Month: September 2020

खरीक: पूर्व सांसद ने खिलाडियों को शील्ड देकर किया सम्मानित GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शनिवार को ख़रीक प्रखंड के ख़रीक बाजार रामगढ़ में वांलीबॉल खेल प्रतियोगिता  के खिलाड़ियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया.कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि  युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने उद्धघाटन किया.प्रतियोगिता में चार टीम रामगढ़,गौरीपुर,लत्तीपुर बिहपुर बी,टीम ने भाग लिया.फाइनल रामगढ़ बनाम गौरीपुर के बीच खेला गया,रामगढ़ ने गौरीपुर टीम ने कांटेदार मुकाबले में 2-1से हराया. जीते हुए टीम के कप्तान को सील्ड बुलो मंडल ने प्रदान किया,हारे हुए,गौरीपुर टीम के कप्तान के राजद जिला प्रवक्ता मीडिया आजाद अंसारी ने सील्ड प्रदान किया. Barun Kumar Babul

नवगछिया: अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में वृहद पैमाने पर चला मास्क चेकिंग अभियान GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया एसडीएम ई अखिलेश के नेतृत्व में शनिवार को नवगछिया शहर में विभिन्न जगहों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर विश्वास समेत पुलिस बल शामिल थे. इस क्रम में नवगछिया गौशाला रोड और स्टेशन रोड व अन्य जगहों पर भी सघनता पूर्वक मास्क चेकिंग किया गया. मास्क चेकिंग के क्रम में बात सामने आयी कि कई जिम्मेदार दुकानदार और प्रतिष्ठित लोग भी बिना मास्क के ही अपने कामों में लगे थे. ऐसे लोगों को मौके पर ही 50 रुपये का जुर्माना लगाया गया और चेतावनी देकर छोड़ा गया. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मुख्य मकसद जुर्माना लेने नहीं है. लोगों […]

नवगछिया: उत्पाद अधिनियम के मामले में एक गिरफ्तार GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मेरा काम निवासी सुनील पंडित को परबत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक बोलेरो को भी जब्त किया है। गिरफ्तारी के बाद परबत्ता पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त गिरफ्तार रंगरा थाना क्षेत्र के मसुदनपुर वैसी निवासी राजकुमार मंडल को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रंगरा थानाध्यक्ष ने वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रंगरा पुलिस ने बताया कि राजकुमार मंडल के विरुद्ध न्यायालय से वारंट एवं कुर्की के आदेश था। वारंटी गिरफ्तार गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथ चेक निवासी वारंटी सलेश सिंह को […]

नवगछिया: सुनील दास हत्याकांड में थानाध्यक्ष की भूमिका पर माले नेताओ ने उठाए सवाल GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भाकपा माले के तीन सदस्य जांच टीम भाकपा माले के जिला सचिव, विंदेश्वरी मंडल,आर वाई ए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय एवं माले नेता कांग्रेस यादव ने प्रोफेसर क्लोनी के मृतक सुनील कुमार दास के आवास और उनके परिजनों से मिलकर सुनील हत्या कांड के मामलों का जांच किया। जांच टीम ने पाया कि सुनील कुमार दास रिक्शा चालक और बैंड बाजा बजाने का काम करते थे उनकी पत्नी रूपा देवी चौंका बर्तन का काम करती थी। सुनील कुमार को एक 4 वर्ष के पुत्र सोनू कुमार और दो वर्ष की पुत्री सिवानी कुमारी है और उनकी मां सीता देवी है। जिसका रिक्शा चलाकर भरण पोषण का काम सुनील करते थे। भाकपा माले की जांच टीम ने पाया कि […]

नवगछिया पुलिस जिला एवं कटिहार जिले के सीमावर्ती कुरसेला पुल के समीप पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – शनिवार की देर शाम नवगछिया पुलिस जिले एवं कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र कुरसेला पुल के समीप पुलिस एवं अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस एवं अपराधियों के बीच लगभग एक सौ राउंड से भी ज्यादा गोली चलने की बात बताई जा रही है. इस दौरान अपराधियों के द्वारा लगभग एक सौ राउंड जबकि पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई में लगभग 25 राउंड गोली चलाई जाने की बात बताई जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत 2017 में थाना कांड संख्या-के तहत नाव से शराब बरामदगी हुई थी शराब के अलावे जप्त किये गए नाव को गोपालपुर […]

नारायणपुर स्टेशन पर रेल पुलिस ने तीन मानव तस्कर को गिरफ्तार कर तीन बालमजदूर को कराया मुक्त GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखण्ड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात्रि 05483 अप महानंन्दा एक्सप्रेस ट्रेन से कंट्रोल की सुचना पर छानबीन के दौरान बिहपुर आरपीएफ ने तीन मानव तस्कर को गिरफ्तार करते हुए तीन बाल मजदूर को मुक्त कराया. बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि 05483 अप ट्रेन में कटिहार से दिल्ली के लिए 3 बाल मजदूर को मानव तस्कर लेकर चला था. गुप्त सूचना पर बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने उस ट्रेन के बोगी नंबर डी थ्री में सघन तलाशी और छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान तीन मानव तस्कर कटिहार जिले के बोलियादियारा निवासी मो.अनवर कलीम,मो. मंजर हुसैन, मो.आरिफ ने गॉव के ही मो.अलामउद्दीन के तेरह वर्षीय पुत्र मो.असफाक आलम एवं कटिहार जिले […]

नवगछिया मार्केट बीटीएस से नवगछिया में समुचित रूप से मिलने लगा बीएसएनएल मोबाइल को कवरेज GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया में 1 वर्ष से ठप पड़ी बीएसएनएल मोबाइल सेवा को बीएसएनएल कर्मियों ने पुनः चालू किया है. नवगछिया शहर के वैसे क्षेत्र जहां बीएसएनएल मोबाइल टावर नहीं रहने की शिकायत की वैसे जगहों पर भी आप बीएसएनल की सेवा शुरू कर दिए जाने का दावा नवगछिया दूरसंचार विभाग ने किया है. नवगछिया दूरसंचार विभाग के जेटीओ रवि कुमार ने कहा कि यह सेवा अस्थाई रूप से कर दी गई है. नवगछिया मार्केट बीटीएस से ही टावर से वंचित क्षेत्रों में कवरेज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ तकनीकी समस्या आ सकती है. क्योंकि मार्केट बीटीएस की बैटरी कमजोर है और बैटरी का बैकअप आधे घंटे है. बिजली नहीं रहने पर टावर नहीं आने […]

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 1421 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 156866 GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहार में कोरोना संक्रम की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1421 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156866 हो गई है. बिहार में फिलहाल 16,610 कोरोना के एक्टिव मरीज है. शनिवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1421 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 156866 हो गया है. बीते दिन गुरूवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की […]