्वागत

DESK 04 B0

नवगछिया के जीरोमाइल में स्थित शिवानी विवाह भवन के सभागार में भागलपुर बांका विधान परिषद क्षेत्र के नवनिर्वाचित एमएलसी विजय कुमार सिंह का अनुमंडल के जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । मौके पर शिवानी विवाह भवन के संचालक सह तेतरी ग्राम पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि कुमार संजीव उर्फ मंटून ने बताया कि यह सम्मान समारोह जनप्रतिनिधियों के द्वारा एमएलसी साहब का किया गया जिसमें अनुमंडल के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए । वहीं कार्यक्रम में एमएलसी विजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने जितने भी वादे चुनाव से पहले किए हैं लगभग वादे पर कार्य प्रारंभ हो गया है जिनमें बाढ़ कटाव और जनप्रतिनिधियों की समस्या प्रमुखता से है । वहीं उन्होंने संबोधित करतें […]

BDO प्रतीक राज ने भागलपुर डीएम से मांगी सुरक्षा, कहा- मुझे मुखिया और उनके समर्थकों से है जान का खतरा || GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सबौर के बीडीओ ने डीएम से सुरक्षा मांगी है। उन्होंने 26 अप्रैल की शाम बरारी मुखिया व उनके समर्थकों द्वारा की गई बदसलूकी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने बरारी मुखिया पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की। डीएम ने मामले की गंभीरता देख एसएसपी को कार्रवाई का अनुरोध किया। साथ ही एसडीओ को पूरे मामले की जांच करने को कहा है कि बीडीओ-मुखिया के बीच विवाद की असली वजह क्या है। बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि वह 26 अप्रैल की शाम डीएम के वीसी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रखंड कार्यालय में पंचायत कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर रहे थे। इसी क्रम में शाम करीब 7 बजे बरारी […]

एसडीपीजीआरओ ने कदवा व बीडीओ ने ढोलबज्जा के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की किया जांच ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बुधवार को कहलगांव से जांच टीम के साथ आए एसडीपीजीआरओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने खैरपुर कदवा पंचायत व बीडीओ ने ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की जांच की. खैरपुर कदवा के गोला टोला में पीएचईडी के द्वारा किए गए नल जल योजना, लक्ष्मीनियां के आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र खैरपुर, जन वितरण प्रणाली की दुकान, मवि खैरपुर कदवा के चारदिवारी समेत मनरेगा योजना की जांच पड़ताल किया. उधर ढोलबज्जा पंचायत में बीडीओ ने हाईस्कूल जांच करते हुए गर्ल शौचालय खराब होने से बंद देख कर शिक्षकों पर भड़के. वहीं शिक्षक के कार्यालय में पंखा लगे और विद्यार्थियों के क्लासरूम में पंखे नहीं देख भी भड़क उठे. जहां व्यवस्था में सुधार करने को कहां गया. मवि लूरी […]

महिला की डिग्री पर 15 साल साल तक नौकरी करते रहे गुरुजी|| GS NEWS

DESK 04 B0

निगरानी विभाग द्वारा कराए गए जांच में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलूडीह में कार्यरत शिक्षक राजेंद्र पासवान पिता संतु पासवान ग्राम हरियाधी का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया है। सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने के बाद निगरानी विभाग के आदेश के आलोक में चकाई पुलिस ने कांड संख्या 64/ 22 दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से प्रखंड के फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग द्वारा चकाई थानाध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए निगरानी विभाग को उक्त शिक्षक के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जिला […]

एसडीआरएफ के द्वारा डीआरडीए सभागार में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉकड्रिल का किया गया कार्यक्रम ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल कर बताया भूकंप से बचने के नुस्खे रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत डीआरडीए परिसर भागलपुर में एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल का कार्यक्रम किया, बताते चलें कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह जो हर साल 15 जनवरी से 21 जनवरी तक मनाया जाता है उसी के तहत एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को जागरूक किया साथ ही साथ भूकंप से कैसे बचे उस पर भी मॉकड्रिल का कार्यक्रम किया, इस मॉकड्रिल में बताया गया कि भूकंप क्या है, भूकंप आने से पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, भूकंप आ जाए तो क्या करें और भूकंप समाप्त हो जाए तो क्या कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही साथ अपने बिहार में. भूकंप जॉन के तहत कौन-कौन […]

महिला नें कर दी राजस्व कर्मचारी के बिचौलिया की धुनाई, बोली औऱ लेगा पैसा ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर,राजस्व कर्मचारी के मुंसी के रूप में काम करने वाले सुदीन मंडल को सोमवार की शाम करीब चार बजकर तीस मिनट के करीब एक महिला ने अंचल कार्यलय में घुसकर धुनाई कर दी। महिला का कहना है कि सुदीन मंडल राजस्व कर्मचारी का बिचौलिया है। वह क्षेत्र के आवेदकों से म्यूटेशन के नाम पर अवैध वसूली करता है और एक मामला सामने आया है कि सुदीन ने पैसे लेकर एक परिवार का फर्जी बटवारा नामा के आधार पर जमीन का म्यूटेशन कर दिया है। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि सुदीन मंडल ने म्यूटेशन के नाम पर हमसे भी 35 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जब हम पैसा देने से इनकार कर दिए तो वह […]

कर्मचारी के बिचौलियों के भरोसे चलता हैं जगदीशपुर अंचल कार्यालय ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर  के जगदीशपुर अंचल कार्यालय में कर्मचारी आते नहीं है. पब्लिक का कम होता नहीं है. अपने काम के लिए पब्लिक परेशान रहती है. कर्मचारी का जब मन होता है तब आते हैं. कर्मचारी नहीं आते हैं उनके बदले उनका बिचौलिया आते हैं. उनके दलाल सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करते हैं. अपने कार्यालय का चाबी वो अपने तथाकथित दलाल को दे रखे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यहां काम कराने आने वाले आम लोग कहते हैं. इस तरह की खबर सबूत के साथ बिहार कथा आम लोगों के हित में आप दर्शकों को दिखाती रही है. इसी बाबत जब राजस्व कर्मचारी रमेश प्रसाद को आज जब उनके बिचौलिया के हाथों रजिस्टर […]

नवगछिया : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों के साथ कि बैठक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने शनिवार को नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पथ पर खगड़ा स्थित होटल वैभव में विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर आवश्यक निर्देश दिया है. मंत्री ने अधिकारियों को जविप्र के दुकानों रेट वेट का ध्यान रखने और वितरण में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया है. मंत्री करीब एक घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक करती रही. मौके पर उनके साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी एडीएसओ अजित कुमार, इस्माइलपुर सह सबौर के आपूर्ति निरीक्षक अंजनी कुमार सहित जिले के कई आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया के वार्ड पार्षद ने लगाया नगर परिषद के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने नगर परिषद नवगछिया द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कहते हुए वरीय पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. इस बाबत अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एक बने हुए नाले का फिर से टेंडर कर पुनः नाला निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 17 में एक बनी हुई सड़क का टेंडर निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने जब पदाधिकारी को पत्र लिखा तो टेंडर रद कर दिया गया. फिर से उक्त सड़क का टेंडर निकला जा रहा है. अजय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की न तो जनसंख्या बढ़ी […]