September 13, 2020
खरीक: पूर्व सांसद ने खिलाडियों को शील्ड देकर किया सम्मानित GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulपूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शनिवार को ख़रीक प्रखंड के ख़रीक बाजार रामगढ़ में वांलीबॉल खेल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया.कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने उद्धघाटन किया.प्रतियोगिता में चार टीम रामगढ़,गौरीपुर,लत्तीपुर बिहपुर बी,टीम ने भाग लिया.फाइनल रामगढ़ बनाम गौरीपुर के बीच खेला गया,रामगढ़ ने गौरीपुर टीम ने कांटेदार मुकाबले में 2-1से हराया. जीते हुए टीम के कप्तान को सील्ड बुलो मंडल ने प्रदान किया,हारे हुए,गौरीपुर टीम के कप्तान के राजद जिला प्रवक्ता मीडिया आजाद अंसारी ने सील्ड प्रदान किया. Barun Kumar Babul