


नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर 14 नम्बर सड़क से भूतहिया धार बहियार जाने वाली सड़क पर रविवार शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक दिलीप मंडल (45 वर्ष), निवासी लत्तीपुर दक्षिण पंचायत, वार्ड संख्या 1, की मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया था।
हादसे की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया।

घटना की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी और बच्चे मौके पर पहुंचे और दहाड़ मार-मारकर रोने लगे। मृतक के छह पुत्रियाँ और दो पुत्र हैं, जिनमें से तीन बेटियाँ अविवाहित हैं और दोनों बेटे नाबालिग हैं। दिलीप मंडल ही घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट गहराने की आशंका है।
बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
