Month: September 2020

ढोलबज्जा: डायनेमो चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा गरैया गांव निवासी शोभी मंडल के घर शुक्रवार की रात करीब 1:00 बजे डायनेमो चोरी करते हुए दो चोरों को रंगे हाथ पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसका खबर व वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. चोरी करते पकड़े गए दोनों युवक ढोलबज्जा के धोबिनियां बासा निवासी आमिर लाल यादव व कामदेव यादव का पुत्र बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि- चोरी की घटना सुन सुबह होते हीं आसपास के लोगों का जमाबड़ा शोभी मंडल मंडल के घर हो गई. जहां कुछ लोगों ने पकड़े गए दोनों चोरों को छुड़ाने का प्रयास भी कर रहे थे. इसी बीच किसी ने चोरी की घटना की जानकारी […]

ढोलबज्जा: प्रावि कार्तिक नगर में, ग्रामीणों ने चारदिवारी के निर्माण कार्य को रोका GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के प्रावि कार्तिक नगर कदवा में, सिमेंट वाला ईंट से हो रहे चारदिवारी के निर्माण कार्य को वहां के ग्रामीणों ने रोक लगा दी है. ग्रामीणों की मांग है कि- वहां जब भी स्कूल के चारदिवारी बने तो चिमनी भट्ठा के पक्की लाल ईंट से हीं बने नहीं तो यह चारदिवारी कभी भी धाराशाही होकर स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य जान-माल की क्षति हो सकती है. छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने भी इस बात की समर्थन करते हुए कहा है कि- पंचायत के आदर्श उवि कदवा में जब पक्की ईंटों से चारदिवारी का निर्माण कार्य हुआ तो, फिर उसी पंचायत में संवेदकों द्वारा दो रंग का काम नहीं होना चाहिए है. पंचायत में जहां […]

नारायणपुर: भवानीपुर में आम का कई हरा पेड़़ काटा GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना बन्नीटोल गांव के पास दो पक्षों में कई वर्षों से विवादित जमीन पर असमाजिक तत्वों द्वारा कई हरा आम का पेड़ काट डालने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित किसान भवानीपुर निवासी रंजीत कुमार सिंह उर्फ हरिओम बाबा ने बताया कि चार वर्षों से नीतू सिंह एवं सत्यप्रकाश सिंह के बीच कोर्ट में मामला लंबित चल रहा है.जिसमें लगे पॉच वर्ष की आयू के तीन आम के पेड़ को जड़ से काटकर  अज्ञात शरारती लोगों द्वारा खेत में  छोड़ दिया गया.घटना को लेकर नीतू सिंह ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर कार्यवाही की मॉग की है. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: भ्रमरपुर में धारदार हथियार से किया जख्मी,गंभीर GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव में पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे बिहपुर पुलिस छानबीन में जुटे थे. बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि भ्रमरपुर गांव में मांगन झा को उसके गॉव के ही मो मुसहरू मियां ने पुरानी रंजिश के कारण कुल्हाड़ी से काट कर जख्मी कर दिया है. गंभीर हालत में उसका इलाज बिहपुर पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर भेजा गया है. जख्मी मांगन झा के बयान पर  प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी की  गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध जगहों पर पुलिस  छापेमारी कर रही है. Barun Kumar Babul

खरीक: शादी की नियत से किशोर अपह्रत GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

खरीक थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी चंदन कुमार ने खरीक थाना में अपने नाबालिक पुत्र अनुराग कुमार की शादी की नियत से अपहृत करने की सूचना खरीक पुलिस को दी है.अपहृत किशोर के पिता चंदन कुमार ने बताया कि उसका मकान नाथनगर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में स्थित है.वहीं पर बगल के बादल यादव और उसके सहयोगी अपराधियों ने दो स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर घर पर आया और उसके बेटे को फोन कर बुलाया. बेटे को अपने कब्जे में लेकर अपहृत कर लिया. पिता को आशंका है कि कहीं अनहोनी ना हो जाय. प्रेम प्रसंग के चक्कर में किशोर के जान पर जोखिम बना हुआ है. पूर्व में भी बादल की बहन ने उसके नाबालिग पुत्र के साथ अवैध तरीके से विवाह […]

खरीक: पूर्व सांसद ने गोट खरीक  में सात लाख के लागत से सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोटखरीक पंचायत के हरिजन टोला में 7 लाख की लागत से समुदायक भवन और 2 लाख 50हजार की लागत से शौचालय का उद्धघाटन किया.युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने किया.उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए बुलो मंडल ने कहा कि चारों तरफ़ भ्रष्टाचार, अफसरशाही चरमोत्कर्ष पर है.  एक कर्मचारी चार चार दलाल रखे हुए हैं.ये निकम्मी सरकार को उखड़ फेकना है.आप के लोगों के बीच बहुत सारे बहुरूपिये आयेंगें.चुनाव आ गया है,सावधान रहना है. उद्धघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबोध यादव एवं संचालन राजद जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी आजाद अंसारी ने किया.मौके पर जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,नंदू यादव,किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरुण यादव,आसुतोष मंडल,राजेश दास, बबलू दास,प्रेम दास, श्याम सुंदर,पवन शर्मा,संजय दास,सचितनन्द दास,रोहन चंद्रवंशी,रंजीत […]