September 13, 2020
खरीक: पूर्व सांसद ने गोट खरीक में सात लाख के लागत से सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulगोटखरीक पंचायत के हरिजन टोला में 7 लाख की लागत से समुदायक भवन और 2 लाख 50हजार की लागत से शौचालय का उद्धघाटन किया.युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने किया.उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए बुलो मंडल ने कहा कि चारों तरफ़ भ्रष्टाचार, अफसरशाही चरमोत्कर्ष पर है. एक कर्मचारी चार चार दलाल रखे हुए हैं.ये निकम्मी सरकार को उखड़ फेकना है.आप के लोगों के बीच बहुत सारे बहुरूपिये आयेंगें.चुनाव आ गया है,सावधान रहना है. उद्धघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबोध यादव एवं संचालन राजद जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी आजाद अंसारी ने किया.मौके पर जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,नंदू यादव,किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरुण यादव,आसुतोष मंडल,राजेश दास, बबलू दास,प्रेम दास, श्याम सुंदर,पवन शर्मा,संजय दास,सचितनन्द दास,रोहन चंद्रवंशी,रंजीत […]